Kal Ka Love Rashifal 16 January 2026: किनका टूटेगा रिश्ता और किन्हें मिलेगा रोमांस भरपूर, यहां जानिये कैसी रहेगी मेष से मीन राशि वालों की लव लाइफ
Kal Ka Love Rashifal Friday 16 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार (16 जनवरी, 2026) को माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि होगी. यह तिथि रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. 16 जनवरी को मूल नक्षत्र पूरे दिन और रात तक प्रभावी रहेगा, इसके चलते गण्ड मूल योग पूरे दिन बना रहेगा. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, शुक्रवार को चंद्रमा धनु राशि में संचार करेंगे वहीं, सूर्य मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में हैं. शुक्रवार को सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 47 मिनट पर. वहीं चंद्रोदय 17 जनवरी सुबह 6 बजकर 12 मिनट और चन्द्रास्त दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर होना तय है. शुक्रवार को शुभ मुहूर्त की बात करें तो अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक है, जबकि ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक होगा. इसके अलावा विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से 2 बजकर 58 मिनट से और गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 44 मिनट से 6 बजकर 11 मिनट तक है. शुक्रवार (16 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी.
मेष लव राशिफल
शुक्रवार को प्रेम संबंधों में स्थिति न बहुत अच्छी कही जाएगी और न बहुत खराब. यदि आप एक-दूसरे से सच्चा प्रेम करते हैं तो उसे साबित करने की जरूरत नहीं होती. मेष राशि के जातकों को आज थोड़ी उलझन होगी. काम की व्यवस्था के चलते वह लव पार्टनर से नहीं मिल पाएंगे. इसके चलते आपका साथी खफा हो सकता है. सिंगल की लव लाइफ में अभी समय लोग दिनभर एंजॉय करेंगे.
वृष लव राशिफल
वृषभ राशि के जातक अगर शादीशुदा है तो आपस में अनबन हो सकती है,लेकिन शाम तक मामला सुलझ जाएगा. इसके बाद वह डिनर पर भी जा सकते हैं सिंगल की शादी की पोजीशन जारी है रिश्ता आ सकता है.
मिथुन लव राशिफल
लव कपल का दिन हंसी-मजाक और हल्की नोकझोंक के साथ बीतेगा. मिथुन राशि के जातक आज दिनभर अपने लव पार्टनर के साथ रहेंगे. इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें. अपनी बात को सलीके से रखें , वरना रिश्ता प्रभावित हो सकता है. सिंगल की जिंदगी में कोई पुराना साथी एंट्री करने वाला है यानी ब्रेकअप के बाद आपकी जिंदगी में बाहर आएगी.
कर्क लव राशिफल
शुक्रवार को आप मानसिक रूप से थोड़ा बेचैन रह सकते हैं. आपका लव पार्टनर अगर शहर से दूर रह रहा है तो फोन और सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहिए. कर्क राशि के जातकों को आज कोई खास परेशानी नहीं होगी. लव पार्टनर के साथ शाम को मुलाकात को मौका मिलेगा. शादीशुदा लोग कहीं घूमने जाएंगे.
सिंह लव राशिफल
सिंह राशि के जातकों की जिंदगी में शादी का माहौल बन सकता है. घरवाले सिंगल की शादी के लिए राजी हो सकते हैं. लव पार्टनर के लिए भी अच्छे संकेत हैं यानी शादी में कोई रुकावट नहीं होने वाली है. इस साल आपकी शादी हो सकती है. शादीशुदा जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. लव कपल को सला है कि आप अपने स्वभाव को रिश्ते पर हावी न होने दें.
कन्या लव राशिफल
शुक्रवार का दिन लव कपल के लिए अच्छा रहेगा. आप अपने साथी के प्रति ईमानदार और समर्पित रहते हैं. कन्या राशि के जातक सिंगल जातकों की शादी की बात चल रही है तो हो सकता है आपके लव पार्टनर से शादी पर परिवार राजी हो जाए. शादीशुदा लोग शाम को डिनर करने जाएंगे और इस दौरान बातचीत का अलग ही लुत्फ को उठाएंगे.
