Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक

WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक

WWE हमेशा से ऐसे सुपरस्टार्स का मंच रहा है जिनकी पर्सनैलिटी रिंग से बाहर भी उतनी ही दमदार रही है. हालांकि, बहुत कम रेसलर्स ऐसे हैं जो WWE की शोहरत को हॉलीवुड में बड़ी कामयाबी में बदल पाए. आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने हॉलीवुड में नाम कमाया, जिनमें से एक की कुल संपत्ति करीब 800 मिलियन डॉलर है.
Last Updated: January 17, 2026 | 3:42 PM IST
WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक - Gallery Image
1/6

द रॉक

ड्वेन जॉनसन की कहानी WWE से हॉलीवुड तक के सबसे बड़े ट्रांजिशन की मिसाल है. अटिट्यूड एरा में WWE पर राज करने के बाद द रॉक ने फिल्मों का रुख किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक - Gallery Image
2/6

द रॉक

फास्ट एंड फ्यूरियस, जुमांजी, मोआना और ब्लैक एडम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल कर दिया. उनकी कुल नेटवर्थ 800 मिलियन डॉलर से भी अधिक है. यानी की 7000 करोड़ से भी अधिक.

WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक - Gallery Image
3/6

जॉन सीना

जॉन सीना ने WWE के बाद खुद को एक अलग अंदाज में पेश किया. द सुसाइड स्क्वॉड, पीसमेकर और फास्ट एंड फ्यूरियस 9 जैसी फिल्मों और वेब सीरीज ने उन्हें हॉलीवुड का एक मजबूत नाम बना दिया. उनकी मेहनत और लोकप्रियता के दम पर जॉन सीना की कुल संपत्ति लगभग 80 मिलियन डॉलर मानी जाती है.

WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक - Gallery Image
4/6

हल्क होगन

द रॉक और सीना से पहले हल्क होगन ही वो नाम थे जिन्होंने WWE को हॉलीवुड से जोड़ा. रॉकी 3, नो होल्ड्स बैर्ड और सबअर्बन कमांडो जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने 80 और 90 के दशक में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. भले ही उनका फिल्मी करियर लंबा न रहा हो, लेकिन उन्होंने WWE स्टार्स के लिए हॉलीवुड के दरवाजे जरूर खोले. हल्क ने पिछले साल ही दुनिया को अलविदा कहा था.

WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक - Gallery Image
5/6

बटिस्टा

डेव बटिस्टा ने हॉलीवुड में बाकी WWE स्टार्स से अलग रास्ता चुना. उन्होंने सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि मजबूत किरदारों पर ध्यान दिया. मार्वल की गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी सीरीज में ड्रैक्स के रोल से उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली. इसके बाद ब्लेड रनर 2049, ड्यून और आर्मी ऑफ द डेड जैसी फिल्मों ने साबित किया कि बतिस्ता सिर्फ रेसलर नहीं, एक गंभीर अभिनेता भी हैं.

WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक - Gallery Image
6/6

द मिज

द मिज भले ही मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा न रहे हों, लेकिन उन्होंने हॉलीवुड में अपनी एक स्थिर पहचान बनाई है. द मरीन फिल्म सीरीज, टीवी होस्टिंग और रियलिटी शोज के जरिए उन्होंने खुद को एक ऑलराउंड एंटरटेनर के रूप में स्थापित किया. WWE और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दोनों में उनकी मौजूदगी लगातार बनी रही.

Home > Scroll Gallery > WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक

WWE रिंग से हॉलीवुड का सफर… 5 रेसलर जिन्होंने फिल्मों में आजमाया हाथ, 1 की नेटवर्थ 7000 करोड़ से अधिक

WWE ring to Hollywood Movie: WWE के कई रेसलर्स ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है. द मिज, द रॉक, जॉन सीना जैसे स्टार हॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-17 15:42:54

Mobile Ads 1x1
WWE हमेशा से ऐसे सुपरस्टार्स का मंच रहा है जिनकी पर्सनैलिटी रिंग से बाहर भी उतनी ही दमदार रही है. हालांकि, बहुत कम रेसलर्स ऐसे हैं जो WWE की शोहरत को हॉलीवुड में बड़ी कामयाबी में बदल पाए. आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने हॉलीवुड में नाम कमाया, जिनमें से एक की कुल संपत्ति करीब 800 मिलियन डॉलर है.

MORE NEWS