World Most Handsome Men: दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत लोगों में ऋतिक रोशन ने बनायी जगह,जानें कौन-कौन है शामिल?
World Most Handsome Men: अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट TechnoSports ने अपनी सबसे फेमस लिस्ट “10 Most Handsome Men in the World 2025” जारी की थी. इस लिस्ट में शामिल कुछ नाम आपको हैरान कर सकते हैं.आइए जानते हैं,इस लिस्ट में किसे-किसे जगह मिली है.
BTS के V उर्फ किम ताएह्युंग
BTS सिंगर किम ताएह्युंग (V) ने दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष का खिताब अपने नाम किया है. वह इस समय मिलिट्री सर्विस में हैं और इसी साल वापसी करेंगे.
ब्रैड पिट
हॉलीवुड के दिलों पर राज करने वाले ब्रैड पिट इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वह जल्द ही फिल्म F1 में नजर आएंगे, जिसमें वह एक पूर्व फॉर्मूला वन ड्राइवर का किरदार निभाएंगे.
रॉबर्ट पैटिनसन
ट्वाइलाइट फेम एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन दुनिया के तीसरे सबसे हैंडसम पुरुष बने हैं. वह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘Mickey 17’ की रिलीज की तैयारी में हैं.
नोहा मिल्स
कनाडाई मॉडल और एक्टर नोहा मिल्स ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. वह ‘2 Broke Girls’, ‘The Falcon and the Winter Soldier’ और ‘Sex and the City 2’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन भी टॉप लिस्ट में शामिल हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में डॉक्यू-सीरीज ‘The Roshans’ में नजर आए थे.
जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों की इस लिस्ट में जगह बनाई है.
क्रिस इवांस
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के कैप्टन अमेरिका यानी क्रिस इवांस भी इस लिस्ट में शामिल हैं और यह सम्मान वह पूरी तरह डिजर्व करते हैं.
हेनरी कैविल
ब्रिटिश एक्टर हेनरी कैविल, जो ‘Man of Steel’ में सुपरमैन का किरदार निभा चुके हैं, उन्हें भी दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में गिना गया है.
टॉम क्रूज
Mission Impossible स्टार टॉम क्रूज़, जो नामुमकिन मिशन को आसान बना देते हैं, इस लिस्ट में भी शामिल हैं. इस लिस्ट में ब्रैडली कूपर और डेविड बेकहम जैसे मशहूर नामों का भी जिक्र किया गया है.