Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा आपके लिए 8 दिसंबर 2025 सोमवार का दिन? घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा आपके लिए 8 दिसंबर 2025 सोमवार का दिन? घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal 8 December 2025: आज 8 दिसंबर 2025 रविवार का दिन है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. आज का दिन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ माना जाने वाला है. वहीं कुछ राशियों को सावधान रहने की जरुरत है. वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक सभी 12 राशियां अपना आज का राशिफल जरुर पढ़ लें.

Last Updated: December 8, 2025 | 7:16 AM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष राशिफल

मेष राशि - वालों आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.कार्यस्थल पर दूसरे लोगों से वाद-विवाद की स्थिति बनने की संभावना है.आपको किसी से भी बिना वजह उलझने से बचना चाहिए.परिवार वालों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.उनके साथ मंदिर जाने की योजना बनायेंगे.आज कोई नया काम सिखने का मौका मिलेगा.भविष्य में आपको इससे फायदा होगा.कोर्ट-कचहरी के मामले में कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं. माता के स्वास्थ्य में पहले की अपेक्षा सुधार आयेगा.आपकी सभी समस्याएं दूर होगी. BLACK Green, 1

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष राशिफल

वृष राशि - वालों आज आप अपने भविष्य के बारे में सोच-विचार करेंगे.परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे.आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग मिलने से आपको ख़ुशी महसूस होगी.आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है.घर पर अचानक कोई दोस्त आ सकता है.उनके साथ किसी खास विषय पर बातचीत होने की संभावना है.इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा.संतान को किसी कार्य में सफलता मिलने से आपकी ख़ुशी में इजाफा होगा.रिश्ते बेहतर होंगे.Y ellow, 8

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि - वालों आज आप अपनी बुद्धिमानी से सब काम संभाल लेंगे. इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी.उनका काम जल्दी पूरा होगा.आज जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करेंगे. इस राशि के छात्रों के अंदर कॉम्पिटिशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी.आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे. किसी जरूरतमंद की मदद करने से आपको लाभ होगा.बच्चों से संबंधित आपको कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा.लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. blue, 6

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क राशिफल

कर्क राशि - वालों आज रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है.बच्चों से किसी मसले को लेकर आप असहमत हो सकते हैं. इस राशि के विद्यार्थियों को आज शिक्षक की तरफ से विशेष मार्गदर्शन मिलेगा.उनका भविष्य उज्जवल बनेगा.घर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन के बारे में सोच सकते हैं, घर में खुशहाली आयेगी. कोई काम शुरू करने के लिए कॉन्फिडेंस की कमी महसूस हो सकती है.आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा.Grey, 2

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह राशिफल

सिंह राशि - वालों आज आपकी मुलाकात बचपन के किसी मित्र से होगी.ये मुलाकात आपके लिये लाभदायक रहेगी.आज आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे.इससे आपका मन खुश रहेगा.किसी काम के लिए कोई बड़ा फैसला लेने में आप सफल रहेंगे.इस राशि के बच्चे छुट्टी का आनंद उठायेंगे.आप शाम के समय किसी पार्क में अपने दोस्तों के साथ खेलने जायेंगे.आज आपको कोई खास बात पता चल सकती है.पार्टनर के साथ किसी रेस्टोरेंट में लंच करने का प्लान बनायेंगे.सभी काम सफल होंगे. Red, 8

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या राशिफल

कन्या राशि - वालों आज आप किसी नए काम की प्लानिंग करेंगे.आपकी प्लानिंग सक्सेस होगी.आज परिवार वालों के साथ आप खुशनुमा पल बितायेंगे.इससे रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी.पुराने दोस्तों से मुलाकात होने की संभावना है.आपके व्यवहार से कुछ लोग बेहद प्रभावित होंगे.किसी खास मामले में आपको अनुभवी व्यक्ति से सलाह मिल सकती है.आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी.आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा.आप बेहतर फील करेंगे.सबके साथ संबंध बेहतर होंगे. Peach, 7

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला राशिफल

तुला राशि – वालों आज परिवार वालों की सलाह आपके लिये महत्वपूर्ण रहेगी. आप उनकी हर संभव मदद करेंगे.आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.आज आप कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं.किसी महत्वपूर्ण मामले पर कुछ खास लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा.आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए.आज आपको अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव भी करने पड़ सकते हैं.रोजगार के लिये आपको उचित अवसर मिलेंगे. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.Orange, 5

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि – वालों आज रूका हुआ धन वापस मिलेगा.आपके अधूरे काम आसानी से पूरे होंगे.व्यापार में साझेदारी से आपको लाभ होगा.लवमेट का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा.आज समाज के कार्यों में आप आगे रहेंगे.व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करने से आपको लाभ की प्राप्ति होगी.किसी जरूरी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी.इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई में शिक्षकों से मदद मिलेगी.सेहत के लिहाज से आपका दिन बेहतर बना रहेगा.जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा. BROWNSea green, 6

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु राशि

धनु राशि – वालों आज कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं.आपके मन में किसी व्यक्ति की मदद करने का भाव आ सकता है.आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आयेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी.माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनायेंगे.आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे.समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे.जीवनसाथी के साथ कुछ ख़ुशी के पल बितायेंगे.धन में वृद्धि होगी MEHROOM White, 4

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर राशि

मकर राशि – वालों आज माता-पिता की मदद मिलने से आपका कोई खास काम पूरा होगा. आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा.आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. आज उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए.अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके रिश्ते मजबूत होंगे. आज किसी जरूरी काम में सफल होने से आपकी तारीफ होगी.न कारात्मक विचारों से आपको दूरी बनाकर रखना चाहिए.दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे.आपके साथ सब अच्छा होगा. Pink, 9

Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा आपके लिए 8 दिसंबर 2025 सोमवार का दिन? घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें अपना राशिफल - Gallery Image
11/12

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि – वालों आज संतान सुख की प्राप्ति होगी.सहयोगी आपके विचारों से प्रभावित होंगे, लेकिन दूसरों के कामों में दखल देने से आपको बचना चाहिए.मन-मुताबिक काम पूरे होने से आपका मन प्रसन्न होगा.अधिकारी वर्ग से बातचीत करते समय आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए.दोस्तों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की योजना बनायेंगे.बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में आप किसी से विचार-विमर्श कर सकते हैं. आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा .Violet, 2

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन राशिफल

मीन राशि – वालों आज ऑफिस में आपकी ड्रेस की तारीफ होगी. इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स को अपने साथियों से सहयोग प्राप्त होगा.किसी विषय में आ रही समस्या आसानी से सॉल्व हो जायेगी.आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा.समाज में आपके कार्यों की चर्चा होगी. व्यापार के क्षेत्र में दूसरे लोगों से संपर्क करना फायदेमंद होगा. आपके व्यवहार से कुछ लोग खुश होंगे. किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदल सकती है. जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आयेंगी. Magenta, 3