Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • भारत के 5 पारंपरिक अचार जो हर घर के खाने की हैं शान

भारत के 5 पारंपरिक अचार जो हर घर के खाने की हैं शान

अचार विविध प्रकार के, तीखे, खट्टे और चटपटे स्वाद वाले मसाले हैं जो फलों/सब्जियों से बनाए जाते हैं, जिन्हें तेल, नमकीन पानी या सिरके में मसालों के एक अनूठे मिश्रण के साथ संरक्षित किया जाता है, और ये विभिन्न क्षेत्रों के भोजन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं.

Last Updated: January 12, 2026 | 1:06 PM IST
mango pickle - Photo Gallery
1/5

आम का अचार

सर्दियों में गोभी और आलू के परांठे के साथ आम का अचार मिल जाए तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. यह यवहार उत्तर भारत की लगभग हर रसोई में मिल जायेगा. आम का अचार कच्चे आम और साबुत मसालों जैसे कलौंजी, खड़ा धनिया, मेथी दाना, सौंफ आदि से बनाया जाता है. अचार बनाते वक्त उसमें तेल अच्छी मात्रा में डाला जाता है ताकि आम पूरी तरह मुलायम हो जाए.

lemon pickle - Photo Gallery
2/5

नींबू का अचार

नींबू का अचार अपनी खास खट्टे-मीठे स्वाद और पाचन में लाभ के कारण हर घर की पहली पसंद होता है. सर्दियों के मौसम में इसे नमक, चीनी, हल्दी मिलाकर बनाया जाता है. अचार बनाने के बाद उसे धूप दिखाना बहुत जरूरी होता है.

green chilli pickle - Photo Gallery
3/5

हरी मिर्च का अचार

सादे दाल चावल के साथ चटपटा-सा हरे मिर्च का अचार मिल जाये तो क्या ही कहना. अचार बनाने के लिए हरी मिर्च को बीच से फाड़ लें. एक बर्तन में पिसे मसाले में हल्दी, नमक, हींग और थोड़ा तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं और इस मिश्रण को सभी मिर्चो में भर दे. इसके बाद उसे कुछ दिन तक नियमित धूप दिखाना न भूलें.

red chillie pickle - Photo Gallery
4/5

लाल मिर्च का अचार

उत्तर भारत के हर घर में हरे मिर्च का अचार कम भी बने, लेकिन लाल मिर्च का अचार बनना तो कन्फर्म होता है. अचार बनाने के लिए पहले मिर्च को धुप दिखा दें. अचार का मसाला तैयार कर लें. मिर्च के ऊपर का डंठल काट दें और किसी लंबी डंडी या चाकू या कांटे की मदद से इसके अंदर से सारी बीज निकालकर मिर्च को अंदर से खोखला कर लेंगे, अब इसमें मसाला भरकर बरनी में भर दें. बरनी में तेल डालकर धूप दिखाएं.

katahal pickle - Photo Gallery
5/5

कटहल का अचार

उत्तर प्रदेश और बिहार के हर घर का खाना इस अचार के बिना अधूरा है. कटहल का अचार बनाने के लिए कटहल के बारीक टुकड़ों को उबालकर सुखाया जाता है. उसके बाद उसमें मसाला और तेल मिलाकर धूप दिखाया जाता है. कटहल का अचार गर्मागर्म पूड़ियों और सादे पराठे के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है.

Home > Scroll Gallery > भारत के 5 पारंपरिक अचार जो हर घर के खाने की हैं शान

भारत के 5 पारंपरिक अचार जो हर घर के खाने की हैं शान

अचार विविध प्रकार के, तीखे, खट्टे और चटपटे स्वाद वाले मसाले हैं जो फलों/सब्जियों से बनाए जाते हैं, जिन्हें तेल, नमकीन पानी या सिरके में मसालों के एक अनूठे मिश्रण के साथ संरक्षित किया जाता है, और ये विभिन्न क्षेत्रों के भोजन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 12, 2026 13:06:53 IST

अचार विविध प्रकार के, तीखे, खट्टे और चटपटे स्वाद वाले मसाले हैं जो फलों/सब्जियों से बनाए जाते हैं, जिन्हें तेल, नमकीन पानी या सिरके में मसालों के एक अनूठे मिश्रण के साथ संरक्षित किया जाता है, और ये विभिन्न क्षेत्रों के भोजन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं.

MORE NEWS