Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Rashifal, 15 January 2026: बढ़ेगा आपका आत्मविश्वास, व्यापार में दोस्त की मदद से होगा धन लाभ! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 15 January 2026: बढ़ेगा आपका आत्मविश्वास, व्यापार में दोस्त की मदद से होगा धन लाभ! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, गुरूवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की कृष्ण पक्ष के द्वादशी तिथि है, जो रात 8 बजकर 37 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी. वही आज ज्येष्ठा नक्षत्र के साथ वृद्धि योग रहेगा. ग्रह नक्षत्रों को देखते हुए आपज कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे की राशि के लोगों को बेहद लाभ होने वाला है,  भाग्य चमकेगा, धन लाभ होगा, नौकरी में बॉस आपके काम से खुश हो सकते हैं, वहीं व्यापार में भी बड़ा मुनाफा होने के योग हैं. ऐसे में आज आपको क्या लाभ होने वाला है, यह जानना चाहते हैं और पढ़ना चाहते हैं अपना आज का राशिफल, तो यहां देखें मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल.

Last Updated: January 14, 2026 | 9:10 PM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशिफल

मेष राशि - वालों आज के दिन आपका भाग्य पूरा साथ देगा। अपनी पढ़ाई में बदलाव करने के लिए टाइम-टेबल मेनेज करने की जरूरत है। परिवार में अगर कुछ दिनों से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, तो आज जीवनसाथी की मदद से उनमें सुधार आयेगा। आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जो आगे चलकर आपके बिजनेस के लिये भी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। आज आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है, लेकिन आज किसी से उधार के लेन-देन से बचें और दूसरों के मामलों में आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें।

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशिफल

वृष राशि - वालों अगर आप कहीं नौकरी कर रहें तो आज ट्रांसफर किसी ऐसे स्थान पर हो सकता है, जहां से अप-एण्ड-डाउन करने में आसानी होगी। पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका समय परिवारवालों के साथ अधिक बितेगा उनके साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने का प्लान भी बना सकते हैं। ऐसा करने से परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आज कोई मित्र आपसे मिलने घर पर आ सकता है। मित्र से निजी समस्यायों को शेयर करने से मन का बोझ थोड़ा हलका होगा।

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि - वालों आज आपका दिन यात्रा में बितेगा। यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है। यात्रा के दौरान किसी दूर के रिश्तेदार से भी आपकी मुलाकात हो सकती है। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। किसी कम्पनी से जॉब के लिये ईमेल आ सकती है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है। लवमेट के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। अगर कोई नयी गाड़ी खरीदना चाह रहें है तो अभी के लिये टाल दीजिए।

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशिफल

कर्क राशि - आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा मंदिर जाने या किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं। आज आनंद की प्राप्ति के लिए आपको अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। निश्चित ही घर में खुशियों का आगमन होगा। पारिवारिक सम्बन्धी परेशानियां आज खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी। जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे। आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा। कार्यक्षेत्र में बढोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे। पानी का सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी।

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशिफल

सिंह राशि - वालों आज आपका दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह का शुभ प्रस्ताव मिल सकते है। आज इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने का प्लान बना सकते है। सड़क पर चलते समय आप सतर्क रहें। इस राशि छात्रों के लिए आज का दिन अच्‍छा है उनकी पढाई में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। विवाहितो के लिए आज का दिन बढ़िया है, रात को साथ डिनर का प्लान भी बनेगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति सही रहेगी।

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशिफल

कन्या राशि - वालों आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आज घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च हो सकते है। आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता का आर्शीवाद आपको मंजिल तर पहुचाने में मदद करेंगे। राजनीति में आप सक्रीय भूमिका निभाएंगे। आज लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। आर्थिक पक्ष पहले काफी बढ़िया रहेगा। व्यापारियों को आज का दिन सामान्य रहेगा। परिवार में आज सुखद वातावरण का माहौल रहेगा। दाम्पत्य संबंध आज मधुरता से भरपूर रहेगा।

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशिफल

तुला राशि - वालों आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा| बढ़े हुए ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेंगे तो कम समय में पूरा हो जाएगा। आज आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी। आज उन लोगों से सावधान रहें जो आपको ग़लत राह पर ले जाने की सोचते हैं। जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा। घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी। आज फर्नीचर का सामान खरीदेंगे तो आपके लिए दिन शुभ है। आप वैवाहिक जीवन में कुछ निजात की ज़रूरत है। आज किसी अन्य पर भरोसा न करें।

