Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • A Woman’s Identity: शादी के बाद भी अपनी पहचान पर कायम रहीं ट्विंकल खन्ना, जानिए उनकी सोच

A Woman’s Identity: शादी के बाद भी अपनी पहचान पर कायम रहीं ट्विंकल खन्ना, जानिए उनकी सोच

A Woman’s Identity: ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपने पति अक्षय कुमार का सरनेम अपनाने के बारे में कभी सोचा ही नहीं. यह उनके लिए कोई मुद्दा नहीं था. टाइम्स एंटरटेनमेंट के मुताबिक, उनका नजरिया आज के दौर में शादी और पहचान को लेकर बदलती सोच को बताता है, जहां महिला से अपनी पहचान बदलने की उम्मीद नहीं की जाती.

Last Updated: December 31, 2025 | 3:00 PM IST
Twinkle goes beyond Bollywood - Photo Gallery
1/7

बॉलीवुड से आगे ट्विंकल

ट्विंकल खन्ना एक लेखिका,बिजनेस मैन और पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री  हैं. अपनी फिल्मों से ज्यादा वह आज अपने लेखन, सोच और बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. उनका मानना है कि इंसान को अपनी पहचान, नाम और जीवन के फैसलों के साथ ईमानदार रहना चाहिए.

Upbringing shaped her thinking - Photo Gallery
2/7

परवरिश ने बनाई सोच

ट्विंकल खन्ना ने कहा कि शादी के बाद सरनेम बदलने का विचार उनके मन में कभी आया ही नहीं. उनके परिवार में इस बात पर न तो चर्चा होती थी और न ही इसे जरूरी माना जाता था. इसलिए उन्होंने समाज की परंपराओं के बजाय अपनी सहज सोच के अनुसार फैसला लिया.

Later understood patriarchy - Photo Gallery
3/7

बाद में समझ आई पितृसत्ता

ट्विंकल का कहना है कि उन्हें पितृसत्ता का अहसास फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद हुआ. वहां उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को करीब से देखा. ऐसे माहौल में अपना सरनेम न बदलना, खुद से जुड़े रहने का प्रतीक बन गया.

New perspective on marriage traditions - Photo Gallery
4/7

शादी की परंपराओं को नई सोच

शादी के बाद सरनेम न बदलने का ट्विंकल का फैसला आज की आधुनिक महिलाओं की सोच को दिखाता है. वह महिलाओं को यह मैसेज देती हैं कि वे अपनी मान्यताओं के अनुसार फैसले लेने के लिए आजाद हैं.

No statement made - Photo Gallery
5/7

कोई बयान नहीं

जब ट्विंकल ने कहा, 'हमारे लिए सरनेम बदलना कभी विचार ही नहीं था,' तो यह बात कई लोगों को छू गई. यह कोई बड़ा ऐलान नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी की सच्चाई थी, जो बताती है कि पहचान का चुनाव हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है.

Acknowledged her own rights - Photo Gallery
6/7

अपने अधिकार को भी माना

ट्विंकल खन्ना ने यह भी माना कि उनकी परवरिश सुविधाजनक माहौल में हुई, जहां बराबरी सामान्य बात थी और शादी को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं. इसी वजह से उनका फैसला स्वाभाविक था और उन्हें कभी सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ी.

The story of Twinkle Khanna - Photo Gallery
7/7

ट्विंकल खन्ना की कहानी

ट्विंकल खन्ना की कहानी यह दिखाती है कि किसी भी रिश्ते के लिए अपनी पहचान से समझौता जरूरी नहीं है. सरनेम न बदलकर उन्होंने यह साबित किया कि प्यार और साझेदारी में खुद बने रहना सबसे अहम है.

Home > Scroll Gallery > A Woman’s Identity: शादी के बाद भी अपनी पहचान पर कायम रहीं ट्विंकल खन्ना, जानिए उनकी सोच

A Woman’s Identity: शादी के बाद भी अपनी पहचान पर कायम रहीं ट्विंकल खन्ना, जानिए उनकी सोच

A Woman’s Identity: ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपने पति अक्षय कुमार का सरनेम अपनाने के बारे में कभी सोचा ही नहीं. यह उनके लिए कोई मुद्दा नहीं था. टाइम्स एंटरटेनमेंट के मुताबिक, उनका नजरिया आज के दौर में शादी और पहचान को लेकर बदलती सोच को बताता है, जहां महिला से अपनी पहचान बदलने की उम्मीद नहीं की जाती.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 31, 2025 15:00:48 IST

A Woman’s Identity: ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपने पति अक्षय कुमार का सरनेम अपनाने के बारे में कभी सोचा ही नहीं. यह उनके लिए कोई मुद्दा नहीं था. टाइम्स एंटरटेनमेंट के मुताबिक, उनका नजरिया आज के दौर में शादी और पहचान को लेकर बदलती सोच को बताता है, जहां महिला से अपनी पहचान बदलने की उम्मीद नहीं की जाती.

MORE NEWS