अजित पवार: शादी से पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे अजित और सुनेत्रा, जानें कैसे हुई शादी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 28 जनवरी 2026 को बारामती में विमान दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया. यह घटना चुनाव प्रचार के दौरान हुई, जिससे राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
विमान दुर्घटना का विवरण
बारामती दौरे पर जा रहे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक बारामती एयरपोर्ट पर टचडाउन के समय विमान से नियंत्रण खो गया और वह आग के गोले में तब्दील होकर क्रैश हो गया. विमान में अजित पवार सहित 5 लोग थे, जिनमें से सभी की ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गयी.
कई बड़ी हस्तियों ने जताया शोक
राजनाथ सिंह, प्रियंका गांधी जैसे कई बड़े नेताओं ने अजित पवार के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है.
परिवार के सदस्य
अजित पवार शरद पवार के भतीजे थे, जिनके साथ उनका पारिवारिक और राजनीतिक रिश्ता रहा. उनके पिता अनंतराव पवार फिल्म निर्देशक वी. शांताराम के साथ काम कर चुके थे. अजित की पत्नी का नाम सुनेत्रा है.
सुनेत्रा के साथ हुई थी अरेंज मैरिज
अजित पवार की शादी सुनेत्रा पवार के साथ 1985 में हुई थी. दोनों शादी के पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे. अजित पवार ने एक साक्षात्कार में बताया था कि दोनों के परिवार एक दूसरे को जानते थे और उनकी प्रतिभा काकी ने सुनेत्रा का रिश्ता उनके लिए लाया था. अजित और सुनेत्रा के दो बेटे हैं.
राजनीतिक करियर
अजित पवार ने 1982 में कांग्रेस से राजनीति शुरू की और बारामती से कई बार विधायक बने. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख नेता थे तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री कई बार रहे, जिसमें 2019 का कार्यकाल और 2024 से वर्तमान तक शामिल है. उन्होंने अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर भाजपा गठबंधन में शामिल होकर अलग महत्वाकांक्षी छवि बनाई.
नेट वर्थ
अपने चुनावी शपथ पत्र के अनुसार,अजित पवार ने लगभग 124 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जो उन्हें राज्य के सबसे धनी राजनेताओं में से एक बनाता है. उनकी संपत्ति की बात करें तो, इसका बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट से आता है. उनके पास चार आवासीय संपत्तियां हैं जिनमें से दो घरों की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एक की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये, जबकि दूसरे की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये है.