Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Kal Ka Rashifal, 17 January 2026: कमाई में आएगा बड़ा उछाल, इन 4 राशियों को चमकेगा भाग्य! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Kal Ka Rashifal, 17 January 2026: कमाई में आएगा बड़ा उछाल, इन 4 राशियों को चमकेगा भाग्य! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Kal Ka Rashifal 17 January 2026: आज 17 जनवरी 2026,शनिवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि है, जो देर रात 12 बजकर 3 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अमावस्या लग जाएगी. वही आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के साथ व्याघात योग रहेगा. आज ग्रह नक्षत्र की शुभ स्थिति कुछ राशियों के लोगों को बड़ा धन लाभ देने का योग बना रही है. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में मुनाफा होने के चांस है. अपना आज का राशिफल जानना चाहते हैं, तो  पढ़े यहां मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल.

Last Updated: January 16, 2026 | 4:42 PM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशिफल

मेष- राशि वालों आज का दिन सामान्य रहने वाला है. पिछले कई दिनों से आप किसी बात को लेकर काफी परेशान चल रहे थें. अपनो की मदद से समाधान मिलना तय है. किसी जरुरी काम से मिला हुआ फायदा आपके हांथ से निकल सकता है. बेहतर होगा विरोधियों से सावधान रहें.आज आपका तनाव बढ़ सकता है. बेहतर होगा शाम को ऑफिस से आने के बाद आराम करें. इस राशि के जो लोग स्वीट्स हाउस के मालिक हैं आज उन्हें कारोबार में वृद्धि करने के लिये अवसर मिलेंगे.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशिफल

वृष- राशि वालों आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपके जीवन में कई बदलाव होंगे. आज कई नये लोगों से संपर्क बनने का योग बन रहा है. जिनसे मिलकर व्यक्तित्व और क्षमताओं का विकास होगा. समाज में आपकी अलग पहचान बनेगी. दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने के लिये जायेंगे. इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुयें है आज उन्हें काफी फायदा होने वाला है. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा. सेहत का पूरा ध्यान रखें. रूका हुए सारे काम पूरे होंगे.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशिफल

मिथुन- राशि वालों आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज आपको कुछ नई चीजोंको सीखने की जरूरत है क्योंकि जिस काम को आप नजरअंदाज करते आ रहे थे आज उन्हीं से आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा .कार्यक्षेत्र में आप थोड़े व्यावहारिक रहने की कोशिश करें, लोगों पर साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस राशि के जो लोग वकील हैं आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है. जिससे आपको काफी धनलाभ भी होगा. स्वास्थ्य आज बहुत ही बढ़िया रहेगा.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशिफल

कर्क- राशि वालों आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आपकोअपनी परफॉरमेंस के लिये बॉस का समर्थन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में आज आपकी ईमानदारी, और काम के प्रति समर्पण लोग देखा जायेगा, जिसके लिये आपको सम्मानित किया जायेगा. इस राशि के छात्रों को आज कहीं से करियर संबंधी शुभ सूचना मिलेगी. जिससे घर का वातावरण खुशनुमा बनेगा. अगर आज कहीं घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ जरुरत की सभी चीजें जरुर ले जायें. परिवारवालों के साथ आनंद के पलों को महसूस करें.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशिफल

सिंह- राशि वालों आज का दिन आनंददायक रहने वाला है . बिजनेस से रिलेटेड कोई बड़ी खबर आज आपको मिल सकती है. अगर आपके मन में कोई योजना हैतो आज का दिन आपके लिये खास हो सकता है. इस राशि के छात्रों के लिये आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. स्कूल में आपको सभी टीचर से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. होमवर्क का वर्कलोड आज कम रहेगा. आज नया वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं. इस राशि के विवाहित आज पार्ट्नर को कोई अच्छी सी वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. कामयाबी जरुर हासिल होगी.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशिफल

कन्या- राशि वालों आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है. आज आपको भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देने की जरुरत है . जिसमें किसी करीबी का सहयोग प्राप्त होगा. आज पारीवारिक क्लेष के कारण आप थोड़ा डिस्टर्ब रहेंगे. आपकी दखल अंदाजी से चल रहा मन मुटाव कम खत्म हो जायेगा. इस राशि के जो सोना चांदी के व्यापार से जुडे हैं आज उन्हें काफी धनलाभ होने वाला है. पेट दर्द की समस्या से आज आपको थोड़ी तकलीफ हो सकती है. बेहतर होगा आज आज तली चीजों को एवॉएड करें. इसके अलावा आज आप कोई नया काम शुरु करने की भी सोच सकते है,जो की काफी फलदायी होगा.

