Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Love Rashifal 06 January 2026: मंगलवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किन सिंगल्स की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री; किनका होगा ब्रेकअप

Aaj Ka Love Rashifal 06 January 2026: मंगलवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किन सिंगल्स की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री; किनका होगा ब्रेकअप

Aaj Ka Love Rashifal Tuesday 06 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार (06 जनवरी, 2026) को पौष मास का 30वां दिन है. माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का मंगलवार को सुबह 8 बजे से आरंभ होगा. सूर्य देव धनु राशि में तो चंद्र देव कर्क राशि में दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. फिर सिंह राशि में चले जाएंगे. मंगलवार को नक्षत्र अश्लेशा दोपहर 12 बजकर 17 तक होगा, फिर मघा नक्षत्र लग जाएगा. योग प्रीति रात 08 बजकर 21 मिनट तक रहेगी. आयुष्मान योग लगेगा. मंगलवार को सकट चौथ व्रत और लम्बोदर संकष्टी रहेगी. मंगलवार (06 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी

Last Updated: January 5, 2026 | 3:41 PM IST
Aries Love Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष लव राशिफल

सिंगल्स की जिंदगी में प्यार की एंट्री होगी. शादीशुदा लोग अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त रहेंगे. वहीं, मंगलवार को मेष राशि से जुड़े लव पार्टनर थोड़े परेशान रहेंगे. कुछ गलतफहमी के चलते आपस में अनबन हो सकती है. ऐसे में मंगलवार का दिन लव कपल के लिए चुनौती भरा रहने वाला है. यह आपको भी जानना और समझना चाहिए कि तनाव या छोटी-छोटी बहस दिल को दुखा सकती हैं. सामने वाले को थोड़ा समय दें, लेकिन अपने आप कुछ नहीं होगा, इसलिए पहल करें. दूरे बनाएंगे तो रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच सकता है.

Taurus Love Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृषभ लव राशिफल

ब्रेकअप के बाद आपसे कोई जुड़ना चाहता है. उसे गलती का एहसास हैं. ध्यान रखें गलती करने वाला छोटा नहीं होता है, बल्कि वह माफी मांग ले तो उसका व्यक्तित्व जरूर बड़ा हो जाता है. यदि पिछले समय में आपके रिश्तों में गलतफहमियां या दूरियां बनी थीं, तो आज उन्हें सुधारने का अच्छा अवसर मिलेगा. यह आपको तय करना है कि आप माफ करेंगे या नहीं. हां. पुराने प्रेम संबंध या विवाहिक रिश्तों में सुधार संभव है. शादीशुदा लोगों के साथ सिंगल्स की जिंदगी मंगलवार को सामान्य रहेगी.

Gemini Love Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन लव राशिफल

शादीशुदा लोगों की जिंदगी में खुशियां आएंगी. शाम को बाहर रात्रिभोज पर जाने का समय उपयुक्त है. यह आपके प्रेम संबंध को और प्रगाढ़ बनाएगा. ध्यान रखें लव पार्टनर भी डिनर प्लान करेंगे. कुल मिलाकर शादीशुदा हों या फिर सिंगल्स, मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन रोमांस और खुशियों से भरा रहेगा. सिंगल्स को आप किसी नए दोस्त से भी मिल सकते हैं.

Cancer Love Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क लव राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहने वाला है. लव पार्टनर के दिल की भी आवाज़ सुनें और साथी के साथ खुलकर संवाद करें. लव पार्टनर हैं तो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से आपसी समझ और विश्वास मजबूत होगा. लव रिलेशन में हैं तो शादी की बात चलने की संभावना है. सिंगल्स के लिए शादी के रिश्ते आएंगे.

Leo Love Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह लव राशिफल

सिंह राशि के जातकों को आज अपने साथी के प्रति वफादारी बनाए रखनी होगी. ध्यान रखें कि अहंकार या तेज आवाज़ में बात करने से छोटे-छोटे झगड़े बढ़ सकते हैं। ऐसे में धैर्य और संयम बनाए रखना आवश्यक है. अगर आप अपनी भावनाओं को शांति से और प्यार से व्यक्त करेंगे, तो रिश्ते में स्थिरता और सामंजस्य रहेगा.

Virgo Love Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या लव राशिफल

सिंगल्स की जिंदगी में प्यार की एंट्री होगी, लेकिन थोड़ा संभलकर रिश्ता निभाने की जरूरत है. मंगलवार को आपके अपने गुस्से पर काबू पाना होगा. स्वभाव में कुछ बदलाव रहेंगे. क्रोध या जिद के चलते आपसी रिश्ता मुसीबत में पड़ सकता है.

