10 ऐसे ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री मोमेंट्स, जिन्हें देख थिएटर में लोगों की थम गई थी सांसे, नहीं हटा पाए थे नजरें
Bollywood On-Screen Chemistry Moments: फिल्मों में कुछ सीन ऐसे होते हैं, जिनमें बोलडेनस की जरूरत नहीं होती है, बस सीन में हिरो हिरोइन की दमदार कैमेस्ट्री जैसे एक नजर, एक ठहराव या फिर खामोशी ही थिएटर पर लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा देती है. ऐसे ही सीन लोगों के दिली दिमाग पर छप जाते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के उन आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री मोमेंट्स के बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं.
धूम 2 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय का किस सीन
धूम 2 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय का एक किस सीन आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर हुआ हैं. फिल्म में दोनों का यह किस सीन एक म्यूजियम में हुआ था, जिसमें स्टाइल, स्वैग और रोमांस सब एक साथ दिखाया गया हैं. फिल्म का यह सीन काफी चर्चा में आया था.
ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण रोमांस
फिल्म ये जवानी है दीवानी में में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का एक गाना था बदतमीज दिल, जिसमें दोनों के बीच की मस्ती और नोक-झोंक के साथ अधूरी मोहब्बत की झलक दिखाई थी. थिएटर पर इस सीन को देखने के बाद लोग नजरें नहीं हटा पाए थे.
कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान और काजोल का रोमांटिक सीन
कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान और काजोल का रोमांटिक सीन था, जिसे थिएटर पर देखने के बाद लोगों की संसे थम गई थी. इस सीन में किसी बोल्डनेस की जरूरत नहीं थी. बस आंखों की बात और भावनाओं की गहराई लोगों का दिल जीत गई थी.
अ जेंटलमैन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस का रूफटॉप सीन
अ जेंटलमैन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस का एक रोमांटिक सीन था, जिसमें दोनों रूफटॉप पर थे और हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग थी. इस सीन ने फिल्म को जबरदस्त यादगार बना दिया था.
राम-लीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का जुनून और गुस्सा से भरा प्यार
जुनून, गुस्सा और इश्क का जबरदस्त कॉम्बो.. राम-लीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इस रोमांटिक सीन पर थिएटर पर लोगों की नजरें टीक गई थी और सांसे थम गई थी.
आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर का बारिश में रोमांटिक किसिंग सीन
वैसे तो फिल्म आशिकी 2 के कई सीन ऐसे है, जो फिल्म को यादगार बनाते हैं, लेकिन बारिश में जैकेट से मुंह ढक कर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के किसिंग सीन को देख रह किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे. यह सीन फिल्म का आइकॉनिक सीन बन गया था
मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत का रोमांटिक सीन
मर्डर ने मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में बोल्ड रोमांस की परिभाषा ही बदल दी. आज भी जब ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की बात होती है, इस जोड़ी का जिक्र जरूर होता है. मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के रोमांटिक सीन्स ने हर किसी को हैरान कर दिया था.