Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Rashifal 18 December 2025: आज होगी इन 4 राशि पर धन की वर्षा, हिरे-चांदी और सोने से लबालब भर सकती है तिजोरियां

Aaj Ka Rashifal 18 December 2025: आज होगी इन 4 राशि पर धन की वर्षा, हिरे-चांदी और सोने से लबालब भर सकती है तिजोरियां

Aaj Ka Rashifal 18 December 2025: आज 18 दिसंबर 2025, गुरुवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी, इसके अलावा आज अनुराधा नक्षत्र के साथ धृति योग रहेगा. आज का दिन कई राशि के लोगों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. धन लाभ होने की संभावना है. आइये जानते हैं यहां कौन से राशियां आज के दिन लकी है. यहां पढ़े 12 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) तक आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) 

Last Updated: December 18, 2025 | 12:01 AM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशिफल

मेष- राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अकारण शुरु हुई बाधाओं का अन्त अपने आप ही हो जाएगा. आज आपके ननीहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज अचानक से आपको किसी धार्मिक कार्य में सहयोग देने का अवसर मिलेगा. जिसे करने से आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे. बच्चे माता पिता के साथ अपनी दिल की बात शेयर करेंगे. जिससे आपकी समसयाऔ का समाधान जल्द ही हो जाएगा. जिवनसाथी के साथ बहार पार्क मे टहलने का भी मन बनेगा.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशिफल

वृष- वालों आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आर्थिक तौर पर थोड़ा समंभलकर चलने की जरुरत है. आज किसी विदेशी कंपनी से आपकी साझेदारी हो सकती है. इसका लाभ आपको आने वाले समय में मिलेगा. आज पड़ोसीयों के साथ मिलकर कोई सामाजिक कार्य मे सहयोग देंगे . इससे लोगों के बीच आपका मान सम्मान बढ़ेगा. आज किसी रिश्तेदार के घर घुमने जा सकते हैं. पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी. माता पिता के आशिर्वाद से आज जो भी काम शुरु करेंगे, उसे जल्द ही पूरा कर लेंगे.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशिफल

मिथुन- वालों आज आपका दिन पहले से ज्यादा फायदा दिलाने वाला रहेगा. आज बड़ो से प्रेरणा लेकर काम की पहल करने की जरुरत है. अपना आर्थिक लक्ष्य पाने के लिए अपनी रचनात्मक क्षमता काम में लायेंगे तो आपको अच्छा खासा फायदा होगा. कोई भी नया बिजनिस शुरु करने से पहले अनुभवी लोगो से सलहा जरूर ले. संयम व धैर्य के साथ अपने काम पर ध्यान लगायें तो आपके लिए अच्छा होगा. आज किसी समाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं. जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशिफल

कर्क- राशि वालों के लिए आज का दिन मिली-जुली प्रतीक्रिया वाला रहेगा. आज किसी मेहमान के घर आने का योग है जिससे आप घर के कामो में थोड़ा बिजी रह सकते है. दाम्पत्य जीवन के रिश्तों में थोड़ी अनबन हो सकती है, इस्लिए जितना हो सके अपने साथी को समझने की कोशिश करे. आज कोई नया बिजनेस शुरु करने से पहले किसी की सलाह जरुर ले लें. लेखकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. आज आपके लेखन कार्यो की सराहना बड़े तौर पर होगी. आज के दिन आप किसी नई रचना की शुरुआत भी कर सकते हैं. आज ईमानदार लोगो की सहायता से आप बड़े से बड़े प्रोजेक्ट को आसानी से निपटा सकते हैं.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशिफल

सिंह- राशि वालों आज आपका दिन सामन्य रहेगा. आज ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ वाद विवाद की स्थिती बन सकती है, आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है. बच्चों के स्वास्थ्य में आज थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है. किसी अच्छे डाक्टर की सलाह से आगे बढ़ने की जरुरत है. आज छात्रों के लिए दिन परिश्रम के अनुरुप नहीं रहेगा. आज बेहतर परिणामों के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. भविष्य में सफलता आपके कदम चुमेंगी लवमेट के लिए आज का दिन खुशियां दिलाने वाला रहेगा.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशिफल

