Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Kal Ka Rashifal 12 January 2026:  मेष से लेकर मीन तक, नौकरी, व्यापार और प्रेम में किन राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें कल का राशिफल

Kal Ka Rashifal 12 January 2026:  मेष से लेकर मीन तक, नौकरी, व्यापार और प्रेम में किन राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें कल का राशिफल

Kal Ka Rashifal 12 January 2026: कल 12 जनवरी 2026, सोमवार का दिन है. आज का दिन व्यापार और नौकरी करने वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा? कोई बड़ी सफलता मिलेगी या नही? कोई बड़ा धन लाभ होने के लाभ है या नहीं? आपना आज का राशिफल (Today Horoscope) जानना चाहते हैं, तो यहां पढ़ें यहां यहां (मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल.
Last Updated: January 11, 2026 | 3:41 PM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशि

मेष राशि – आज आपका दिन खुशनुमा बना रहेगा. आज आप किसी काम को करते समय अपने मन को शांत रखें, तो आपका काम आसानी से सफल होगा. अगर आप जल्दी मचाएंगे तो सब गड़बड़ हो जाएगा. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं आज उनके लिए रिश्तें आ सकते हैं. परिवारवालें आपकी बाते समझने की कोशिश करेंगें. जो लोग सेवा क्षेत्र से जुड़े हैं , उनके लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहने वाला है. आज आपकी कंपनी में काम का बोझ ज्यादा होगा, लेकिन आपको जूनियर का पूरा सहयोगा मिलेगा. घर से कलेश दूर होंगे.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशि

वृष राशि – वालों आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा. जिन चीजों के लिए आप लम्बे समय से कोशिश कर रहे हैं, आज पूरे होने वाली हैं. जिन कोशिशों को आप अपनी और से व्यर्थ मान चुके थे,वे आज सफल होंगी. इसीलिए आज दोस्तों और परिजनों के साथ खुशियाँ शेयर करें. आपका करियर आपकी योजना के अनुसार नहीं जा रहा है तो बेहतर है कि अपने गुरु से परामर्श लें. इस राशि के बच्चों के लिए आज पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशि

मिथुन राशि - वालों आज आपके मन में नए विचार उत्पन्न होंगे. किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की सोच सकते है , जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा. आपको परिवार से जुडी कई जिम्मेदारियां निभानी हैं और आप ऐसा बहुत अच्छे से करेंगे. इस राशि के गायको के लिए आज का दिन अच्छा होगा. समाझ में आपका मान सम्मान बढेगा. जिससे आपको अच्छा महसूस होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. बच्चे अपने पापा को कोई चित्र बना के प्रस्नन करेगे. माता-पिता का आशीर्वाद से मान सम्मान बढेगा.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशि

कर्क राशि - वालों आज का दिन अच्छा रहने वाला है. ऑफिस का काम आज जल्द पूर कर लेंगें. शाम को कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है , जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेग, कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. परिवार में आज सुखद वातावरण का माहौल रहेगा. दाम्पत्य संबंध आज मधुरता से भरपूर रहेगा. आज आपकी उलझने कम हो सकती है. आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशि

सिंह राशि - वालों आज आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी. आज आप अपने कार्य को जल्द ही पूरा कर लेंगे. साथ ही आपको एक व्यापार में शामिल होने के लिए एक प्रस्ताव भी मिल सकता है. आप अपने माता पिता या बहन भाइयों के साथ समय बितायेंगे. सरकारी नौकरी वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. शाम के समय घर पर बच्चो के साथ गेमस खेलने में समय बितेगा. बच्चो को ऑनलाइन भी कुछ सिखाने की योजना बना सकते हैं.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशि

कन्या राशि - वालों आज तकदीर आपके साथ रहेगी. जिस काम को कई दिनों से पूरा करने की सोच रहें है वो आज भाई या बहन की मदद से पूरा हो जाएगा. आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें साथ ही दूसरों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें. आज किसी पूराने जमीन को बेचने की राय बडें बुजुरंग से ले सकते है इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बढ़िया है. काम से रिलेटेड किसी कलिग से लम्बी बात हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा. लवमेट आज किसी पूरानी बात को याद कर के खुश हो सकता है.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशि

