Aaj Ka Rashifal 28 November 2025: होगा नौकरी में प्रमोशन- व्यापार में धन लाभ! पढ़े मेष से मीन तक आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 28 November 2025: आज 28 नवंबर 2025 शुक्रवार का दिन हिंदू पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है और आज धशततार्क नक्षत्र के साथ व्याघात योग रहेगा. आज का दिन कौन सी राशि के लोगों के लिए सबसे अच्छा और किस राशि के लोगों के लिए सावधानी भरा रहने वाला है, अगर आप भी जानना चाहते है, तो पढ़े यहां आज का राशिफल (Today Horoscope) मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक
मेष राशिफल
मेष राशि- वालों आज आपके मन में नए-नए विचार जन्म लेंगे. लेकिन आपको अपने मन को नियंत्रित करना होगा. किसी के साथ बहसबाज़ी में ना पड़. साथ ही अगर शादीशुदा हैं तो अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए किसी भी तरह की गलतफ़हमी ना पालें. आज आप किसी नए कार्य की योजना आज बना सकते हैं. आय के स्रोतों में भी वृद्धि होने के योग हैं. प्राइवेट नौकरी करने वालों को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिसे पूरा करने में आप सफल भी होंगे. हालांकि आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
वृष राशिफल
वृष राशि- वालों आज आपका दिन शानदार रहेगा. आज आप मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. आपके व्यवहार से कुछ लोग आज काफी प्रभावित होंगे. और नए लोगों से आपको शुभ काम में मदद मिल सकती है. आपसी विश्वास के सहारे आपके संबंधों में मजबूती आयेगी. आपकी कोई खास इच्छा जो काफी समय से अधूरी थी वो आज पूरी हो सकती है. ऑफिस में अधिकारियों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इजाफ़ा कर सकता है. संतान संबंधी कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि- वालों आज आपका दिन उत्तम रहेगा. पार्टनर से आपके संबंध मजबूत होंगे . किसी काम में लगाई गई आपकी मेहनत रंग लायेगी. करियर के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा. ऑफिस में अधूरे पड़े कार्य आज पूरे हो जाएंगे. जिससे आप अंदर से खुश रहेंगे. काम में सीनियर्स का पूरा-पूरा सहयोद मिलेगी. वहीं अगर बिजनेस करते हैं तो आज धन लाभ होने की संभावना है. आज आपकी बातों को तरजीह मिलेगी. उन्हे ध्यान से सुनकर लोग उन पर अमल करेंगे. सेहत के मामले में भी आप खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे. आपको कई तरह के नए अनुभव होंगे.
कर्क राशिफल
कर्क राशि- वालों आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आप सभी कार्यों में बहुत हद तक सफल रहेंगे. इस राशि की महिलाओं को आज के दिन कोई खुश-खबरी मिल सकती है. आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी बेहतर होगा. आपको माता-पिता का सहयोग मिलेगा जिससे आप जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे. कई दिनों से ऑफिस का पेंडिंग वर्क पूरा हो सकता है . इस राशि के स्टूडेंट्स जो पढ़ाई के लिए विदेश जाने की कोशिश लंबे समय से कर रहे हैं आज उन्हे कोई सकारात्मक खबर मिल सकती है. सामाजिक स्तर पर आपका रुतबा बढ़ सकता है.
सिंह राशिफल
सिंह राशि- वालों आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद होंगे. गणपति के आशीर्वाद से सभी कार्य सिद्ध होंगे और आपका दिन शानदार रहेगा. अगर शादीशुदा है तो आज पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे. आज का दिन व्यावसायिक प्रगति के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिहाज़ से सफल रहेगा. आज ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. आज आपकी मुलाकात अपने पुराने दोस्तों से हो सकती है. अगर व्यापारी हैं तो आज कोई विशेष सफलता हासिल हो सकती है आप कुछ लोगों के साथ उपयोगी बातचीत कर सकते हैं . आपके कामकाज की गति बनी रहेगी.
