Medical trials and therapy: बीमारी कोई भी हो, उसे आपकी लापरवाही गंभीर बनाती है. फिर यही स्थिति धीरे-धीरे जानलेवा बन जाती है. बता दें कि, समय पर जांच न कराना या लक्षणों को नज़रअंदाज़ करना संक्रमण को फैलने और शरीर को नुकसान पहुंचाने में मदद करती है. इसलिए ‘मर्ज बनने से पहले ही उसे पहचान कर इलाज’ कराना बेहद जरूरी है. सामान्यतौर पर लोग कई बीमारियों और उनके इलाज के बारे में कम ही जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे 9 ऐसे मेडिकल ट्रायल और थेरेपी, जो आपके इलाज का तरीका बदल देंगी.
0