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि - वालों आज आपका ध्यान रचनात्मक कार्यों में रहोगा। आप किसी नए रचना की योजना बनाएंगे। बिजनेस के सिलसिले में विदेश जाने की प्लानिंग बन सकती हैं । आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी , हो सकता है कि आपका प्रमोशन भी हो जाएं। सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर आ सकता है। पुरानी जयजाद के क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा। आज संतान के प्रति विश्वास बढ़ेगा। आज आपके बिजनेस में संतान का पूरा सपोर्ट मिलेगा। धनलाभ होने के आसार बन रहे हैं।

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशिफल

धनु राशि - वालों आज बिजनेस में साझेदारी सोच-समझ कर ही करें साथ ही नयी योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा। आज आपके बिजनेस में दो गुना लाभ होने का योग बन रहा है। आज आप कोई नयी इलेक्ट्रानिक गाड़ी खरीद सकते हैं। आज बच्चों के साथ टाइम स्पेंड़ करोगे। शाम को बाहर डिनर भी कर सकते हो। पूराने दोस्त के साथ किसी दोस्त की शादी अटेंड़ कर सकते है। आज नये प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा| माता - पिता का आशिर्वाद से सब अच्छा होगा।

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशिफल

मकर राशि - वालों आज आपके मन में नए - नए विचार उत्पन्न होंगे। सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में मन लगा रहेगा। समाज सेवा भी कर सकते है। आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी। इस राशि के लोगों को आज कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है वरना आपको इसके बदले मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है। ऑफिस में सहकर्मियों की मदद से आज आपको थोड़ी अधिक परेशानी हो सकती है। शाम को जीवनसाथी के सहयोग से आपकी परेशानी थोड़ी कम होगी, जिसके बाद आप अच्छा महसूस करेगें।

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि - वालों आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस में आज किसी बात को लेकर बॉस से आपको डांट पड़ सकती है। आज ज्यादा क्रोध करने से आपका काम बिगड़ सकता है बेहतर होगा कि आज किसी भी बात जल्दी गुस्सा करने से बचें। आज पॉपर्टी में निवेश करने के लिए दिन शुभ है। परिवार में छोटे भाई से किसी बात पर तनाव हो सकता हैं। कालात्मक कार्यों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी। पढ़ाई में छात्रों के लिए यह समय जी-जान लगाकर पढ़ने का है। आज आपकी उलझने कम हो सकती है। जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा करने पर शुभफल की प्राप्ती होगी।

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशिफल

मीन राशि - वालों आज आपका रुझान संगीत की तरफ रहेगा। आज किसी शो में गाने का ऑफर आ सकता हैं। घर में संतान के रुप में लक्ष्मी आएंगी। घर में छोटी - सी पार्टी भी होगी। लवमेट आज अपने पार्टनर को रिंग गिफ्ट कर सकते है। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। किसी नये कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आज का दिन बेस्ट है। समाज में आफके किसी पूराने कार्य को लकेर पड़ोसी आपकी तारीफ करेंगे। दोस्तो के साथ बाहर मौसम का लुफ्ट उठाओगे, पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा।

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Home > Scroll Gallery > Aaj Ka Rashifal, 15 January 2026: बढ़ेगा आपका आत्मविश्वास, व्यापार में दोस्त की मदद से होगा धन लाभ! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 15 January 2026: बढ़ेगा आपका आत्मविश्वास, व्यापार में दोस्त की मदद से होगा धन लाभ! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 14, 2026 21:10:17 IST

Aaj Ka Rashifal 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, गुरूवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की कृष्ण पक्ष के द्वादशी तिथि है, जो रात 8 बजकर 37 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी. वही आज ज्येष्ठा नक्षत्र के साथ वृद्धि योग रहेगा. ग्रह नक्षत्रों को देखते हुए आपज कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे की राशि के लोगों को बेहद लाभ होने वाला है,  भाग्य चमकेगा, धन लाभ होगा, नौकरी में बॉस आपके काम से खुश हो सकते हैं, वहीं व्यापार में भी बड़ा मुनाफा होने के योग हैं. ऐसे में आज आपको क्या लाभ होने वाला है, यह जानना चाहते हैं और पढ़ना चाहते हैं अपना आज का राशिफल, तो यहां देखें मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल.

MORE NEWS