कन्या राशिफल
कन्या राशि- वालों आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ हो सकता है. लोगों के बीच आपके काम की तारीफ हो सकती है. वहीं आर्थिक लाभ पाने के लिए आज आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. माता-पिता आज बच्चों को कहीं बाहर घूमाने ले जा सकते हैं. आप किसी नए कार्य को लेकर योजना भी बना सकते हैं. वहीं आज वाहन चलाते समय आप थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. किसी मामले पर आपको बातचीत करते समय अपनी वाणी पर संयम बरतनी चाहिए. अन्यथा बहसबाज़ी में पड़ सकते हैं. आज आप किसी चिज को लेकर काफी परेशान रह सकते है.
तुला राशिफल
तुला राशि- वालों आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आपको कुछ जरूरी कार्यों में दोस्तों की मदद मिल सकती है . कई दिनों से अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आ सकता है. साथ ही कोई पहले से दी गई प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में स्थिरता बनी रहेगी. परिवार में सुखद वातावरण का महौल रहेगा. तो वहीं दाम्पत्य संबंध भी मधुर बने रहेंगे. आपकी उलझनें कम होंगी. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि – वालों आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. कोई रूका हुआ काम पूरा होने से आपको ख़ुशी मिलेगी. शाम तक आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा, जिससे घर का माहौल खुशियों से भर जायेगा. आसपास के लोग आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होंगे. आप ताजगी से परिपूर्ण रहेंगे. लवमेट के साथ आपका दिन बेहतर गुजरेगा. आपकी बातों से कुछ लोग प्रभावित होंगे. सोचे हुए कार्यों की गति मजबूत होगी. आपको धन लाभ के कई मौके मिलेंगे. बिजनेस में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. ये बदलाव आपके फेवर में ही रहेंगे आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
धनु राशिफल
धनु राशि – वालों आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. व्यवसाय में आपको फायदा हो सकता है. ऑफिस में किसी जरुरी काम को पूरा करने के लिए किसी सहकर्मी की मदद मिल सकती है और आपको कार्य में सफलता भी हासिल होगी. आज किसी से वाद विवाद ना करें अन्यथा कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ सकते हैं. जो आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा. इसके अलावा आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है . लवमेट कहीं घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं. शाम को परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत कर सकते हैं. इससे आपके पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे . आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मकर राशिफल
मकर राशि – वालों आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. पारिवारिक काम को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. कोई सहपाठी आपसे अपनी बात शेयर कर मदद की उम्मीद कर सकता है और आप उसकी मदद के लिए तैयार होंगे. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. हालांकि सेहत के लिहाज से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. यदी इस राशी कन्याओं की शादी की बात कहीं चल सकती है.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि – वालों आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा. आप जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे, उसमें आपको सफलता हासिल होगी. किसी पुराने मित्र से मिलने आप उसके घर पर जा सकते हैं. ऑफिस में सीनियर्स आपके काम से प्रसन्न होंगे. लेकिन आज आपका दिन गहन चिंतन में बीतेगा. आप किसी बात को लेकर विचारों में खोए रहेंगे. वहीं कुछ नए लोगों से आज आपकी मुलाकात हो सकती है. और ये मुलाकात फायदेमंद रहेगी. घर पर किसी पार्टी के आयोजन का प्लान बना सकते हैं. छात्रों को शिक्षक की तरफ से विशेष मार्गदर्शन मिल सकता है . धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
मीन राशिफल
मीन राशि –- वालों आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी . इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में सबके साथ बेहतर संबंध स्थापित होंगे . कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. किसी नए प्रोजेक्ट के संबंध में मित्रों की सलाह फायदेमंद रहेगी . आर्थिक मामलों को लेकर कुछ लोग मददगार साबित होंगे. आज आपके दाम्पत्य जीवन में थोडी नोक – झोक बनी रहेगी, लेकिन चिंता ना करे बात करे शाम तक सब ठिक हो जायेगा. रोजाना वयाम करने से आप अपने आपको फिट महसूस करेंगें.
Disclaimer
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.