Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 80 साल के कबीर बेदी ने 30 साल छोटी पत्नी संग मनाया जन्मदिन , बीच से वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें

80 साल के कबीर बेदी ने 30 साल छोटी पत्नी संग मनाया जन्मदिन , बीच से वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें

80th Birthday : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विलेन कबीर बेदी इन दिनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. कबीर बेदी ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन और अपनी 10वीं शादी की सालगिरह का जश्न बहुत ही खास अंदाज में मनाया है. 

Last Updated: January 19, 2026 | 4:14 PM IST
80 साल के कबीर बेदी ने 30 साल छोटी पत्नी संग मनाया जन्मदिन , बीच से वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें - Gallery Image
1/5

बर्थडे के साथ शादी की सालगिरह

कबीर बेदी के लिए यह मौका सिर्फ जन्मदिन का नहीं था, बल्कि उनकी शादी की 10वीं सालगिरह भी थी. उन्होंने साल 2016 में अपने से 29 साल छोटी परवीन दुसांझ से शादी की थी. कबीर बेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वह अपनी पत्नी के साथ बेहद खुश और रोमांटिक नज़र आ रहे है.

bollywood - Photo Gallery
2/5

वायरल हुईं तस्वीरें

वायरल हो रही तस्वीरों में कबीर बेदी 80 साल की उम्र में भी काफी फिट दिख रहे है. वहीं, उनकी पत्नी परवीन दुसांझ भी बेहद खूबसूरत लग रही है. बीच पर मस्ती करते हुए इस कपल की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद कर रहे है. इन तस्वीरों को देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है और उन्हें बधाई भी दे रहे है.

bollywood - Photo Gallery
3/5

उम्र के फासले पर होती रही है चर्चा

कबीर बेदी और परवीन की उम्र में करीब 29-30 साल का अंतर है, जिसकी वजह से शुरुआत में उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. लेकिन दोनों ने हमेशा यह साबित किया है कि प्यार के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. कबीर बेदी अक्सर अपनी निजी जिंदगी और अपनी चार शादियों को लेकर खबरों में बने रहते है.

bollywood - Photo Gallery
4/5

खास केमिस्ट्री

कबीर बेदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि परवीन ने उनकी जिंदगी को बहुत स्थिरता दी है. 80 की उम्र में भी कबीर का यह जज्बा और उनकी पत्नी के साथ यह खास केमिस्ट्री युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

bollywood - Photo Gallery
5/5

शादियों और निजी जिंदगी

उनकी इस शादी से उनकी बेटी पूजा बेदी शुरुआत में खुश नहीं थीं, लेकिन समय के साथ परिवार में चीजें सामान्य हो चली गई.

 

Home > Scroll Gallery > 80 साल के कबीर बेदी ने 30 साल छोटी पत्नी संग मनाया जन्मदिन , बीच से वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें

Archives

More News