तुला राशि – वालों आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज आप अपने ऑफिस का काम पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. शाम को आप अपने परिवार के साथ समय बितेयेंगे. अपने अधिकार जताने की प्रवृत्ति को नियंत्रण में रखें, यह आपके काम पर असर डाल सकती है. इस राशि के लोगों को आज किसी करीबी से कोई खुश-खबरी मिलेगी. करियर के मामले में आपके ऊपर अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां आ सकती हैं. कोई भी फैसला सोच-समझ कर लें. आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिका राशि

वृश्चिका राशि – वालों आज का दिन आपका खुशनुमा बना रहेगा. आज आपका रचनात्मक कार्यों में नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी. आप अपने मन के आधार पर फैसले लेंगे. लेकिन वे सिर्फ वित्त के मामले में लाभकारी साबित होंगे. आज सामने आयी सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे तो सफलता भी हांथ लगेगी. लेकिन आपको भविष्य को बेहतर बनाने के लिए थोडी और मेहनत करनी पडेंगी. आज लवमेट के साथ किसी बात पर विवाद आ सकता हैं, इसके लिए साथ में बेठकर डिनर करें रिश्तों में नजदीकियां आएंगी. रिश्तों में सामंजस्य स्थापित होगा.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशि

धनु राशि – वालों आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आज आपको अपनी मनपसंद की कंपनी से कॉल आ सकता है, जिसका इंटरव्यू की तयारी आप काफी समय से कर रहे है. इस राशि के उभरते हुए लेखकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा होगा , समाझ में मान सम्मान बढेगा. छात्रों का करियर अब पूरी तरह से एक नए रूप में शोभित होगा. आज आप जमीन खरीदने के बारे में सोच सकते है. जो लोग रिलेशनसिप में हैं वह एक दुसरे से बात कर के अच्छा समय बितायेंगे. करोबार में आ रही परेशनियों का निवारण होगा.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशि

मकर राशि – वालों आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज आप ज्यादा समय परिवारवालों के साथ बिताओगे. बच्चे आज अपने माता पिता से कोई सलाह लेंगे. जीवनसाथी के साथ पूराने विवाद निपट जायेंगे. इस राशि के जो लोग मेडिकल स्टोर का बिजनेस करते है आज उन्हें धन लाभ होने की उम्मीद है. बस वयर्थ के खर्चो पर कंट्रोल रखें. इस राशि के आर्किटेक वालों के लिए आज का दिन समान्य और राहतपूण रहेगा. स्वास्थ का थोडा ध्यान रखें , तला-भूना ना खायें. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. सब अच्छा होगा.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि - आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगी. घर पर ही किसी धार्मिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं. आज स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. निश्चित ही घर में खुशियों का आगमन होगा. पारिवारिक सम्बन्धी परेशानियां आज खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी. जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे. आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. आप अपनी समझदारी से कार्यों को पूरा करने में सफल रहेगें. पानी का सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह का शुभ प्रस्ताव मिल सकते है.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशि

मीन राशि – वालों आज जिस काम को पूरा करना चाहेगें वो आसानी से पूरा हो जाएगा. आज किसी पुराने मित्र से मिलने का मन करेगा. परिवार में चल रही आपकी निजी समस्याओं जल्द दूर हो जायेगी. अगर पहले किसी रिश्तेदार से अनबन हुई है तो आज रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है. आज दुश्मन आपसे दूरिया बनाकर रहेंगे. बच्चे शाम को मां से कुछ अच्छा खाने की जिद कर सकते है, बेहतर होगा घर पर ही कुछ अच्छा बना के खिला. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Home > Scroll Gallery > Kal Ka Rashifal 12 January 2026:  मेष से लेकर मीन तक, नौकरी, व्यापार और प्रेम में किन राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें कल का राशिफल

Kal Ka Rashifal 12 January 2026:  मेष से लेकर मीन तक, नौकरी, व्यापार और प्रेम में किन राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें कल का राशिफल

Kal Ka Rashifal 12 January 2026: कल 12 जनवरी 2026, सोमवार का दिन है. आज का दिन व्यापार और नौकरी करने वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा? कोई बड़ी सफलता मिलेगी या नही?

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-11 15:44:17

Kal Ka Rashifal 12 January 2026: कल 12 जनवरी 2026, सोमवार का दिन है. आज का दिन व्यापार और नौकरी करने वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा? कोई बड़ी सफलता मिलेगी या नही? कोई बड़ा धन लाभ होने के लाभ है या नहीं? आपना आज का राशिफल (Today Horoscope) जानना चाहते हैं, तो यहां पढ़ें यहां यहां (मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल.

MORE NEWS