Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Rashifal 2 January 2026: व्यापार में होगा बड़ा धन लाभ, नौकरी में मिलेगी सफलता! पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 2 January 2026: व्यापार में होगा बड़ा धन लाभ, नौकरी में मिलेगी सफलता! पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 2 January 2026: आज 2 जनवरी 2026, शुक्रवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष माह की चतुर्दशी तिथि (शाम 06:53 बजे तक) उसके बाद पूर्णिमा तिथि है.आज का दिन कई लोगों को लिए बेहद लाभदायक रहने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है और व्यापार कर रहे लोगों को दोगुना मुनाफा हो सकता है. आप भी जानना चाहते हैं कि क्या लिखा है आज के आपके राशिफल में, तो यहां पढ़े मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक आज का राशिफल (Today Horoscope) और जानें आज आपके साथ क्या अच्छा होने की संभावना है और किस बात से आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

Last Updated: January 1, 2026 | 11:36 PM IST
Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशि

मेष राशि वालों आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है. जिस काम का आपको लम्बे समय से इंतजार था वो आज पूरे हो जाएंगे. इस कार्य के लिए आपका बड़ा भाई आपकी कोई मदद कर सकता है. आज नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आज उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में पद्दोनती मिल सकती है . आज आपको स्वास्थ्य सम्बंधित ध्यान रखने की आवश्यकता है. आज आपका वैवाहिक जीवन पहले की अपेक्षा काफी खुशनुमा रहेगा. चांदी के ग्लास में पानी से आपकी स्वास्थय संबंधी बिमारियां आपसे दूर रहेंगी.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशि

वृष राशि वालों का रुझान आज सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा . आज पड़ोसियों के साथ  आपकी मीटिंग भी हो सकती है . जिसका मकसद साफ - सफाई का होगा . आज आपका कंपनी को कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है . दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा . आपके व्यवहार में दो गुना वृदि हो सकती है . बच्चों के भविष्य को लेकर आप किसी से परामर्श ले सकते है . किसी करीबी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशहाल होगा . आर्किटेक वालें स्टूडेंट को आप मल्टीनेशनल कंपनी से जॉव का ई - मेल आ सकता है . आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी .

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन उत्साह भरा रहेगा . आज किसी भी काम को सावधानीपूर्वक करें . जल्दबादी करने से काम बिगड़ सकता है . इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से बढ़िया रहेगा . स्टूडेंट आज अपने करियर को लेकर अपने गुरु से परामर्श ले सकते है . बच्चों के लिए आज का दिन इंज्वाय से भरा होगा . आज शादी का प्रपोजल भी आ सकता है . जिससे आपको नए आभूषण खरीदने का मन बनेगा . परिवार में सुख का वातावरण रहेगा . दिन अच्छा होगा .

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशि

कर्क राशि  वालों आज का दिन सामान्य रहेगा . ज्यादा उत्सुकता आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है. सावधानी से काम करें. मन में किसी काम को लेकर व्यर्थ की चिंता होगी . आपके प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भागदौड़ अधिक होगी. दोस्तों के साथ मनोरंजन भरी यात्रा हो सकती है . आज आपके सरकारी कार्यों में थोड़ी रुकावट आ सकती है , लेकिन जल्द ही सारे काम हो सॉल्व होंगे . लवमेट के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है .पूराने दोस्तों से मुलाकात होगी . आपके घर में सुख - समृदि होगी .

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशि

सिंह राशि वालों आज आपको व्यापार के कुछ मामलों में अचानक फायदा हो सकता है. आज आमदनी का कोई नया सोर्स आपको मिल सकता है. आज आपका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा. आज आपको आलस और थकान ज्यादा महसूस हो सकता है . परिवार में कोई धार्मिक आयोजन कराएंगे . इस राशि के इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को आज किसी अच्छी कंपनी से ऑफर आ सकता है . संतान पक्ष की प्राप्ति होगी . घर में छोटी - सी पार्टी भी हो सकती है . आज आप बिजनेस में पैसे तो लगाओगे , लेकिन आपको जल्दी से फायदा नहीं मिल पाएगा, आपकी आमदनी बढेगी .

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशि

कन्या राशि वालों आज आपका रुझान रचनात्मक कार्यों की तरफ रहेगा . आज कुछ साहसी फैसलों के कारण आपको सफलता मिल सकता है . आज आपका आय और व्यय का संतुलन बना रहेगा . शाम को आप अपने परिवार वालो के साथ कोई मूवी देखने जा सकते है. आज अचानक से आपको खुशखबरी मिलने के आसार नजर आ रहे है. जो आपके और परिवार वालों के जीवन में खुशियां भर देगा. परिवार के साथ रात को बाहर डिनर का प्लान बना सकते हो . संगीत के क्षेत्र में रुझान वालों को आज किसी शॉ में गाने का मौका मिलेगा . माता -पिता का आर्शिवाद लेकर काम स्टर्ट करें

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा . आज धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेगा . बिजनेस में थोड़ा सोच - समझकर कर इंवेस्ट करें तो आपको फायदा होगा . दोस्तों के साथ बाहर ट्रीप पर जा सकते हो . आज आप बड़ों का मान - सम्मान करोगे . नौकरीपेशा लोगों का साथ के लोगों से मदद मिलने का योग बन रहा है . आज किसी समारोह में करीबी रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है, जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी . लवमेट वालों के लिए आज का दिन नॉर्मल रहेगा . रात को बाहर डिनर का प्लान बन सकता है .

