बॉलीवुड की 10 लव ट्रायंगल फिल्में, शाहरुख, सलमान और अजय ही नहीं अमिताभ की इस फिल्म ने भी मचाया था तहलका
Love Triangle Movies: बॉलीवुड में आपको हर तरह की फिल्में मिल जाएंगी. इनमें एक्शन, थ्रिलर, हॉरर, लव स्टोरी और ट्रायंगल लव स्टोरी की फिल्में भी मिल जाएंगी. हर इंसान अपनी पसंद के जोनर के हिसाब से फिल्में देखना पसंद करता है. ऐसे में अगर आपको लव ट्रायंगल से जुड़ी फिल्में पसंद हैं, तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स बताने जा रहे हैं. इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, आर माधवन, रणवीर सिंह, अजय देवगन समेत कई एक्टर्स और एक्ट्रेस शामिल हैं.
Hum Dil De Chuke Sanam
सबसे पहले हम बात करेंगे सलमान खान, जय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने पेश किया था. इस लव स्टोरी में परिवार के दबाव के कारण सलमान खान और ऐश्वर्या राय अलग हो जाते हैं. ऐश्वर्या की शादी अजय देवगन से कर दी जाती है. इसके बाद अजय देवगन दोनों को मिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन अंत में ऐश्वर्या सलमान के साथ न जाकर अजय के साथ जिंदगी गुजारने का फैसला लेती हैं.
Kal Ho naa Ho
कल हो न हो फिल्म में शाहरुख खान और सैफ अली खान दोनों प्रीति जिंटा से प्यार करते हैं. हालांकि फिल्म में शाहरुख खान को गंभीर बीमारी होती है. इसकी वजह से शाहरुख प्रीति जिंटा से कहते हैं कि वे सैफ अली खान से शादी कर लें. अंत में फिल्म में शाहरुख खान की मौत हो जाती है.
Kuch-Kuch Hota Hai
1998 में आई फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल और रानी मुखर्जी की प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में शाहरुख खान रानी मुखर्जी से प्यार करते हैं और उनकी बेस्ट फ्रेंड काजोल उनसे प्यार करती हैं. हालांकि बाद में फिल्म में रानी मुखर्जी की मौत हो जाती है. हालांकि सलमान और काजोल की शादी होने वाली होती है, जो तोड़कर काजोल शाहरुख से शादी करती हैं.
Rehna Hai Tere Dil Mein
रोमांस ड्रामा से भरपूर फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया है. ये एक रोमांटिक फिल्म है. इसमें सैफ अली खान, आर माधवन और दिा मिर्जा मेन रोल में हैं. फिल्म में इन तीनों का लव ट्रायंगल दिखाया गया है.
Bajirao Mastani
भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी बेहतरीन लव ट्रायंगल दिखाया गया था. इसमें बहादुर पेशवा बाजीराव की शादी काशीबाई से हो चुकी है. इसके बावजूद वे मुश्किल में फंसी योद्धा राजकुमारी मस्तानी से प्यार कर बैठते हैं. इस फिल्म में दीपिका, प्रियंका और रणवीर सिंह तीनों ने ही बेहतरीन काम किया है.
Devdas
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास ने दर्शकों के मन में काफी जगह बनाई. फिल्म में एक अमीर परिवार अपने बेटे के लिए एक लड़की को शादी के लिए चुनता है लेकिन लड़का मना कर देता है और शराब की लत में पड़ जाता है. इस बीच माधुरी दीक्षित को शराबी देवदास का किरदार निभा रहे देवदास से प्यार हो जाता है लेकिन देवदास केवल पारो यानी ऐश्वर्या राय के प्यार में पागल होता है.
Silsila
फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन के बीच के वास्तविक जीवन के रिश्तों को दिखाया गया है. ये फिल्म सालों तक चर्चा में रही और लोगों को काफी पसंद आई थी.
Aflatoon
फिल्म अफलातून में अक्षय कुमार का डबल रोल दिखाया गया है, जो उर्मिला मातोंडकर से प्यार करते हैं. फिल्म की कहानी रॉकी और राजा की कहानी है. इसमें राजा एक चालाक और बेरोजगार लड़के का किरदार निभाता है. वो जल्दी अमीर बनने के लिए कॉलेज का प्रोफेसर बनकर अमीर लड़कियों को पटाने की कोशिश करता है. वहीं रॉकी एक क्रिमिनल होता है.
Darr
फिल्म डर में राहुल यानी शाहरुख खान पर किरण जूही चावला के प्यार का जुनून सवार होता है और वो लगातार उसका पीछा करता है. लेकिन किरण की सुनील यानी सनी देओल से सगाई हो चुकी होती है. इसके बावजूद राहुल जबरदस्ती किरण के पीछे पड़ा होता है.
Tum Bin
फिल्म तुम बिन की कहानी पिया, शेखर और अमर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शेखर गलती से अमर को मार देता है और उसकी ही मंगेतर पिया से प्यार करने लगता है. अमर के दोस्त अभि को भी पिया से प्यार होता है. इससे ये कहानी प्यार, विश्वासघात और भाग्य के जाल में फंसती नजर आती है. अंत में पिया शेखर को चुनती है.