Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Rashifal, 9 January 2026: निवेश से होगा बड़ा लाभ, कार्यस्थल पर मिलेगी सफलती! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 9 January 2026: निवेश से होगा बड़ा लाभ, कार्यस्थल पर मिलेगी सफलती! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 9 January 2026: आज 9 जनवरी 2026, शुक्रवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी. इसके बाद दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद हस्त नक्षत्र लग जाएगा. साथ ही आज शोभन योग भी रहेगा.  ग्रह नक्षत्रों के अनुसार आज आपका दिन कैसा सहेगा. नौकरी में प्रमोशन होगा या नहीं, व्यापार में धन लाभ के कितने चांस है. अपना आज का राशिफल (Today Horoscope) जानने के लिए पढ़ें यहां यहां (मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल (Daily Horoscope).

Last Updated: January 8, 2026 | 11:57 AM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशिफल

मेष राशि - वालों आज का दिन बेहतरीन रहेगा. परिवार के साथ आज ज्यादा समय बितेगा. इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर आएगा. इस राशि के राजनीति शास्त्र के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छे परिणाम लेकर आया है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आज आप काम में बहुत ज्यादा व्यस्थ रहोगे. आत्मविश्वास से भरपूर रहोगे और उसके बल पर आप किसी भी तकलीफ का डटकर सामना कर लेंगे. दोस्तों के साथ शाम को बाहर घुमने जा सकते है. आज घन लाभ के भी योग बन रहे है.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशिफल

वृष राशि - वालों आज आपका भाग्य पूरा साथ देगा. आज आप कोई नयी संपत्ति खरीद सकते हो. आज अचानक से आपके घर पर करीबी रिश्तेदार आ सकते है. शाम को घर पर स्वादिष्ट भोजन का आन्नद लोगे. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. लवमेट के साथ बाहर घूमने जाएंगे. सरकारी ऑफिस में काम करने वालों का आज ट्रांसफर ऐसी जगह होगा , जहां से अप - डाउन करना आसान होगा. आज आपके व्यापार में दो गुना फायदा होने के चांस बन रहे है.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि - वालों आज का दिन आपका रुझान रचनात्मक कार्यों की तरफ रहेगा. आज किसी कार्य को पूरा करने के लिए दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा. आज आपकी विदेश यात्रा हो सकती है. स्टूडेंट्स का आज पढ़ाई में मन लगेगा. आज आप परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. बच्चे माता के साथ पार्क घूमने जाएंगे. आज आप किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में भी जाएंगे. लवमेट आज अपने पार्टनर को गिफ्ट देंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. व्यापार में धन लाभ मिलने के योग बन रहे है. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशिफल

कर्क राशि - वालों आज आपके मन में नए - नए विचार आएंगे . किसी नए काम की योजना बनाएंगे. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. सरकारी कर्मचारियों का आज प्रमोशन होगा . आज ऑफिस में आर्किटेक वालों के काम की तारीफ होगी. आपकी प्रतिभा खुलकर सबके सामने आएगी. लवमेट वालों के लिए आज का दिन अच्छा है. घर पर शादी की चर्चा हो सकती है. आज आपको बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पढ़ सकते है. किसी पुराने क्लाइंट से अच्छा खासा लाभ मिल सकता है. आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा. स्वास्थ्य आज बहुत ही अच्छा रहने वाला है.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशिफल

सिंह राशि - वालों आज आपका मन सामाजिक और राजनीतिक कार्यों की तरफ रहेगा. पड़ोसियों के बीच आपके पूराने काम की तारीफ भी होगी . किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि के छोटे बच्चों को आज पिता से कोई गिफ्ट मिल सकता है. घरवालों के साथ कहीं घुमने का भी योग बन रहा है. कुछ नये कॉन्टैक्ट्स आज आपकी लिस्ट में बढ़ सकते हैं. जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा. दोस्तों के घर डिनर करने जाएंगे. माता - पिता का आर्शिवाद लेकर ही घर से बाहर निकलें.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशिफल

कन्या राशि - वालों आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा. आज आपको नए जॉव के ऑफर आने के चांस बन रहे है. परिवार वालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. आज आप अपने व्यापार में परिवर्तन की योजना बनाएंगे. आज समाज में आपका मान - सम्मान बढ़ेगा. जिससे आपको प्रसन्नता प्राप्त होगी. पिता का मार्गदर्शन मिलेगा. आपके बच्चों से आपको गुड न्युज मिल सकती है, जिससे आपको गर्व महसूस होगा. आज परिवार वालों को शॉपिंग कराने ले जा सकते हो. साथी को चॉकलेट गिफ्ट करने से उन्हें खुशी मिलेगी. आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशिफल

