0
Winter Travel Restrictions: सर्दियों में भारत का ज़्यादातर हिस्सा खूबसूरत बर्फीले नज़ारों में बदल जाता है, लेकिन इससे देश के कुछ सबसे दूरदराज और शानदार इलाकों तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. भारी बर्फबारी, जमी हुई नदियां, भूस्खलन और मिलिट्री पाबंदियों की वजह से नवंबर से मार्च तक कुछ इलाकों में यात्रा करना नामुमकिन हो जाता है. ये जगहें गर्मियों या पतझड़ में लोकप्रिय होती हैं, लेकिन सर्दियों में यहां पूरी तरह से अकेलापन छा जाता है, यहाँ तक कि भारतीय नागरिकों के लिए भी.