Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बॉलीवुड की 9 ऐसी एक्ट्रेस, जिन्होंने शुरुआती करियर में ही किए बोल्ड सीन

बॉलीवुड की 9 ऐसी एक्ट्रेस, जिन्होंने शुरुआती करियर में ही किए बोल्ड सीन

Bollywood actresses bold roles: बॉलीवुड में बहुत सी हसीनाएं अपने करियर की शुरुआत करती हैं. इनमें से कुछ एक्ट्रेस को छोटा रोल मिलता है लेकिन इसके बावजूद वो अपनी अलग पहचान बना लेती हैं. वहीं कुछ हसीनाओं को शुरुआती करियर में ही अच्छा मौका मिल जाता है और वे अपना नाम बना लेती हैं. हालांकि कुछ ऐसी हसीनाएं भी हैं, जिन्हें अपने शुरुआती करियर में ही बोल्ड सीन्स करने पड़े. ये एक्ट्रेस आज के समय की नहीं बल्कि 70, 80 और 90 दशक की भी हैं. 

Last Updated: January 5, 2026 | 6:58 PM IST
Zeenat Amaan Bold Look - Photo Gallery
1/9

Zeenat Amaan

सबसे पहले नाम आता है जीनत अमान का. जीनत अमान ने 1970 के दशक में बोल्ड सीन्स किए थे. उन्हें अक्सर "बोल्ड" आइकन माना जाता था. उन्होंने पश्चिमी फैशन और खुले विचारों वाले किरदारों को बॉलीवुड में लोकप्रिय बनाया. उन्होंने 1971 में 'हरे रामा हरे कृष्णा' और 1973 में 'यादों की बारात' फिल्मों में गेर-पारंपरिक भूमिकाएं निभाईं.

Parveen Bobby Bold Look - Photo Gallery
2/9

Parveen Bobby

परवीन बॉबी ज़ीनत अमान के साथ उस दौर की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं, जिन्होंने पारंपरिक एक्टिंग की जगह ग्लैमरस और बोल्ड रोल्स चुने. उन्होंने 1975 में आई दीवार जैसी फिल्मों में ऐसा एक्ट किया, जिसने हिंदी सिनेमा में एक्ट्रेस की छवि बदलने में मदद की.

Smita Patil Bold Look - Photo Gallery
3/9

Smita Patil

स्मिता पाटिल ने अकसर ऐसी भूमिकाएं चुनीं, जो सामाजिक मुद्दों को उठाती थीं. उन्होंने 1983 में आईं फिल्में अर्ध सत्य और मंडी जैसी फिल्मों में बोल्ड रोल्स किए.

Mandakini Bold Look - Photo Gallery
4/9

Mandakini

एक्ट्रेस मंदाकिनी ने1985 में आई अपनी पहली फिल्म राम तेरी गंगा मैली में एक ऐसा कैरेक्टर प्ले किया, जिसमें कुछ बोल्ड सीन भी थे. इस फिल्म से उन्होंने रातोंरात लोकप्रियता मिली.

Dimple Kapadia Bold Look - Photo Gallery
5/9

Dimple Kapadia

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने 1973 में आई फिल्म बॉबी से डेब्यू किया. 16 साल की उम्र में ही उन्होंने बिकनी पहनकर सीन किया. उनके इस कदम को काफी साहसी माना गया. उन्होंने शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने 1985 में आई फिल्म सागर के साथ वापसी की और कई फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाए.

Anu Agrawal - Photo Gallery
6/9

Anu Agrawal

आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने 1990 में आशिकी के साथ डेब्यू किया. उन्होंने आशिकी के साथ ही कई फिल्मों में काफी बोल्ड किरदार निभाए.

Mamta Kulkarni Bold Look - Photo Gallery
7/9

Mamta Kulkarni

1990 के दशक में ममता कुलकर्णी अपनी बोल्ड छवि और बेखौफ अंदाज के लिए जाना जाता था. उन्होंने कई फिल्मों में बोल्ड किरदार किए. इतना ही नहीं उन्होंने एक मैगज़ीन कवर के लिए टॉपलेस पोज़ किया था, जिसने काफी विवाद मचाया.

Mallika Sherawat in Murder - Photo Gallery
8/9

Mallika Sherawat

मल्लिका शेरावत ने 2003 में ख्वाहिश और 2004 में मर्डर फिल्मों में बोल्ड किरदार किए. इन फिल्मों के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक 'सेक्स सिंबल' के रूप में जाना जाने लगा.

Vidya Balan Dirty Picture - Photo Gallery
9/9

Vidya Balan

विद्या बालन ने अपने शुरुआती करियर में अच्छे किरदार निभाए. हालांकि बाद में उन्होंने डर्टी पिक्चर जैसी फिल्म में बोल्डड सीन्स किए. इसके अलावा उन्होंने परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई और पा जैसी फिल्मों से महिला केंद्रित और साहसिक भूमिकाएं चुनीं.

Home > Scroll Gallery > बॉलीवुड की 9 ऐसी एक्ट्रेस, जिन्होंने शुरुआती करियर में ही किए बोल्ड सीन

बॉलीवुड की 9 ऐसी एक्ट्रेस, जिन्होंने शुरुआती करियर में ही किए बोल्ड सीन

बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेस ऐसी रहें, जिन्होंने अपने शुरुआती करियर में ही बोल्ड सीन्स किए और समय के साथ लोगों की सोच बदलने की कोशिश की. वो भी 7, 80 और 90 दशक में.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 5, 2026 18:58:06 IST

Bollywood actresses bold roles: बॉलीवुड में बहुत सी हसीनाएं अपने करियर की शुरुआत करती हैं. इनमें से कुछ एक्ट्रेस को छोटा रोल मिलता है लेकिन इसके बावजूद वो अपनी अलग पहचान बना लेती हैं. वहीं कुछ हसीनाओं को शुरुआती करियर में ही अच्छा मौका मिल जाता है और वे अपना नाम बना लेती हैं. हालांकि कुछ ऐसी हसीनाएं भी हैं, जिन्हें अपने शुरुआती करियर में ही बोल्ड सीन्स करने पड़े. ये एक्ट्रेस आज के समय की नहीं बल्कि 70, 80 और 90 दशक की भी हैं. 

MORE NEWS