अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक यादगार शाम बिताने की योजना बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. बॉलीवुड की ऐसी 5 मसाला फिल्में, जो आपकी ‘कपल मूवी नाइट’ के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी .
0
अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक यादगार शाम बिताने की योजना बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. बॉलीवुड की ऐसी 5 मसाला फिल्में, जो आपकी ‘कपल मूवी नाइट’ के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी .
यह एक मसाला फिल्म है जो पारिवारिक ड्रामा और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण है.रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जबरदस्त केमिस्ट्री और करण जौहर का भव्य सिनेमाई स्टाइल इसमें प्यार के साथ-साथ परिवार को मनाने की जो जद्दोजहद दिखाई गई है, वह बहुत ही एंटरटेनिंग है.
रोमांस, दोस्ती और दुनिया घूमने के जुनून से भरी यह फिल्म हर कपल की फेवरेट लिस्ट में होती है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ऑन-स्क्रीन जादू और फिल्म के सदाबहार गाने आपकी शाम बना देंगे. यह फिल्म आपको सिखाती है कि कैसे अपनी महत्वाकांक्षाओं और प्यार के बीच संतुलन बनाया जाता है.
अगर आप कुछ दिल को छू लेने वाला देखना चाहते है, तो गीत और आदित्य की इस कहानी से बेहतर कुछ नहीं.करीना कपूर का बेबाक अंदाज और शाहिद कपूर का शांत स्वभाव एक परफेक्ट बैलेंस बनाता है.यह एक ऐसी 'फील-गुड' फिल्म है जिसे आप जितनी बार भी देखें, बोर नहीं होगे.
संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 'मसाला' शब्द को एक नई परिभाषा देती है—रंग, संगीत और जुनून से भरपूर. अगर आपको इंटेंस केमिस्ट्री और हाई-वोल्टेज ड्रामा पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए ही है. फिल्म का हर फ्रेम एक पेंटिंग जैसा है और इसके गाने आज भी शादियों और पार्टियों की जान है.
मूवी नाइट में अगर हंसी का तड़का न हो तो मजा अधूरा है. सलमान खान और गोविंदा की यह फिल्म कॉमेडी का पावर-पैक है. लव गुरु (सलमान) की सलाह और भास्कर (गोविंदा) की मासूमियत आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. यह एक हल्की-फुल्की मसाला फिल्म है जो मूड को एकदम खुशनुमा कर देती है.