तुला लव राशिफल Libra Love Horoscope
तुला राशि के जातक अक्सर अपनी भावनाओं को छिपा लेते हैं, लेकिन आज यह आदत परेशानी बन सकती है. तुला राशि के जातक दिनभर परेशानी रहेंगे. काम में व्यवस्था के चलते उनकी मुलाकात लव पार्टनर से होनी मुश्किल है. आप खुद भी जानते हैं कि यह रिश्ता मुश्किल में है तो ब्रेकअप करना ही बेहतर है. सिंगल राशि के जातक की जिंदगी में लव की एंट्री होने वाली है.
वृश्चिक लव राशिफल
लव पार्टनर भावनात्मक रूप से काफी संतुष्ट महसूस करेंगे. वहीं, वृश्चिक राशि के जातक की लव लाइफ ठीक नहीं रहेगी. मुलाकात का योग भी नहीं है. सिंगल जरूर दोस्तों के साथ पूरे दिन इंजॉय करेंगे. हो सकता है आपका होने वाला भविष्य का लव पार्टनर मिल जाए, शादीशुदा लोग खुश रहेंगे.
धनु लव राशिफल Sagittarius Love Horoscope
सिंगल राशि के जातकों के लिए शुक्रवार को प्रपोज करना सही नहीं रहेगा. आपका प्रस्ताव स्वीकार न होने की संभावना है. यानी प्यार के लिए शुक्रवार का दिन ठीक नहीं है. बेहतर होगा कि आप थोड़ा इंतजार करें और सही समय आने दें. धन राशि वालों की लव लाइफ में कोई खास बदलाव नहीं होगा. बिजी होने के चलते आप दोनों ही आज नहीं मिल पाएंगे. कोई आपसे जुड़ना चाह रहा है अभी आपको तय करना है कि आपको आगे बढ़ाना है या फिर ठहरता है. शादीशुदा लोग शाम को डिनर पर जा सकते हैं.
मकर लव राशिफल
मकर राशि के जातक दिनभर खुशहाल रहेंगे. लव पार्टनर की मुलाकात थोड़ी देर होगी. इस दौरान वह अपना अपने दिल की बात कह पाएंगे पति पत्नी के बीच विवाद हो सकता है.
शुक्रवार को प्रेमी से मिलने और साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. शुक्रवार को रोमांटिक मूड बना रहेगा. सिंगल्स की शादी की बात निकल सकती है, लेकिन आप अभी इस दिशा में सोचने के लिए तैयार नहीं रहेंगे.
कुंभ लव राशिफल
शुक्रवार को रिश्तों में स्थिरता और भरोसा बढ़ेगा. लाइफ पार्टनर या प्रेमी से सहयोग मिलेगा. सिंगल जातकों को परिवार की ओर से रिश्ता आने के संकेत हैं. इस साल आपकी शादी हो सकती है. लव कपल की मुलाकात हो तो भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें. शादीशुदा जातकों की दिन की शुरुआत कुछ तनाव के साथ हो सकती है. आपकी चुप्पी आपके साथी को और नाराज कर सकती है। यदि आप थोड़ा झुक जाएं तो बिगड़ते रिश्ते को संभाला जा सकता है.
मीन लव राशिफल
मीन राशि के जातकों की जिंदगी में प्यार थोड़ा दूर है. सिंगल राशि के जातकों की जिंदगी में प्यार की एंट्री अभी नहीं होने वाली है. शुक्रवार को बेवजह का प्रयास नहीं करें. जिसे आप प्यार समझ रहे हैं वो एकतरफा आकर्षण है. पहल नहीं करें वरना निराशा हाथ लेगी.कपल की बात करें लव लाइफ में रिश्ता शुरू करने के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा है. शादीशुदा लोग शाम को डिनर के लिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.