भारत के ऐसे 5 खिलाड़ी, जो इस साल क्रिकेट से ले सकते हैं ‘विदाई’; देखें पूरी लिस्ट
5 Indian Cricketers May Retire This Year: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा कम्पटीशन रहता है. भारत के कई स्टार क्रिकेटर टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी ज्यादा उम्र के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि कुछ खिलाड़ियों को खराब फॉर्म के कारण मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में ये खिलाड़ी आने वाले समय में जल्द ही अपने रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं, क्योंकि उन खिलाड़ियों की वापसी लगभग नामुमकिन दिखाई दे रही है. माना जा रहा है कि इस साल भारत के कई स्टार खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. देखें इन खिलाड़ियों की लिस्ट…
अजिंक्य रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे की वापसी के काफी कम चांस दिखाई दे रहे हैं. रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। जून 2026 में रहाणे की उम्र 38 साल हो जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन है.
ईशांत शर्मा
दिल्ली के स्टार गेंदबाज ईशांत शर्मा 37 साल के हो गए हैं. साल 2007 में डेब्यू करने के बाद ईशांत शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट में 311 विकेट, वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने आखिरी बाद भारत के लिए साल 2021 खेला था. ईशांत शर्मा की बढ़ती उम्र के कारण उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं रह गई है.
युजवेंद्र चहल
भारत के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खूब इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वह एक समय पर भारतीय टीम के मेन स्पिनर गेंदबाज थे, लेकिन अब टीम से बाहर हो गए हैं. चहल साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेले थे. युजवेंद्र चहल ने साल 2023 के बाद भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. माना जा रहा है कि चहल का टीम इंडिया में वापसी करना बेहद मुश्किल है.
मनीष पांडे
मनीष पांडे ने भारत के लिए वनडे में 20 और टी20 इंटरनेशनल में 39 मुकाबले खेले हैं. वह IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. मनीष पांडे की उम्र 36 साल से ज्यादा हो गई है और वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. मनीष पांडे इस सीजन घरेलू क्रिकेट में भी खेलते नजर नहीं आए. ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस साल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं.
उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उमेश यादव एक समय पर भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते थे. उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में 170, वनडे में 106 और टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट चटकाए हैं. फिलहाल उनकी उम्र 38 साल से ज्यादा हो गई है. ऐसे में उनका वापसी करना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है.