Intimate Seens से ‘लबालब’ है बॉलीवुड के ये गानें! जब चलते हैं स्क्रीन पर, तो नजरें नहीं हटा पाते लोग
Bold Bollywood Song: बॉलीवुड फिल्मों के कई गाने ऐसे है, हंद से ज्यादा बोल्ड सीन से भरे हैं और इसी वजह से यह गानें मंयूजिक इंडस्ट्री के सबसे चर्चित गानों में से एक हैं. इन गानों में हिरो हिरोइन ने ऐसे इंटीमेट सीन दिए हैं, जिन्हें देखते हुए लोग अपनी आंखें भी स्क्रीन से नहीं हटा पाते हैं. आइये जानते है यहां बॉलीवुड के उन गानों के बारे में, जिनमें खचाखच भरे हैं बोल्ड और इंटीमेट सीन
आशिक बनाया अपने (Aashiq Banaya Aapne)
‘आशिक बनाया अपने’ बॉलीवुड के सबसे चर्चित गानों में से एक है. इस गाने में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता का बेहद इंटेंस इंटीमेट सीन दिखाया गया था, उस दौरान में ऐसे सीन लोगों अकेले में देखा करते हैं. इस गाने में तनुश्री दत्ता टॉपलेस हो गई थी. यही वजह है कि गाना काफी ज्यादा चर्चा में आया था और इंटरनेट संसेशन बन गया था.
कहो ना कहो (Kaho Na Kaho)
फिल्म ‘मर्डर’ का सुपरहिट गाना ‘कहो ना कहो’ मरान हाशमी और मल्लिका शेरावत पर फिल्माया गया हैं. गाने में दोनों ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे और इस गाने के एक किस सीन ने खुब सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई थी.
भीगे होंठ तेरे (Bheegey Hont Tere)
फिल्म मर्डर का दूसरा गाना ‘भीगे होंठ तेरे’ भी काफी ज्यादा हिट हुआ था. इस गाने में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की हॉट कैमेस्ट्री और रोमांस ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया था. सोशल मीडिया पर यह गाना खूब चर्चा में आया था.
बूंद-बूंद (Boond Boond)
फिल्म रॉय का गाना बूंद-बूंद करके, बॉलीवुड से सबसे सेडक्टिव गानों में से एक हैं. इस गाने को जैकलीन और अर्जुन रामपाल पर फिल्माया गया था. दोनों की बोल्ड और दमदार कैमेस्ट्री ने गानें में आग लगा दी थी. इस फिल्म का यह गाना काफी हिट हुआ था.
कुंडी मत खड़काओ राजा (Kundi Mat Khadkao Raja)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ का सबसे सुपरहिट आइटम सॉन्ग कुंडी मत खड़काओ राजा, बॉलीवुड के बोल्ड गानों में से एक है. इस गाने में चित्रांगदा ने अपनी हॉट अदाओं का तड़का लगया था और सभी को घायल कर दिया था. फिल्म का यह गाना इनता ज्यादा हिट हुआ था की, आज भी यह कई शादी पार्टी में बजाया जाता है.
पिया मोरे (Piya More)
वैसे तो सनी लियोनी का हर गाना टू हॉट टू हैंडल होता हैं. लेकिन यह गाना पिया मोरे काफी ज्यादा बोल्ड और सेक्सी था. इस गाने में एक्ट्रेस इमरान हाशमी के साथ रोमांस करती नजर आई थी. जब भी यह गाना बजता है, तब लोग स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाते हैं.
आज फिर तुमपे (Aaj Phir Tumpe Pyar Aaya Hai)
फिल्म हेट स्टोरी 2 जीतनी ज्यादा बोल्ड थी, उतने ही ज्यादा इस फिल्म के गाने भी बोल्ड है. इस फिल्म का एक गाना आज फिर तुमपे प्यार आया है, काफी ज्यादा हिट हुआ था. कपल इस सॉन्ग को काफी पसंद करते हैं, जब भी यह गाना बजता है, तो लोगों का मूंड बन जाता है.
अभी अभी (Abhi- Abhi)
जिस्म 2 बॉलीवुड की काफी बोल्ड फिल्म में से एक हैं. इस फिल्म में एक्स पोर्नस्टार सनी लियोनी नजर एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थी. फिल्म में दोनों का एक गाना ‘अभी अभी’ काफी चर्चा में आया था. इस गाने में रणदीप हुड्डा और सनी लियोनी ने हद से ज्यादा बोल्ड इंटीमेट सीन दिए थे.
जादू है नशा है (Jadu Hai Nasha Hai)
‘जादू है नशा है’ गाना बॉलीवुड के सबसे चर्चित गानों में से एक है. इस गाने को बिपाशा बसु और जॉन इब्राहिम फिल्माया गया था. गाने में दोनों की जबरदस्त कैमेस्ट्री ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. वहीं बिपाशा की कातिल अदाएं ने गाने को सुपरहिट बना दिया था.
अंग लगा दे (Ang Laga De)
फिल्म रामलीला के गाने भी काफी ज्यादा हिट हुए थे. इस फिल्म का एक गाना अंग लगा दे बेहद सडक्टिव था. रणवीर और दीपिका ने इस गाने में अपनी रोमांटिक कैमेस्ट्री से सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी. इस गाने को देखने के बाद लोग अपनी आंखें भी स्क्रीन से नहीं हटा पाए थे.