Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Republic Day 2026 Special: मदर इंडिया से लेकर हक़ तक: भारतीय सिनेमा की वो 7 फिल्में जिन्होंने औरतों को दबना नहीं, लड़ना सिखाया!

Republic Day 2026 Special: मदर इंडिया से लेकर हक़ तक: भारतीय सिनेमा की वो 7 फिल्में जिन्होंने औरतों को दबना नहीं, लड़ना सिखाया!

Women centric Bollywood movies: भारतीय सिनेमा में जब महिलाओं ने चुप रहने से इनकार किया, तब कहानियाँ इतिहास बन गईं. कभी एक मां ताक़त बनी, कभी एक लड़की बनी आवाज़, कभी एक पत्नी ने अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. इन फिल्मों ने हक़, सम्मान और साहस की नई परिभाषा गढ़ी. आइए जानें ऐसी 7 दमदार फिल्मों के बारे में.

Last Updated: January 26, 2026 | 12:08 PM IST
damini - Photo Gallery
2/7

दामिनी (1993) – मीनाक्षी शेषाद्रि

दामिनी सच और न्याय के लिए अकेली पूरी व्यवस्था से टकराती है. उसकी हिम्मत लाखों महिलाओं को आवाज़ उठाने की ताकत देती है.

thappad - Photo Gallery
4/7

थप्पड़ (2020) – तापसी पन्नू

एक छोटी सी हिंसा महिला के आत्मसम्मान की बड़ी लड़ाई बन जाती है. यह फिल्म बराबरी और इज़्ज़त का महत्व समझाती है.

queen - Photo Gallery
5/7

क्वीन (2014) – कंगना रनौत

यह एक लड़की की आत्मनिर्भर बनने की यात्रा है जहाँ वह खुद को प्राथमिकता देती है. फिल्म महिला की आज़ादी और आत्मसम्मान को खूबसूरती से दिखाती है.

Haq - Photo Gallery
7/7

हक़ (Haq)

यह कहानी एक औरत के अपने अधिकार और पहचान के लिए संघर्ष को दर्शाती है. यह बताती है कि चुप रहना नहीं, लड़ना ही बदलाव लाता है.

Home > Scroll Gallery > Republic Day 2026 Special: मदर इंडिया से लेकर हक़ तक: भारतीय सिनेमा की वो 7 फिल्में जिन्होंने औरतों को दबना नहीं, लड़ना सिखाया!

Republic Day 2026 Special: मदर इंडिया से लेकर हक़ तक: भारतीय सिनेमा की वो 7 फिल्में जिन्होंने औरतों को दबना नहीं, लड़ना सिखाया!

मदर इंडिया से हक़ तक, जानिए सिनेमा की उन 7 दमदार फिल्मों के बारे में जिन्होंने महिलाओं को अपने हक, सम्मान और स्वाभिमान के लिए समाज से लड़ना सिखाया. यहां देखें

Written By: Shivani Singh
Last Updated: January 26, 2026 12:08:47 IST

Mobile Ads 1x1

Women centric Bollywood movies: भारतीय सिनेमा में जब महिलाओं ने चुप रहने से इनकार किया, तब कहानियाँ इतिहास बन गईं. कभी एक मां ताक़त बनी, कभी एक लड़की बनी आवाज़, कभी एक पत्नी ने अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. इन फिल्मों ने हक़, सम्मान और साहस की नई परिभाषा गढ़ी. आइए जानें ऐसी 7 दमदार फिल्मों के बारे में.

MORE NEWS