Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Intimate Scenes शूट करते हुए बेकाबू हो गए थे 7 स्टार! एक ने तो काट लिए थे एक्ट्रेस के होंठ, की थी बेहूदगी की हद पार

Intimate Scenes शूट करते हुए बेकाबू हो गए थे 7 स्टार! एक ने तो काट लिए थे एक्ट्रेस के होंठ, की थी बेहूदगी की हद पार

Bollywood Stars Lost Control While Giving Intimate Scenes:  मेकर्स फिल्मों को मजेदार और चटपटा बनाने के लिए फिल्मों में कई बोल्ड और इंटीमेट सीन डालते हैं, ताकि दर्शकों को फिल्म की कहानी बोरिंग ना लगे और लोग फिल्म से बंधे रहे. लेकिन कई बार ऐसा हुआहै कि फिल्म के सेट पर स्टार्स इंटीमेट सीन देते हुए बेकाबू हो गए हैं. इस लिस्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स का नाम भी शामिल हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आउट ऑफ कंट्रोल हुए एक्टर्स की लिस्ट में एक ऐसे सुपरस्टार का नाम है, जिसने एक एक्ट्रेस को किस करते हुए बेहूदगी की हद पार कर दी थी और बोल्ड इंटिमेट सीन देते हुए एक्ट्रेस के होंठों तक काट लिया था. वही कुछ स्टार्स ऐसे है, जिन्होंने डायरेक्टर के कट बोलने पर भी अपने आप पर काबू नहीं किया था. आइये जानते है यहां उन 9 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, जो सेट पर इंटिमेट सीन 

Last Updated: January 6, 2026 | 3:46 PM IST
Nargis Fakhri lost control while kissing Emraan Hashmi - Photo Gallery
1/7

इमरान हाशमी को किस करते हुए नरगिस फाखरी हुई थी आउट ऑफ कंट्रोल

फिल्म “अजहर” में इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने काम किया था. इस फिल्म में दोनों का एक बेहद रोमांटिक किसिंग सीन था. इस इंटीमेट सीन को शूट करते हुए एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बेकाबू हो गई थी और डायरेक्टर के कट बोलने पर भी इमरान हाशमी को किस करती रही थी.

Tiger Shroff and Jacqueline Fernandez kissing scene - Photo Gallery
2/7

टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस किसिंग सीन

फिल्म ‘फ्लाइंग जट्ट’ में टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडि ने साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों का एक बेहद जबरदस्त किसिंग सीन था. फिल्म के सेट पर इस बोल्ड किसिंग सीन को फिल्माते हुए बेकाबू हो गए थे और सब कुछ भूलकर एक दूसरे को किस करने लगे थे. डायरेक्टर के दौबारा कट बोलने पर दोनों को होश आया था.

Vinod Khanna lost control while kissing Madhuri Dixit - Photo Gallery
3/7

माधुरी दीक्षित को किस करते हुए बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना

इस लिस्ट में सुपरस्टार एक्टर विनोद खन्ना का नाम भी शामिल है. फिल्म ‘दयावान’ में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच एक बोल्ड इंटीमेट सीन शूट होना था. इस दौरान एक्टर अपनी हद पार कर दी थी. रिपोर्ट की माने तो विनोद खन्ना माधुरी दीक्षित को किस करते हुए आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे. इतनी ही नहीं एक्टर ने माधुरी दीक्षित के होंठ पर भी काट लिया था.

Jacqueline Fernandez and Sidharth Malhotra's amazing kissing scene - Photo Gallery
4/7

जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा का जबरदस्त किसिंग सीन

फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ के सेट पर जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक किस सीन को शूट करना था. इस दौरान दोनों एक दूसरे में इतना खो गए थे की वो यह तक भूल गए थे कि यह शूटिंग चल रही है.

Rekha lost control while giving an intimate scene with Om Puri. - Photo Gallery
5/7

ओम पुरी के साथ इंटीमेट सीन देते हुए बेकाबू हो गई थी रेखा

मशहूर एक्ट्रेस रेखा के साथ भी ऐसा हुआ है. फिल्म 'आस्था: इन द प्रिजन ऑफ़ स्प्रिंग' में रेखा को ओम पुरी के साथ इंटीमेट सीन था. फिल्म के सेट पर ओम पुरी के साथ इंटीमेट सीन देते हुए रेखा आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी. फिल्म में एक्ट्रेस का यह बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा था.

Ranveer Singh and Deepika Padukone lost control while giving an intimate scene. - Photo Gallery
6/7

इंटीमेट सीन देते हुए बेकाबू हो गए थे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में पहली बार साथ काम किया था. दोनों की नजदीकियां भी इस फिल्म से बड़ी थी. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एक बोल्ड इंटीमेट सीन देना था.इस सीन को शूट करते हुए दोनों फिल्म के सोट पर आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे और डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रूके थे.

Ranbir Kapoor also went out of control with an actress on the sets of the film - Photo Gallery
7/7

रणबीर कपूर भी हुए थे फिल्म के सेट पर एकर एक्ट्रेस संग आउट ऑफ कंट्रोल

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा का एक फ्लर्टिंग सीन था, जिसमें एक्टर को एक्ट्रेस के पैरो को छूना था. इस दौरान रणबीर कपूर कंट्रोल खो बैठे थे और उन्होंने एवलिन शर्मा के पैरो को कसकर पकड़ लिया है.

 

Home > Scroll Gallery > Intimate Scenes शूट करते हुए बेकाबू हो गए थे 7 स्टार! एक ने तो काट लिए थे एक्ट्रेस के होंठ, की थी बेहूदगी की हद पार

Archives

More News