Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • पार्टनर के साथ डेट नाइट होगी और भी खास, ये 5 मसाला फिल्में लगा देंगी रोमांस का तड़का

पार्टनर के साथ डेट नाइट होगी और भी खास, ये 5 मसाला फिल्में लगा देंगी रोमांस का तड़का

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक यादगार शाम बिताने की योजना बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. बॉलीवुड की ऐसी 5 मसाला फिल्में, जो आपकी ‘कपल मूवी नाइट’ के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी . 

Last Updated: January 10, 2026 | 6:41 PM IST
bollywood - Photo Gallery
1/5

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023)

यह एक मसाला फिल्म है जो पारिवारिक ड्रामा और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण है.रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जबरदस्त केमिस्ट्री और करण जौहर का भव्य सिनेमाई स्टाइल इसमें प्यार के साथ-साथ परिवार को मनाने की जो जद्दोजहद दिखाई गई है, वह बहुत ही एंटरटेनिंग है.

bollywood - Photo Gallery
2/5

ये जवानी है दीवानी (2013)

रोमांस, दोस्ती और दुनिया घूमने के जुनून से भरी यह फिल्म हर कपल की फेवरेट लिस्ट में होती है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ऑन-स्क्रीन जादू और फिल्म के सदाबहार गाने आपकी शाम बना देंगे. यह फिल्म आपको सिखाती है कि कैसे अपनी महत्वाकांक्षाओं और प्यार के बीच संतुलन बनाया जाता है.

bollywood - Photo Gallery
3/5

जब वी मेट (2007)

अगर आप कुछ दिल को छू लेने वाला देखना चाहते है, तो गीत और आदित्य की इस कहानी से बेहतर कुछ नहीं.करीना कपूर का बेबाक अंदाज और शाहिद कपूर का शांत स्वभाव एक परफेक्ट बैलेंस बनाता है.यह एक ऐसी 'फील-गुड' फिल्म है जिसे आप जितनी बार भी देखें, बोर नहीं होगे.

bollywood - Photo Gallery
4/5

राम-लीला (2013)

संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 'मसाला' शब्द को एक नई परिभाषा देती है—रंग, संगीत और जुनून से भरपूर. अगर आपको इंटेंस केमिस्ट्री और हाई-वोल्टेज ड्रामा पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए ही है. फिल्म का हर फ्रेम एक पेंटिंग जैसा है और इसके गाने आज भी शादियों और पार्टियों की जान है.

bollywood - Photo Gallery
5/5

पार्टनर (2007)

मूवी नाइट में अगर हंसी का तड़का न हो तो मजा अधूरा है. सलमान खान और गोविंदा की यह फिल्म कॉमेडी का पावर-पैक है. लव गुरु (सलमान) की सलाह और भास्कर (गोविंदा) की मासूमियत आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. यह एक हल्की-फुल्की मसाला फिल्म है जो मूड को एकदम खुशनुमा कर देती है.

Home > Scroll Gallery > पार्टनर के साथ डेट नाइट होगी और भी खास, ये 5 मसाला फिल्में लगा देंगी रोमांस का तड़का

पार्टनर के साथ डेट नाइट होगी और भी खास, ये 5 मसाला फिल्में लगा देंगी रोमांस का तड़का

अपने पार्टनर के साथ एक यादगार शाम बिताने के लिए ये 5 बॉलीवुड फिल्में बेहतरीन विकल्प है. रोमांस, कॉमेडी और हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर यह लिस्ट हर कपल के मूड के लिए परफेक्ट है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 10, 2026 18:41:17 IST

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक यादगार शाम बिताने की योजना बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. बॉलीवुड की ऐसी 5 मसाला फिल्में, जो आपकी ‘कपल मूवी नाइट’ के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी . 

MORE NEWS