Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Kal Ka Rashifal, 20 January 2026: करियर में सफलता का बन रहा है योग, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ! पढ़ें यहां मेष से मीन तक कल का राशिफल

Kal Ka Rashifal, 20 January 2026: करियर में सफलता का बन रहा है योग, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ! पढ़ें यहां मेष से मीन तक कल का राशिफल

Kal Ka Rashifal 20 January 2026: आज 20 जनवरी 2026, मंगलवार का दिन है. आज कुछ राशि के लोगों के लिए नई शुरूआत वाला दिन रहेगा और बड़ी सफलता मिलने के योग हैं, लेकिन आज के दिन कुछ राशि के लोगों को सावधानी भी बरतनी होगी. ऐसे में अपना आज का राशिफल जानना चाहते हैं, तो  पढ़े यहां मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल.

Last Updated: January 19, 2026 | 4:04 PM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशिफल

मेष- वालों का दिन सामान्य रहने वाला है. जो लोग बिजनेसमैन है आज उन्हें आर्थिक उतर-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अगर लम्बे समय से किसी बात को लेकर परेशान हैं तो उसे पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं. मन को शांति मिलेगी. आज धन से जुड़े लेन-देन करने से बचना होगा. किसी को बिना सोचे-समझे पैसा उधार देनें से बचें. छात्रों को शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. पढ़ाई में मन भी लगेगा आपका दिन खुशनुमा रहेगा. सेहात भी अच्छी रहेगी.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशिफल

वृष- वालों आज आपका दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. इस राशि के जो लोग थियेटर और फिल्म लाइन में काम करते है आज उन्हें नई उपलब्धिया प्राप्त हो सकती हैं. विवाह योग्य पुरुषों के लिए आज कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है. आपको कोई प्रेम प्रस्ताव भी मिल सकता है. इस राशि के जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं उनको बॉस से तारीफ मिलेगी और नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. आज बच्चों के साथ शाम को कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशिफल

मिथुन- वालों आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आज हर किसी को साथ लेकर चलने का दिन है. इस राशी के जो लोग वकील है आज आपको किसी पुराने केस में सफलता प्राप्त हो सकती है. कार्यक्षेत्र में जूनियर्स का सहयोग भी आपको मिलेगा. इस राशी के जो लोग जमीन खरीदना चाहते है उन्हें आज फायदे का सौदा मिल सकता है. आज घर वालों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं. आज आपको कोई सामाजिक कार्य करने का मौका मिल सकता है. आपकी सारी मनोकामनाएं जल्द पूरी होंगी.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशिफल

कर्क- वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. आज आपको नया मुकाम प्राप्त होगा . इस राशी के जो लोग फैशन डिजाइनर है आज उन्हें अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है. साथ ही जो लोग संगीत और गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं समाज में उन्हें प्रसद्धि मिलेगी. आज आपको किसी बड़ी म्युजिक कंपनी से ऑफर भी मिल सकता है. इस राशी के जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते है आज का दिन बहुत बढ़िया है, सफलता प्राप्त होगी.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशिफल

सिंह- वालों के लिए आज का दिन सुनहरा रहने वाला है. आज पूरे दिन प्रसन्नता बनी रहेगी. इस राशी के जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं. ऑफिस में आज उन्हें सहयोगियों की मदद मिलेगी . इस राशि के जो लोग जमीन के कारोबार से जुड़े हैं उन्हें उम्मीद से अधिक धन लाभ होनें के आसार बन रहे हैं. आज आपको किसी पारिवारिक काम की वजह से दूसरे शहर जाना पड़ सकता है यात्रा सुखद रहेगी. लवमेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा है, शाम को साथ समय बितायेंगें. जीवन मे आ रही सभी दिक्कते दूर होंगी.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशिफल

कन्या- वालों का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है इस राशि के जो लोग लेखक हैं आज आपके विचारों का सम्मान होगा. आपकी लेखनी की तारीफ हर जगह होगी. आज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना आपके लिये बहुत फायदेमंद रहेगा. आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. इस राशि के जो लोग समाजिक संगठन से जुड़े हैं समाज में उनका पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आज पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा. हर काम में आपको पत्नी का सहयोग प्राप्त होगा . बेरोजगारो को होगी रोजगार की प्राप्ति.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशिफल

तुला- वालों आज आपका मन आनंदित रहेगा. इस राशी के जो बिज़नेसमैन कॉसमेटिक का बिज़नेस करते है आज आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ देखनें को मिल सकता है. आज लवमेट के साथ कहीं घुमने जाने का प्लान बन सकता है. लम्बे समय से चली आ रही स्वास्थ संबंधी समस्याओं का अंत होगा. इस राशी के जो छात्र लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें किसी बड़े संस्थान में दाखिला लेनें का अवसर मिल सकता है. आज आपको कुछ धार्मिक कार्य करने का मौका मिल सकता है.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक- वालों आज के दिन आप चिंतामुक्त रहेंगे. इस राशि वाले जो लोग कपड़ों का बिज़नेस करते है आज आपके बिज़नेस का विस्तार हो सकता है. इस राशि के जो छात्र कॉमर्स फील्ड से है उन्हें आज कुछ नया सीखने को मिलेगा. आपके शिक्षक भी आपसे खुश रहेंगे. इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं उन्हें सैलरी में बोनस मिल सकता है. आर्थिक लाभ होने की ज्यादा संभावना है. जिनके अपने स्वीट हाउस है उन्हें आज बिज़नेस में तेज़ी देखने को मिलेगी. कार्यक्षेत्र की सारी परेशानिया दूर होंगी.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशिफल

धनु- वालों आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस राशी वाले बिजनेसमैन को आर्थिक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी नयी डील में पैसा लगाने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं. आज घर के कार्यों में बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा. इस राशि के शिक्षकों को आज को पदोन्नति भी मिल सकती है. जीवनसाथी से रिश्ता मजबूत होगा. इस राशी के जो लोग वाहन खरीदना चाहते है आज का दिन उत्तम है.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशिफल

मकर- वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आज बड़ों की सलाह लेने से बिगड़ा हुआ काम भी बन सकता है. इस राशी वाले विवाहित लोगों को दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त होगा. युवाओं के लिए सफलता के नए दरवाजे खुलेंगे. आज बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा. इस राशी के जो लोग जूते का बिज़नेस करते है उनको बड़ा मुनाफा हो सकता है. आज आपके स्वास्थ में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. बदलते मौसम का ध्यान रखने की जरुरत है. जीवन में चली आ रही मुश्किलों का अंत होगा.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशिफल

कुंभ- आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आज आप अपने सोचे हुये कामों को जल्दी पूरा कर लेंगे. इस राशी के जो लोग लोहे का बिज़नेस करते है आज बिज़नेस का बिस्तार हो सकता है. बड़े भाई का सहयोग मिलेगा. जो स्त्रिया जॉब करती है आज आपका काम समय रहते ही ख़त्म हो जायेगा. आज माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल में जाने का प्लान बन सकता है. आज अपनी वाणी पर जहां तक हो सके संयम रखें. किसी के बीच में बोलने से बचना होगा.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशिफल

मीन- वालों आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. जो लोग राजनीती में हैं उन्हें कोई बड़ा पद दिया जा सकता है. लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा. लवमेट के लिए आज का दिन रिश्तों में मिठास दिलाने वाला रहेगा, एक साथ कही लंच पर जा सकते हैं. इस राशि के जो लोग प्रॉपर्टी का काम करते है आज किसी अच्छी जमीन में पैसा लगा सकते है लाभ होगा. आज ऑफिस में भी आपके कामों की तारीफ होगी. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी.

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

 

Home > Scroll Gallery > Kal Ka Rashifal, 20 January 2026: करियर में सफलता का बन रहा है योग, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ! पढ़ें यहां मेष से मीन तक कल का राशिफल

Archives

More News