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों आज घर की कुछ नयी जिम्मेदारियां आपके पास आ सकती है . जिसे आप बखुबी से निभाएंगे . इस राशि के विवाहित लोगों के लिए आज का दिन ठीक है . जीवनसाथी को खुश करने के लिए नयी गाड़ी गिफ्ट कर सकते हैं . इस राशि के कर्मचारियों को आज ऑफिस में बॉस से वाहवाही मिल सकती है . आज स्वास्थ्य ठीक रहेगा . लवमेट के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा . आज नई इलेक्ट्रानिक सामान खरीद सकते हो .धर्म -कर्म में ध्यान लगा रहेगा . आज आपकी किसी जरुरी काम से यात्रा होगी .

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशि

धनु राशि  वालों आज आपका रुझान राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में रहेगा . आज आपके दैनिक कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे . आज घर में आप स्वादिष्ट भोजन का आन्नद मिलेगा . आज आप दोस्तों के साथ खुशमिजाज और दोस्ताना स्वभाव करोगे . आज आपके पड़ोसी आपके कार्यों के लिए आपकी तारीफ करेंगे .आपके बच्चें बिजनेस में पूरा स्पोर्ट करेंगे . वालों के घर में विवाह का आयोजन हो सकता है. पुराने मित्रों के साथ मिलकर आपका अच्छा दिन बितेगा. आपके पारिवारिक जीवन में आज कुछ बदलाव आ सकता है.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशि

मकर राशि वालों आज आपका व्यवहार सबके प्रति अच्छा रहेगा . आप परिवार के साथ शोपिंग के लिए जा सकते हैं हो सकता है की आज आपको कुछ प्रॉफिट भी हो. अगर इस राशी के जो लोग स्टेशनरी का व्यवसाय करते है , उन्हें आज और दिनों से अधिक फायदा होगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ अच्छा बदलाव आयेगा . किसी भी विषय में काफी सोच-विचार करे और अगर, ऑफिस में आज काम का बोझ अधिक रहेगा. जरूरी लगे तो विशेषज्ञों की सलाह लेकर काम करना हितकारी रहेगा. कहीं से पैसा आने का संकेत हो रहा है.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि वालों आज आपका स्वभाव सकारात्मक रहेगा . मन शांत रहेगा . आज मौसम चेंज होने के कारण तबियत थोड़ी खराब हो सकती है . नियमित योग से स्वास्थ्य में सुधार आएगा . इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से बढ़िया रहेगा . हो सके तो उधार के लेन-देन से आज दूर रहें . आज फीजूल की बातों पर घर के किसी सदस्य से बहस हो सकती है . कार्य क्षेत्र में आपकी तरक्की होने की सम्भावना है. उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलने की उम्मीद है. भाई - बहनों और मित्रों से आपके सम्बन्धों में मजबूती होगी . प्रिंटिंग, मीडिया व संचार से जुड़े लोगों की जबरदस्त प्रगति होने के संकेत हैं.  तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे .

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशि

मीन राशि वालों आज आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे . ऑफिस में आज किसी जरूरी काम को पूरा करने में थोड़ी अड़चने आ सकती हैं . बेहतर होगा कि आप किसी से जरूरत से अधिक बात न करें . ऑफिस के किसी काम से विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है . लवमेट के लिए आज का दिन काफी बढ़िया है . आज अपना मत बिना झिझक के सबके सामने रखें जो आपके लिए कारगर साबित होगा. आज आप व्यवहारिक जीवन के प्रति रुझान महसूस करेगें. आज बच्चो और परिवार के साथ समय बिता सकते है .

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Home > Scroll Gallery > Aaj Ka Rashifal 2 January 2026: व्यापार में होगा बड़ा धन लाभ, नौकरी में मिलेगी सफलता! पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 2 January 2026: व्यापार में होगा बड़ा धन लाभ, नौकरी में मिलेगी सफलता! पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Today Horoscope, 2 January 2026: आज 2 जनवरी शुक्रवार का दिन हैं और आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद लाभदायक होने वाला है. अपना राशिफल जानने के लिए पढ़े यहां आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2026-01-01 23:42:22

Aaj Ka Rashifal 2 January 2026: आज 2 जनवरी 2026, शुक्रवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष माह की चतुर्दशी तिथि (शाम 06:53 बजे तक) उसके बाद पूर्णिमा तिथि है.आज का दिन कई लोगों को लिए बेहद लाभदायक रहने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है और व्यापार कर रहे लोगों को दोगुना मुनाफा हो सकता है. आप भी जानना चाहते हैं कि क्या लिखा है आज के आपके राशिफल में, तो यहां पढ़े मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक आज का राशिफल (Today Horoscope) और जानें आज आपके साथ क्या अच्छा होने की संभावना है और किस बात से आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

MORE NEWS