कन्या- वालों आज आपका दिन खुशियाँ लेकर आया है . नौकरी के मामलों में आप बेहद व्यावहारिक भी रहेंगे. आप हर समस्या से आसानी निपट लेंगे. आपके मन में कोई योजना चल रही है उससे आपको कोई बड़ा फायदा मिल सकता है. आज आपके ज्यादातर काम जो अधूरे थे वो पूरे हो जाएंगे. आपने आत्मविश्वास के दम पर सोचे हुए सारे काम पूरे कर सकते हैं और करेंगे भी. कारोबारीयो को काम के लिए कोई छोटी यात्रा भी करनी पढ़ सकती है. न्यायालय कामों में आज आप सफल रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशिफल

तुला- राशि वालों आज आपका दिन सामान्य लाभ देने वाला रहेगा. आज किसी के मामलों में दखल देने से बचें. आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं. आपका लगाया हुआ धन फस भी सकता है. आज आपका प्रिय दोस्त आपको जो सलाह दें उसे मान लें. किसी भी तरह की परेशानी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें. लव मेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज घर में कोई खुशखबरी आ सकती है. बच्चों के पढ़ाई को लेकर आज थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है. बच्चों को सही ढ़ग से गाइड करने की जरुरत है.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक- राशि वालों आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहेगा. आज आप सबसे पहले खुद के कामों का निपटारा करेंगे. आप के सभी रुके हुए काम पूरे हो जायेंगे. आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग आपको मिलेगा. आपके कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा भी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज पूरा दिन तरो-ताजा महसूस करेंगे. प्राइवेट जॉब वालों के लिए आज का दिन प्रमोशन लेकर आ सकता है. आज किसी पर तुरंत भरोसा ना करें. कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा सकते हैं.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशिफल

धनु- राशि वालों आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आज आपका मन उमंग से भरा रहेगा. हर कोई आपकी राय या बात को ध्यान से सुनेगा. अपने आप को सही साबित करने में आज आपको मुश्किल नहीं होगी. आज कोई जोखिम भरा काम करने से बचें. घर से बाहर निकलते समय सावधानी जरुर बरते. किसी विशेष व्यक्ति से आज मुलाकात भी कर सकते हैं. पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरुरत है. अगर आप संयोग वश किसी काम को पूरा नहीं कर पाएं हो तो आज के दिन उसे पूरा कर लेना ही सही रहेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा जाएगा.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशिफल

मकर- राशि वालों आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज कोर्ट-कचहरी के कामों का निपटारा तुरंत हो जायेगा. किसी सरकारी वकील का सहयोग भी आपको मिलेगा. इंजीनियरिंग की फिल्ड से जुड़े लोगो के लिए आज का दिन परिवर्तन करने वाला रहेगा. आज आप जॉब चैंज भी कर सकते हैं. आज माता के स्वास्थ्य में पहले से थोड़ा सुधार आएगा. सही ढ़ग से नियमित उपचार कराने की जरुरत है. आज अपनी आगे की प्लानिंग को लोगों के साथ शेयर करने से बचना होगा.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशिफल

कुंभ- राशि वालों आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आज आपका मन सामाजिक कार्यों में अत्यधिक लगेगा. आज विद्यार्थि अपने प्रिय शिक्षको की मदत से मन पसन्द विषय में दाखिला ले सकते हैं. आज का दिन अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का है. आज आपको किसी अपने की बात का बुरा लग सकता है. किसी भी ऎसी बात को दिल पर ना लें. आज धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर आपको मिल सकता है. घर के वृद्ध सदस्यों को आवश्य लेकर जायें. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशिफल

मीन- राशि वालों आज आपका दिन पहले से अच्छा रहेगा. आज जो भी काम शुरु करेंगे वो निश्चित समय पर पूरा होगा. आज करियर से संबंधित नए अवसर आपको मिल सकते हैं. आपकी किसी नए फर्म में नौकरी भी लग सकती है. कामर्स के विद्यार्थी आज मार्केट से जुड़े विषयों में दाखिला ले सकते हैं. ऑफिस में बहुत पहले से चल रही समस्या आज समाप्त हो जायेगी. आज आपके बॉस आपको प्रोत्साहित करेगें. बिजनेस अच्छा चलेगा. धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे. माता के स्वास्थ का ध्यान रखने की जरूरत है.

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.