Libra Love Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला लव राशिफल

लव राशिफल अनुसार आज रोमांस आपके जीवन में खिल उठे इसके लिए खुद को भी समर्पण के भाव से भरा रखेम। शादीशुदा हैं तो दिन अच्छा गुजरेगा. आपस में प्यार भी बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में कोई मांगलिक कार्य में शामिल होने से खुशी का अनुभव होगा. सिंगल की जिंदगी सामान्य रहेगी. बिजी होने के चलते लव पार्टनर मिल नहीं पाएंगे.

Scorpio Love Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक लव राशिफल

जिन लोगों का रिश्ता कमजोर पड़ रहा था, वे आज मजबूत कदम उठा सकते हैं. मंगलवार का मिलकर आपस में बात करें. सिंगल की जिंदगी सामान्य रहेगी, लेकिन शाम तक कोई आपकी ओर आकर्षित होगा. शादीशुदा कपल या कहें नवविवाहित शाम को डिनर पर जा सकते हैं. इससे आपका मूड भी बदेगा.

Sagittarius Love Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु लव राशिफल

धनु राशि के जातकों से जुड़े प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. मंगलवार को मुलाकात का पूरा लाभ उठाएं और अपने रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. कुल मिलाकर धनु राशि वालों के लिए प्यार और रिश्तों के लिहाज से मंगलवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. सिंगल हैं और अगर आप किसी खास के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह बिल्कुल सही समय है.

Capricorn Love Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर लव राशिफल

शादीशुदा हैं तो मंगलवार का दिन सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का समय है. समाज में प्रतिष्ठा बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो लोगों को समय दें. लव पार्टनर अपने साथी के सामने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने से स्थिति में सुधार होगा. कठिनाइयों का सामना करें, क्योंकि आप जल्द ही सकारात्मक बदलाव देखेंगे. सिंगल्स के लिए अच्छा मौका आने वाला है. कोई अनजान दस्तक देने वाला है.

Aquarius Love Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ लव राशिफल

कुंभ राशि के जातक परेशान नहीं हों, बल्कि कोशिश करते रहें. संबंध थोड़ा समय और स्पेस मांगते हैं. प्यार में विश्वास बनाए रखने की कोशिश करें. आज आपके लिए एक नई शुरुआत का संकेत भी ला सकता है. लव लाइफ के लिहाज से आज का दिन आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि मुलाकात का समय नहीं मिलेगा. शादीशुदा कपल के बीच किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें. संबंधों को जीना चाहते हैं तो महसूस भी करें

Pisces Love Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन लव राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. लव पार्टनर से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान पीछा छुड़ाने की जल्दबाजी न करें. कहने का मतलब लव पार्टनर को पर्याप्त समय देने की कोशिश करें. अगर समय नहीं है तो ईमानदारी से इसे स्वीकार करें. शादीशुदा हैं पति-पत्नी के बची अनबन हो सकती है. आप चाहें तो प्यार भरे संदेश या सरप्राइज डिनर जैसे छोटे-छोटे आयोजन से मना सकते हैं. सिंगल्स के लिए भी अच्छा दिन है. सिंगल्स की बात करें तो यह समय आपके रिश्ते में नएपन और खुशी के एहसास को और बढ़ाएगा.

Home > Scroll Gallery > Aaj Ka Love Rashifal 06 January 2026: मंगलवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किन सिंगल्स की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री; किनका होगा ब्रेकअप

Aaj Ka Love Rashifal 06 January 2026: मंगलवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किन सिंगल्स की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री; किनका होगा ब्रेकअप

Aaj Ka Love Rashifal Tuesday 06 January 2026: मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) राशि के जातकों का कैसा रहेगा दिन? किसे मिलेगा प्यार और किसकी नहीं होगी अपने लव पार्टनर से मुलाकात? और किसका टूटेगा दिन. जानने के लिए पढ़िये मंगलवार (06 जनवरी, 2026) का सभी 12 राशियों का लव राशिफल.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-06 11:09:24

Aaj Ka Love Rashifal Tuesday 06 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार (06 जनवरी, 2026) को पौष मास का 30वां दिन है. माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का मंगलवार को सुबह 8 बजे से आरंभ होगा. सूर्य देव धनु राशि में तो चंद्र देव कर्क राशि में दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. फिर सिंह राशि में चले जाएंगे. मंगलवार को नक्षत्र अश्लेशा दोपहर 12 बजकर 17 तक होगा, फिर मघा नक्षत्र लग जाएगा. योग प्रीति रात 08 बजकर 21 मिनट तक रहेगी. आयुष्मान योग लगेगा. मंगलवार को सकट चौथ व्रत और लम्बोदर संकष्टी रहेगी. मंगलवार (06 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी

MORE NEWS