तुला राशि - वालों आज आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी. आज अपनी प्रतिभा को सही ढ़ंग से निखार पाएंगे. आज आप बड़ी से बड़ी समस्या का हल आसानी से निकाल पायेंगे . कानूनी मसलों को हल करने के लिए आज का दिन बहुत सही है. आज बिजनेस में भी बढ़ोत्तरी के चांस हैं. अपने स्वास्थ्य का सही से ध्यान रखें. आज घर में अचानक कोई महत्वपूर्ण चीज वापस मिल जायेगी. जिसे पाकर आपका मन खुशी से झूम उठेगा. आप अपने साथी के साथ हील स्टेशन पर जाने का वादा करेंगे.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि - वालों आज का दिन शानदार रहने वाला है. इस राशि के जो लोग नौकरी में है आज किसी जरुरी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है. इस राशि के बिजनेसमैन के लिये आज का दिन बढ़िया है . व्यापार में आज वृद्धि होगी. आज जिंदगी का भरपूर लुफ्त उठाएंगे . दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हो. जीवनशैली में सुधार होगा. माता - पिता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा. इस राशि के लवमेट आज साथ समय बिताने का प्लान बना सकते हैं. घर से बाहर जाने से पहले आप जरूरी सामान जरूर ले जाएं. वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशिफल

धनु राशि - वालों आज का दिन दोस्तों के साथ बितेगा. आज अपने बड़े-बुजुर्ग का आर्शीवाद लेकर नया बिजनेस शुरू करें तो फायदा होना तय है. बच्चों के करियर के लिए उनके गुरु से परामर्श ले सकते है. आज स्वास्थ्य के प्रति आप थोड़ी सावधानी रखें. बेहतर होगा कि आप बाहर के खाने को अवॉयड करें. वकिलो के लिए दिन अच्छा है कोई जरूरी केस आज आपके पक्ष में रहेगा. ऑफिस में आज कुछ सहकर्मी आपके काम को लेकर आपकी तारीफ कर सकते है. आज आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशिफल

मकर राशि - वालों आज का दिन आपके लिए उत्तम है. आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे . स्टूडेंट को आज अपनी पढ़ाई में बदलाव करने के लिए टाइम-टेबल मैनेजे करने की जरूरत है. परिवार में पिछले जिस गलतियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे वो आज जीवनसाथी की मदद से ठीक हो जाएंगे. किसी धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे. बिजनेस में थोड़ा परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन कुछ समय बाद ठीक हो जाएगा. आपकी सारी परेशनियां हल हो जाएंगी.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि - वालों आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. काम-धंधे में आज आपका मन लगेगा. अगर आज किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं तो वह आज समय से पहले पूरा कर लेंगे, लेकिन आज आपको पहले से योजना बनाकर चलने की जरूरत है . किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें. आज घर के किसी सदस्य की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन अपनों के सहयोग से आपकी परेशानी कम हो जाएगी.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशिफल

मीन राशि - वालों आज का दिन आपका ध्यान धार्मिक में रहेगा. मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. आज आपके घर पर मेहमान आ सकते है. जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. आज आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति होगी. मन प्रसन्न रहेगा. सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस पार्टनर के साथ रात को डिनर का प्लान बन सकता है. संगीत से जुड़े क्षेत्र वालों को आज किसी शो में गाने का ऑफर आएगा. दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है.

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Home > Scroll Gallery > Aaj Ka Rashifal, 9 January 2026: निवेश से होगा बड़ा लाभ, कार्यस्थल पर मिलेगी सफलती! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 9 January 2026: निवेश से होगा बड़ा लाभ, कार्यस्थल पर मिलेगी सफलती! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Today Horoscope, 9 January 2026: आज 9 जनवरी, शुक्रवार दिन है और आज fV 5 राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी सफलता, कार्यस्थल पर होगें लोग आपके काम से प्रभावावित, मित्रों को मिलेगा सहयोग. आपना आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) जानने के लिए पढ़ें यहां मेष से मिन का दैनिक राशिफल

Written By: JP YADAV
Edited By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-09 11:14:12

Aaj Ka Rashifal 9 January 2026: आज 9 जनवरी 2026, शुक्रवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी. इसके बाद दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद हस्त नक्षत्र लग जाएगा. साथ ही आज शोभन योग भी रहेगा.  ग्रह नक्षत्रों के अनुसार आज आपका दिन कैसा सहेगा. नौकरी में प्रमोशन होगा या नहीं, व्यापार में धन लाभ के कितने चांस है. अपना आज का राशिफल (Today Horoscope) जानने के लिए पढ़ें यहां यहां (मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) तक का दैनिक राशिफल (Daily Horoscope).

MORE NEWS