Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Hot Web Series: 7 ऐसी वेब सीरीज, जो किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म से ज्यादा हॉट

Hot Web Series: 7 ऐसी वेब सीरीज, जो किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म से ज्यादा हॉट

Hot Web Series: बॉलीवुड में काफी ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें लोग हॉट बताते हैं. हालांकि कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं, जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा हॉट माना जाता है. इनमें गेम ऑफ थ्रोन्स, शेमलेस, ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक, कैलिफोर्निकेशन, सेक्रेड गेम्स, इनसाइड एज, अपहरण, मिर्जापुर औग गांध जैसी सीरीज का नाम आता है. इनमें भारतीय वेब सीरीज और अंतरराष्ट्रीय हिट सीरीज़ शामिल हैं. आइए जानते हैं इन सीरीज के बारे में…

Last Updated: January 5, 2026 | 8:44 PM IST
Game of Thrones - Photo Gallery
1/7

Game of Thrones

बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी वेब सीरीज है, जो हिंसा, सेक्स और राजनीतिक षड्यंत्रों से भरपूर है. ये सीरीज लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब अ सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है. इसके सात सीजन आ चुके हैं. आठवां सीजन चल रहा है.

Shameless - Photo Gallery
2/7

Shameless

शेमलेस भी एक अमेरिकी वेब सीरीज है. ये एक अव्यवस्थित और श्रमिक वर्ग के परिवार पर केंद्रित है. इसमें कच्ची और स्पष्ट कहानियां हैं. ये सीरीज एक शराबी पिता और उसके बच्चों के संघर्षों को दिखाती है. इसमें डार्क ह्यूमर और सामाजिक मुद्दों को दिखाया गया है.

Orange is the new Black - Photo Gallery
3/7

Orange is the New Black

ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर है. ये एक अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है. ये सीरीज एक महिला के जेल जाने, वहां के कैदियों के जीवन और अमेरिकी जेल प्रणाली की जटिलताओं को दर्शाती है. ये नस्ल, लिंग, कामुकता और सामाजिक मुद्दों पर गहरी टिप्पणी करती है.

Californication - Photo Gallery
4/7

Californication

कैलिफोर्निकेशन एक अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ है. ये न्यू यॉर्क के परेशान उपन्यासकार हैंक मूडी के बारे में है, जो कैलिफॉर्निया में रहता है, जो अपनी पूर्व प्रेमिका Karen और बेटी Becca के साथ रिश्तों में उलझा हुआ है. उसे शराब, ड्रग्स व महिलाओं में लिप्त रहता है.

Sacred Games - Photo Gallery
5/7

Secred Games

ये फिल्म मुंबई के काले सच को उजागर करती है. ये सीरीज एक दमदार क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें हिंसा और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

Unfreedom - Photo Gallery
6/7

Unfreedom

अनफ्रीडम एक भारतीय ड्रामा फिल्म है, जिसमें धार्मिक कट्टरता और समलैंगिकता जैसे संवेदनशील मुद्दों को दिखाया गया है. ये यूट्यूब और नेफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें विक्टर बनर्जी, आदिल हुसैन जैसे कलाकार हैं.

Mirzapur - Photo Gallery
7/7

Mirzapur

भारतीय वेब सीरीज मिर्जापुर काफी पसंद की जाने वाली सीरीज है. ये उत्तर प्रदेश का एक दमदार गैंगस्टर ड्रामा है. ये सीरीज अपनी क्रूर हिंसा और डार्क ह्यूमर के लिए जानी जाती है. इसकी एक्टिंग और डायलॉग्स लोगों को काफी पसंद आई. इनके किरदार और डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं.

Home > Scroll Gallery > Hot Web Series: 7 ऐसी वेब सीरीज, जो किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म से ज्यादा हॉट

Hot Web Series: 7 ऐसी वेब सीरीज, जो किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म से ज्यादा हॉट

आज के समय में लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखाना पसंद करते हैं. कुछ ऐसी सीरीज हैं, जो लोगों को काफी पसंद आईं. इनमें अधिकतर ऐसी हॉट सीरीज भी शामिल हैं.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 5, 2026 20:44:42 IST

Hot Web Series: बॉलीवुड में काफी ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें लोग हॉट बताते हैं. हालांकि कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं, जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा हॉट माना जाता है. इनमें गेम ऑफ थ्रोन्स, शेमलेस, ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक, कैलिफोर्निकेशन, सेक्रेड गेम्स, इनसाइड एज, अपहरण, मिर्जापुर औग गांध जैसी सीरीज का नाम आता है. इनमें भारतीय वेब सीरीज और अंतरराष्ट्रीय हिट सीरीज़ शामिल हैं. आइए जानते हैं इन सीरीज के बारे में…

MORE NEWS