Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति

Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति

Symptoms of Omega 3 Deficiency: सेहतमंद रहने के लिए शरीर में विटामिन्स और पोषक तत्वों होना बेहद जरूरी है. इनकी कमी होने पर शरीर को बीमारियां घेरने लगती हैं. इसलिए शरीर को सभी विटामिन और पोषक तत्वों की जरूरत होती है. ओमेगा 3 फैटी एसिड ऐसे ही पोषक तत्वों में से एक है. बता दें कि, ओमेगा 3 फैटी एसिड ही एक ऐसा पोषक तत्व है जो शरीर में बहुत कम मात्रा में पाया जाता है. लेकिन, ओमेगा 3 की कमी के कारण कई बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है. 

Last Updated: January 10, 2026 | 6:26 PM IST
Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति - Gallery Image
1/7

ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी के लक्षण

ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी से थकान, कमजोर याददाश्त, ड्राई स्किन, हार्ट प्रोबलम, मूड स्विंग, डिप्रेशन जैसी समस्या बढ़ सकती है. दरअसल, ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रत्येक सेल्स के सेल मेंब्रेन का हिस्सा होता है. यह सेल रिसेप्टर का काम करता है. ओमेगा 3 के कारण ही हार्मोन बनता है और यह ब्लड क्लॉटिंग, कंस्ट्रेशन और रिलेक्शेसन को रेगुलेट करता है. ओमेगा 3 के कारण है हार्ट की धमनियां और दीवाल को संकुचित होने में मदद मिलता है. इसके अलावा यह हार्ट के मसल्स में सूजन नहीं होने देता.

Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति - Gallery Image
2/7

स्किन ड्राईनेस

हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक अगर शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी हो जाए तो इसका पहला संकेत स्किन पर दिखने लगता है. इससे स्किन सूखी होने लगती है और इरिटेट करने लगती है. कुछ मामलों में कील-मुंहासे भी निकलने लगते हैं. ओमेगा 3 स्किन को बांध कर रखता है और इसमें माइश्चर को खत्म होने से बचाता है. इसकी कमी से कई तरह की स्किन संबंधी बीमारियां होती है.

Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति - Gallery Image
3/7

डिप्रेशन

ओमेगा 3 ब्रेन का आवश्यक घटक है. इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है जो दिमाग में सूजन होने से रोकता है. ओमेगा 3 दिमागी बीमारी अल्जाइमर, डिमेंशिया और बायोपोलर डिजीज से रक्षा करता है. इसलिए जब शरीर में ओमेगा 3 की कमी होती है तो डिप्रेशन जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं.

Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति - Gallery Image
4/7

ज्वाइंट पेन

उम्र बढ़ने के साथ-साथ ज्वाइंट पेन और स्टीफनेस आम समस्या बन जाती है. इससे अर्थराइटिस हो सकता है. इसमें हड्डी को ढकने वाला कार्टिलेज टूटने लगता है. इस कारण जोड़ों के नीचे सूजन होने लगती है. कुछ रिसर्च में पाया गया है कि ओमेगा-3 फैटी एसिड सप्लीमेंट लेने से ज्वाइंट पेन और स्टीफनेस की समस्या दूर होने लगती है.

Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति - Gallery Image
5/7

बालों में परिवर्तन

ओमेगा 3 स्किन को मॉइश्चर रखने में मदद करता है. यह बालों को हेल्दी रखने में भी मदद करता है. अगर ओमेगा 3 की कमी हो जाए तो इससे बालों का टेक्सचर, घनापन बदलने लगता है.

Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति - Gallery Image
6/7

थकान

ओमेगा 3 की कमी होने से थकान रहने लगती है. वहीं सोने में भी दिक्कत होती है. हालांकि इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं लेकिन रिसर्च में पाया गया है कि अगर ओमेगा 3 का सप्लीमेंट लिया जाए तो थकान दूर होती है और नींद में भी सुधार होता है.

Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति - Gallery Image
7/7

ओमेगा 3 की ऐसे करें पूर्ति

ओमेगा 3 की कमी को प्लांट बेस्ड फूड जैसे कि अलसी के बीज, चिया सिड्स, अखरोट, सोयाबीन, पालक और स्प्रॉउट का सेवन कर पूरा किया जा सकता है. वहीं नॉन वेज में मछली में ओमेगा3 फैटी एसिड होता है. इसके अलावा कुछ सी फूड, अंडा आदि में भी ओमेगाा 3 फैटी एसिड पाया जाता है.

Home > Scroll Gallery > Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति

Omega 3 Deficiency: दिल और दिमाग हो जाएगा कमजोर… अगर शरीर में इस तत्व हो गई कमी! जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति

Written By: Lalit Kumar
Last Updated: January 10, 2026 18:26:57 IST

Symptoms of Omega 3 Deficiency: सेहतमंद रहने के लिए शरीर में विटामिन्स और पोषक तत्वों होना बेहद जरूरी है. इनकी कमी होने पर शरीर को बीमारियां घेरने लगती हैं. इसलिए शरीर को सभी विटामिन और पोषक तत्वों की जरूरत होती है. ओमेगा 3 फैटी एसिड ऐसे ही पोषक तत्वों में से एक है. बता दें कि, ओमेगा 3 फैटी एसिड ही एक ऐसा पोषक तत्व है जो शरीर में बहुत कम मात्रा में पाया जाता है. लेकिन, ओमेगा 3 की कमी के कारण कई बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है. 

MORE NEWS