Kal Ka Rashifal, 17 January 2026: कमाई में आएगा बड़ा उछाल, इन 4 राशियों को चमकेगा भाग्य! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल - Gallery Image
7/13

तुला राशिफल

तुला- राशि वालों आज का दिन नई सौगात लेकर आया है. आज आपका कॉन्फिडेंस आपको कुछ कठिन काम को करने की क्षमता प्रदान करेगा. आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इजाफा करेगा. इस राशि के फाइन आर्ट्स के छात्रों को आज अधिक लाभ मिलने वाला है. किसी करीबी मित्र से मदद की मांग कर सकते है. आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर रहेगा . परिवार में आज आप ताल मेल बना कर रहें. संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है. घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक- राशि वालों आज आपसे मिलने वाले लोग आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेंगे. आज आप जिस काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे वो आसानी से पूरा हो जायेगा. ऑफिस में आज इनकम बढ़ने के चांस बन रहे हैं. बड़े भाई से चल रहा विवाद आज अपनों की मदद से खत्म हो जायेगा. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिलने के योग बन रहा है. आज वाहन चलाते समय सतर्क रहें. स्वास्थ्य में आज थोड़ी गिरावट हो सकती है. अच्छा खान-पान आपको फिट रखने में मदद करेगा.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशिफल

धनु- राशि वालों आज का दिन अच्छा रहना वाला है. ऑफिस में आप अधिकारीयों के निकट रहेंगे साथ ही सहकर्मियों से किसी काम में सहयोग मिलेगा| व्यवसाय को लेकर भाग-दौड़ बनी रहेगी| आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगा. संपत्ति से जुड़े कार्य को आज पूरा कर लें. वरना काम पेंडिंग में जा सकता है. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं लोग अपनी शादी आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव भी साथ मिलेगा. शाम का दिन बच्चो के साथ बितेगा, जिससे आप खुश रहेंगे. घन लाभ के योग भी बन रहे है.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशिफल

मकर- राशि वालों आज का दिन शानदार रहने वाला है. किसी बात को लेकर आपके मन में उत्सुकता बनी रहेगी. कुछ लोग आपको खुद से जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं. आज आप जो कहेंगेलोग उसे पूरी गंभीरता से सुनेंगे. इस राशि के जो छात्र इंटरव्यू के लिये जा रहे हैं, उन्हें सफलता मिलनी तय है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. इस राशि के जो लोग प्रॉपर्टी डीलर हैं उन्हें लाभ ही लाभ मिलने वाला है . खुद पर भरोसा रखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा हर बिगड़े काम बनते नजर आयेंगे.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशिफल

कुंभ- राशि वालों आज पूरा दिन बेकार के तनाव से आप परेशान हो सकते हैं. बेहतर होगा दोस्तों के साथ खुशी के पल बीतायें, वरना आपकी परेशानी धीरे-धीरे और भी बढ़ती जायेगी. आज आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा . कार्यक्षेत्र में वृद्धि के लिये आज आपके मन में कुछ नये आइडिया आयेंगे. जिसकी जांच-परख करने के लिये आज का दिन ठीक है. आज का दिन खुशनुमा बनाने के लिये मानसिक तनाव और झंझटों से बचें. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं. शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशिफल

मीन- राशि वालों आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करने की जरुरत है . दूसरों की सलाह पर ध्यान दें. आपके लिये फायदेमंद साबित हो सकती है. नए लोगों से हुई मुलाकात आपके लिये फायदेमंद रहेगी. किसी जरुरी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है. लेकिन यात्रा करते हुए आज आप अपने समान और पैसो का दरूर ध्यान रखें. शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको आज आपको को कड़ी मेहनत करनी पढ़ सकती है. अपका ध्यान पढाई से डाइवर्ट भी हो सकता है.

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Home > Scroll Gallery > Kal Ka Rashifal, 17 January 2026: कमाई में आएगा बड़ा उछाल, इन 4 राशियों को चमकेगा भाग्य! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Kal Ka Rashifal, 17 January 2026: कमाई में आएगा बड़ा उछाल, इन 4 राशियों को चमकेगा भाग्य! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

17 January 2026, Horoscope,: आज 17 जनवरी 2026 शनिवार का दिन है. आज का दिन 4 राशि के लोगों के लिए बेहद लाभदायक है इन राशि के लोगों को धन लाभ होगा, नौकरी और व्यापार में आ रही परेशानियां गायब हो जाएंगी. अपना आज का राशिफल जानने के लिए पढ़े पढ़े यहां मेष से मिन तक का दैनिक राशिफल

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 16, 2026 16:42:11 IST

Kal Ka Rashifal 17 January 2026: आज 17 जनवरी 2026,शनिवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि है, जो देर रात 12 बजकर 3 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अमावस्या लग जाएगी. वही आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के साथ व्याघात योग रहेगा. आज ग्रह नक्षत्र की शुभ स्थिति कुछ राशियों के लोगों को बड़ा धन लाभ देने का योग बना रही है. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में मुनाफा होने के चांस है. अपना आज का राशिफल जानना चाहते हैं, तो  पढ़े यहां मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल.

MORE NEWS