Aaj Ka Rashifal 14 December 2025: व्यापार में होगा बड़ा धन लाभ, नौकरी में मिलेगी सफलता! पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 14 December 2025: आज 14 दिसंबर 2025, रविवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इसके अलावा उत्तरा हस्त नक्षत्र के साथ सौभाग्य योग रहेगा. आज का दिन कई लोगों को लिए बेहद लाभदायक रहने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है और व्यापार कर रहे लोगों को दोगुना मुनाफा हो सकता है. आप भी जानना चाहते हैं कि क्या लिखा है आज के आपके राशिफल में, तो यहां पढ़े मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक आज का राशिफल (Today Horoscope) और जानें आज आपके साथ क्या अच्छा होने की संभावना है और किस बात से आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
मेष राशिफल
मेष राशि - वालों आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी. आज के सारे काम आसानी से पूरे हो जाऐं. साथ ही अपने भविष्य के लिए एक योजना बनाऐंगे और सोच-विचार करेंगे. आज ज्यादातर आपका समय परिवारवालों और दोस्तों की इच्छाओं को पूरा करने में निकल जाएगा. इस राशि के बिजनेसमैन आज कुछ बड़े बिजनेसमैन से मिल सकते है. जिसका फायदा आपको भविष्य में अवश्य मिलेगा. जीवनसाथी के साथ पूराने किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है.
वृष राशिफल
वृष राशि - वालों आज आपका दिन आपका उत्साह से भरा रहेगा. किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने का मौका मिलने की संभावना है. साथ ही अपने नजदीकी रिश्तों को सुधारने की कोशिश करेंगे, हो सकता है सफलता मिल जाएं. इस राशि के बेरोजगार बैठे लोगों को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर मिलने के चांस बन रहे है. साथ ही नौकरीपेशा वालों का आज ऑफिस में काम की तारीफ होगी. संतान के करियर को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे, आप अपने संतान के करियर के लिए उसके गुरु से बातचीत कर सकते है.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि - वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. पहले से बनाई हुई योजनाओं के पूरा होने के योग बन रहे है, साथ ही नए काम की योजना बना सकते है. आज आप रिश्तों के प्रति भवना से परिपूर्ण रहोगे, हो सकता है कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग भी बन जाएं. साथ ही आपकी संतान की इच्छाओं में वृद्धि से आप परेशान होंगे. इस राशि के आर्किटेक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज ऑफिस में किसी पूरानी गलती के कारण दांट पड़ सकती है और काम का प्रेशर ज्यादा हो सकता है.
कर्क राशिफल
कर्क राशि - वालों आज मेहनत से करे हुए सारे काम पूरे होंगे. बिजनेस के मामले में थोड़ी- सी सावधानी बरते. आपके पार्टनर आपसे किसी जरुरी दस्तावेज पर साइन करवाने आ सकते है, बेहतर होगा साइन करने से पहले दस्तावेज को अच्छे से पढ़ ले. और जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. बिजनेस में जोखिम भरे सौदे करने से बचना होगा. इस राशि के जो नया वाहन खरीदना चाहते है, वो आज खरीद सकते है. आज का दिन शुभ है, और आपको डिस्काउंट भी मिलने की संभावना बन रही है.
सिंह राशिफल
सिंह राशि - वालो आज आपका मन लेखन कार्यों में रहेगा. पहले की कोई पूरानी कविता के कारण आपको कॉलेज में पुरस्कार भी मिल सकता है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई विदेश में करना चाहते है. अपनी पढ़ाई के मामले में विदेशी यूनिवर्सिटी से बातचीत करने के लिए आज अच्छा दिन है. साथ ही परिवार और दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा. पैसों के लेन-देन के मामले में सावधानी बरते, हो सकता है आपका थोड़ा नुकसान हो.
