Aaj Ka Love Rashifal Tuesday 06 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार (06 जनवरी, 2026) को पौष मास का 30वां दिन है. माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का मंगलवार को सुबह 8 बजे से आरंभ होगा. सूर्य देव धनु राशि में तो चंद्र देव कर्क राशि में दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. फिर सिंह राशि में चले जाएंगे. मंगलवार को नक्षत्र अश्लेशा दोपहर 12 बजकर 17 तक होगा, फिर मघा नक्षत्र लग जाएगा. योग प्रीति रात 08 बजकर 21 मिनट तक रहेगी. आयुष्मान योग लगेगा. मंगलवार को सकट चौथ व्रत और लम्बोदर संकष्टी रहेगी. मंगलवार (06 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी.