Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने बोल्ड सीन्स से मचाया हंगामा

बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने बोल्ड सीन्स से मचाया हंगामा

बॉलीवुड में हमेशा से ऐसा होता आ रहा है कि जब भी किसी डायरेक्टर ने फिल्म में हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिखाने की कोशिश की, तो उस पर हंगामा जरूर हुआ. कभी सेंसर बोर्ड ने उन सीन्स पर कैंची चला दी है या तो फिर लोगों ने सड़कों पर उतरकर फिल्म का विरोध किया है. आज हम बात कर रहे है,  उन बोल्ड फिल्म की जिनसे पूरे देश में खलबली मच गई थी. 

Last Updated: January 15, 2026 | 10:09 AM IST
bollywood - Photo Gallery
1/6

राम तेरी गंगा मैली (1985)

राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ ने उस दौर में बोल्डनेस की नई परिभाषा लिख दी थी. फिल्म में मंदाकिनी के झरने के नीचे नहाने वाले सीन और breastfeeding कराने वाले दृश्य ने जबरदस्त विवाद पैदा किया था. रिलीज से पहले इन सीन्स की तस्वीरें मैगजीन्स में छपते ही हंगामा मच गया लेकिन इसके बावजूद फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.

bollywood - Photo Gallery
2/6

बैंडिट क्वीन (1994)

शेखर कपूर की यह फिल्म डाकू फूलन देवी की जिंदगी पर बनी थी. रिलीज से पहले ही इस फिल्म की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी थी. फिल्म में एक्ट्रेस सीमा विश्वास के बिना कपड़ों वाले सीन (nude seen) और बलात्कार के डरावने दृश्यों को देखकर सेंसर बोर्ड तक हैरान रह गया था. साथ ही फूलन देवी भी फिल्म से नाराज थी और उन्होंने इसे रुकवाने के लिए कोर्ट में केस तक कर दिया था.

bollywood - Photo Gallery
3/6

फायर (1996)

दीपा मेहता की फिल्म 'फायर' भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें दो महिलाओं के बीच शारीरिक संबंधों को खुलकर दिखाया गया था. शबाना आजमी और नंदिता दास के बीच फिल्माए गए बोल्ड दृश्यों के कारण देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हुआ केवल इतना ही नहीं थिएटर तक जलाए गए और सेंसर बोर्ड ने इसे लंबे समय तक पास नहीं किया था.

bollywood - Photo Gallery
4/6

मर्डर (2004)

अनुराग बसु की फिल्म 'मर्डर' जब आने वाली थी, तो इसके गानों और ट्रेलर में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की केमिस्ट्री ने तहलका मचा दिया था. फिल्म में किसिंग सीन्स और बोल्ड दृश्यों को लेकर फिल्म खूब चर्चा में थी. लोगों ने फिल्म पर बैन करने की मांग भी उठी थी.

bollywood - Photo Gallery
5/6

लिपस्टिक अंडर माई बुर्का (2016)

अलंकृता श्रीवास्तव की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यह कहते हुए certificate देने से मना कर दिया था कि यह too lady-oriented है. फिल्म में महिलाओं की दबी हुई यौन इच्छाओं और बोल्ड सीन्स ने रिलीज से पहले ही इसे 'इंटरनेशनल सेंसेशन' बना दिया था. पर कानूनी लड़ाई के बाद ही इसे रिलीज किया जा सका

bollywood - Photo Gallery
6/6

द डर्टी पिक्चर (2011)

सिल्क की जिंदगी पर आधारित फिल्म के पोस्टर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया था. विद्या बालन का बोल्ड लुक और इंटीमेट सीन सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियों में छा गए थे. विद्या की अदाकारी ने बाद में लोगों के मुंह बंद कर दिए.

Home > Scroll Gallery > बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने बोल्ड सीन्स से मचाया हंगामा

बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने बोल्ड सीन्स से मचाया हंगामा

आज हम बात कर रहे है, उन बोल्ड फिल्मों की जिनसे पूरे देश में खलबली मच गई थी. इन फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने certificate देने से भी मना कर दिया था.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-15 10:10:47

बॉलीवुड में हमेशा से ऐसा होता आ रहा है कि जब भी किसी डायरेक्टर ने फिल्म में हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिखाने की कोशिश की, तो उस पर हंगामा जरूर हुआ. कभी सेंसर बोर्ड ने उन सीन्स पर कैंची चला दी है या तो फिर लोगों ने सड़कों पर उतरकर फिल्म का विरोध किया है. आज हम बात कर रहे है,  उन बोल्ड फिल्म की जिनसे पूरे देश में खलबली मच गई थी. 

MORE NEWS