कन्या राशिफल
कन्या राशि - वालों आज का दिन आपका खुशनुमा रहेगा. आज बिजनेस के मामले में आपके नजदीकी दोस्त से समय पर आपको मदद मिल जाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. इस राशि के नवविवाहित के लिए आज रिश्ते आ सकते है, हो सकता है कि शादी फिक्स भी हो जाएं. साथ ही इस राशि के नौकरीपेशा लोगों का ट्रांसफर ऐसी जगह हो सकता है जहां से आपको अप-एण्ड-डाउन करने में आसानी होगी. आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगी. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन पढ़ाई में मन लगाने का है, जितनी मेहनत करेंगे उतनी सफलता हासिल करेंगे.
तुला राशिफल
तुला राशि - वालों आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ और उम्मीदे भी ज्यादा रहेंगी. आज ऑफिस में काम का टारगेट पूरा होने से बॉस आपसे खुश होकर, आपको कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते है. साथ ही आपको नए अवसर मिलने के चांस बन रहे है. टीचर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आपका प्रमोशन हो सकता है. दोस्तों के साथ बाहर के मौसम का लुफ्ट उठाओगे. साथ ही मूवी देखने का प्लान भी बन सकता है. लवमेट अपने पार्टनर को टाइम देंगे, जिससे रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि - वालों आज का दिन दुख और सुख से मिला-जुला रहेगा. आज घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च हो सकते है. आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तर पहुचाने में मदद करेंगे. राजनीति में आप सक्रीय भूमिका निभाएंगें. आप विरोधियों का सामना करेंगें. आज यात्रा कुछ ज्यादा होने की वजह से थकान महसूस करेंगे. इस राशि के लोगों को आज कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है वरना आपको इसके बदले मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है.
धनु राशिफल
धनु राशि - वालों आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा. बढ़े हुए ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेगें तो कम समय में पूरा हो जाएगा. आज आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी. आज उन लोगों से सावधान रहें जो आपको ग़लत राह पर ले जाने की सोचते हैं. जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा. घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी. आज फर्नीचर का सामान खरीदेंगे तो आपके लिए दिन शुभ है. आप वैवाहिक जीवन में कुछ निजात की ज़रूरत है. आज किसी अन्य पर भरोसा न करें. बिजनेस में साझेदारी सोच-समझ कर ही करें साथ ही नयी योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा.
मकर राशिफल
मकर राशि - वालों आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. ऑफिस में आज किसी बात को लेकर बॉस से आपको डांट पड़ सकती है. आज ज्यादा क्रोध करने से आपका काम बिगड़ सकता है. बेहतर होगा कि आज किसी भी बात जल्दी गुस्सा करने से बचें . आज पॉपर्टी में निवेश करने के लिए दिन शुभ है. परिवार में छोटे भाई से किसी बात पर तनाव हो सकता हैं. कालात्मक कार्यों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी. पढ़ाई में छात्रों के लिए यह समय जी-जान लगाकर पढ़ने का है. आज नये प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आज धार्मिक स्थलों की यात्रा जीवनसाथी के साथ जाने पर शुभफल होगी.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि - राशि वालों आज का दिन आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है. आज आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. आज आपके जीवनसाथी के बीच थोड़ी अनबन हो सकती है. साथी को खुश करने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना सकते है. आप आज जितना हो सकें दूसरों की राय लेकर ही किसी काम की शुरूआत करें सफलता मिलनी तय है. ऑफिस में आज आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आपका एक गलत कदम आपको परेशानी में डाल सकता है.
मीन राशिफल
मीन राशि - वालों आज का दिन सामान्य रहेगा. करियर के मामले में आप अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां लेंगे. नतीजे के रूप में आपका तनाव बढ़ सकता है. आज आप जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर देंगे. किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदल सकती है.इसका समाधान ढूढ़ें और अपना वर्कलोड कम करें. खर्च बढ़ सकता है इसलिये सिर्फ़ जरूरी सामान की खरीदें. इस राशि के थिएटर से जुड़े लोगों के लिये आज का बढ़ीया है. कार्यक्षेत्र में उन्नति के नये रास्ते मिलेगें. किसी पुराने काम में कामयाबी मिलने के बाद आपको तारीफ से सराबोर कर देंगे.
Disclaimer
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.