Kal Ka Rashifal, 14 January 2026: मकर संक्रांति पर ये 4 राशियां रहेंगी भाग्याशाली, धन की होगी वर्षा! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल
Kal Ka Rashifal 14 January 2026: आज 14 जनवरी 2026, बुधवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की कृष्ण पक्ष के एकादशी तिथि है, जो शाम 5 बजकर 52 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी. वही आज अनुराधा नक्षत्र रहेगा. आज मकर संक्रांति का दिन है, ऐसे में ग्रह नक्षत्रों को देखते हुए आज मिथुन और तुला के साथ कई राशि के लोगों का भाग्य चमकने वाला है. आप भी अपना आज का राशिफल (Today Horoscope) जानना चाहते हैं, तो यहा पढ़ें (मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल.
मेष राशिफल
मेष राशि – वालों आज पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं. बेहतर होगा आप अपना ध्यान अपने कार्य पर लगाए. आपको किसी काम से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. दोस्तों के साथ आप अधिक समय बिता सकते हैं. आज कुछ ऐसे मामले सामने आ सकते हैं, जिनका समाधान निकलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है. सेहत के प्रति भी आपको थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है.
वृष राशिफल
वृष राशि – वालों आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा. अधिकारियों से आपको मदद मिलेगी. आज व्यापार में किसी से साझेदारी कर सकते हैं. अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम आज पूरा हो जाएगा. जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते है, इससे आपको अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताने का मोका मिलेगा. लवमेट के लिए भी आज का दिन बेहतर रहेगा.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि – वालों आज आज किसी को उधार पैसा देने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है, इसलिए पैसों के मामलों में आपको सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए. काम का बोझ कुछ कम हो सकता है, इससे आप बेहतर महसूस करेंगे. कोई रिश्तेदार आपके विचारों का विरोध कर सकता है. नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकती है. आप कुछ नया सीखने का विचार बना सकते हैं. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
कर्क राशिफल
कर्क राशि – वालों आजघर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है. आप उसके साथ लंच का आनंद ले सकते हैं. ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं सहकर्मीयों की मदद से पूरी हो सकती हैं. किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा. आपके मन में किसी बात को लेकर शक की स्थिति बन सकती है. आपको भी जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद करते रहनी चाहिए. व्यवसाय सम्बंधि परेशानियाँ दूर होगी.
सिंह राशिफल
सिंह राशि – वालों आज आपकी ऊर्जा का स्तर बेहतर रहेगा . छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा. आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें आप सफलतापूर्वकनिभायेंगे. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगीजीवनसाथी के करियर में बदलाव आने से घर में खुशी का माहौल बनेगा. किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा. आप अपने काम में सफल भी होंगे. माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा. शाम को उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे.
कन्या राशिफल
कन्या राशि - वालों आज स्टूडेंट्स को मेहनत के बावजूद भी कम परिणाम ही हासिल हो पायेंगे. किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है. आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन किसी भी जरुरी काम में आपको जल्दबाजी करने से बचना. आपको अपने काम पर पूरा फोकस रखना चाहिए. ऑफिस के किसी काम में आपको अधिक समय लग सकता है. कारोबार में आपको धन लाभ हो सकते हैं.
तुला राशिफल
तुला राशि – वालों आज आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है. कोई अच्छा काम करने से उसका असर लोगों पर भी पड़ सकता है. कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है. आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं. धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुल सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिला सकता है. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि – वालों आज आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है. कोई अच्छा काम करने से उसका असर लोगों पर भी पड़ सकता है. कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है. आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं. धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुल सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिला सकता है. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
धनु राशिफल
धनु राशि – वालों आज व्यापार में अचानक से आपको धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है. व्यापार में बढ़ोतरी होगी. आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे होंगे. आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे. आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट करेंगे. आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जो आगे चलकर आपके लिये फायदेमंद भी हो सकती है.
मकर राशिफल
मकर राशि – वालों आज कुछ लोगों से आपको काम में समर्थन मिल सकता है. आपके लिये किसी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर भी आ सकता है. किसी प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी मुलाकात हो सकती है. लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे. ऑफिस के काम से संबंधित आपको कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है. आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिता सकते हैं.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि – वालों आज कई दिनों से रूके हुए काम में आपको सफलता मिल सकती है. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है. इसके अलावा लवमेट के लिए भी आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है. किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है. आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल हो सकते हैं. शाम को बच्चों के साथ गुड टाईम स्पेंड करेंगे. आप एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करेंगे.
मीन राशिफल
मीन राशि – वालों आज आपको सभी लोगों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. स्टूडेंट्स को सीनियर्स से पूरी मदद मिलेगी. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. प्रेम- लवमेट एक दूसरे को उपहार दे रिशते और मजबूत होंगे. अपने विचार दूसरों के सामने जाहिर करने और दूसरों को अपने विचारों से सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे. कुछ जरूरी चीजें आज आपको फायदे दिला सकती हैं. कारोबारियों को किसी बड़ी मीटिंग के लिये जाना पड़ सकता है. जिसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
Disclaimer
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है