सुशांत सिंह राजपूत की ये 6 बेस्ट फिल्में, IMDb पर मिली टॉप रेटिंग, OTT पर कहां देखें?
Sushant Singh Rajput Best IMDb Movies List: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उनके दुनिया में न रहने के बावजूद भी उनके फैंस उन्हें हमेशा याद करते हैं. सुशांत की फिल्में आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया. इन फिल्मों को आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग मिली है. आइए जानते हैं ये उनके करियर की कौन सी फिल्में हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में सुशांत के करियर की पहली फिल्म और आखिरी फिल्म भी शामिल है.
काई पो छे
साल 2013 में रिलीज हुई सुशांत के करियर की पहली फिल्म 'काई पो छे' थी. इस फिल्म के साथ ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के सात राजकुमार राव और अमित साध लीड रोल में नजर आए थे. इसे IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी
2015 में रिलीज हुई सुशांत की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' थी. इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. इसे आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली है. फिल्म में सुशांत के साथ आनंद तिवारी और स्वस्तिका मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी
कहा जाता है कि फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी सुशांत सिंह राजपूत के करियर का सबसे बड़ी फिल्म रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की ती. इस फिल्म को 2016 में लॉन्च किया गया था. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है. इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
सोनचिड़िया
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सोनचिड़िया में सुशांतह राजपूत और मनोज बाजपेयी ने एक साथ काम किया था. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता. फिल्म में भूमि पेडनेकर ने भी काम किया है. फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग मिली है. इस फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है.
छिछोरे
फिल्म छिछोरे सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म का नजरिया और उसका मोटिव लोगों को काफी पसंद आया. फिल्म में श्रद्धा कपूर ने उनकी गर्लफ्रेंड और पत्नी का रोल किया था. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है. इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
दिल बेचारा
सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म थी दिल बेचारा. ये फिल्म उनके मरने के बाद रिलीज हुई थी. ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई. इसे जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. इस पिल्म को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली थी.