New Year 2026: नए साल की छुट्टियों में ये जगह हैं बेस्ट, मनाली से वरकाला तक यहां मिलेगा बेस्ट एक्सपीरिएंस
New Year 2026: कुछ ही दिनों में नया साल दस्तक देने वाला है. बहुत से लोग चाहते हैं कि उनके पुराने साल का खात्मा और नए साल की शुरुआत अच्छे तरीके से हो. इसके लिए वे अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं. बहुत से लोग इंटरनेशनल ट्रिप पर जाते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए अच्छा बजट न होने के कारण वे कहीं जा नहीं पाते. ऐसे में अगर आप भारत में घूमने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेस्ट प्लेस बता रहे हैं, जो नए साल के सेलिब्रेशन के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं, जो आपको अनोखा अनुभव देंगे.
नए साल पर करें मनाली का रुख
जब पहाड़ों में छुट्टियां बिताने की बात आती है, तो मनाली पहला ऑप्शन होता है. यहां के आकर्षक कैफे, खूबसूरत सड़कें और आस-पास की लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता लोगों को बहुत पसंद आती है. लोग खुले आसमान के नीचे बोनफायर के पास रात का मज़ा ले सकते हैं. यहां घूमना आपे बजट में भी आ सकता है.
गोवा में कॉन्सर्ट और आतिशबाजी का ले सकते हैं मजा
गोवा पार्टियों के लिए सबसे अच्छी जगह है. ऐसे में नए साल पर यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. यहां बीच पार्टियों से लेकर कॉन्सर्ट और आतिशबाजी तक के मजे ले सकते हैं. अगर आप अपनी सर्दियां किसी गर्म, धूप वाली जगह पर बिताना चाहते हैं, तो ये एक बढ़िया ऑप्शन है.
शाही अंदाज में उदयपुर मनाएं नया साल
शाही अंदाज़ में नए साल का स्वागत करने के लिए उदयपुर एक अच्छा ऑप्शन है. शहर के महल और हेरिटेज होटल पुरानी दुनिया को आकर्षित करते हैं. उदयपुर जैसलमेर और जयपुर जैसे दूसरे टूरिस्ट हॉटस्पॉट के भी पास है,
भीड़भाड़ से बचने के लिए जाएं पुडुचेरी
अगर आप नए साल को बीच पर बिताना चाहते हैं लेकिन भीड़ से बचना चाहते हैं, तो पुडुचेरी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. पुडुचेरी की रंगीन सड़कें और बीच कैफे इस जगह को घूमने के लिए खूबसूरत बनाते हैं. पुडुचेरी में फ्रेंच और भारतीय खाने का मिश्रण मिलता है, इसलिए खाने के शौकीनों लोगों को यहां घूमने के साथ ही खाने के भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.
शांति का अनुभव लेने के लिए वर्कला एकदम सही
अगर आप किसी शांत जगह का अनुभव लेना चाहते हैं, तो केरल का र्कला सबसे अच्छी जगह है. शहर में कई योग केंद्र, चट्टानों के किनारे कैफे और समुद्र के सामने रहने के ऑप्शन हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. आने वाले लोग बीच पर लंबी सैर और स्वादिष्ट सी-फूड का मज़ा ले सकते हैं.