Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Akshara Singh Bold Photos: हॉट जिम आउटफिट में अक्षरा सिंह ने फ्लॉन्ट किए एब्स, बोल्ड अंदाज सेइंटरनेट पर लगाई आग

Akshara Singh Bold Photos: हॉट जिम आउटफिट में अक्षरा सिंह ने फ्लॉन्ट किए एब्स, बोल्ड अंदाज सेइंटरनेट पर लगाई आग

Akshara Singh Bold Photos: अक्षरा सिंह भोजपुरी की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. फैंस उनकी खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठते है. एक्ट्रेस का हर अंदाज लोगों को बेहद पसंद है. यही वजह है कि अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ट्रेडिशनल लुक से लेकर जीम के सेक्सी लुक तक उनके हर अंदाज को लोग बेहद पसंद करते हैं. आइये देखते हैं यहां अक्षरा सिंह  की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें और जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में

Last Updated: January 26, 2026 | 7:20 PM IST
Bhojpuri bold actress Akshara Singh - Photo Gallery
1/10

भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, उनकी अदाकारी और खूबसूरती को लोग काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा अक्षरा सिंह एक बेहतरीन गायक भी हैं, उनकी दिलकश अवाज लोगों के दिलों को छा जाती है.

Akshara Singh started her career with Ravi Kishan. - Photo Gallery
2/10

अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ की करियर की शुरूआत

अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में भोजपुरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी, फिल्म में लोगों को उनकी अदाकारी बेहद पसंद आई थी. फिल्म ‘सत्यमेव जयते’अक्षरा सिंह ने पहली बार रवि किशन के साथ काम किया था.

Akshara Singh has worked with many big stars - Photo Gallery
3/10

कई बड़े स्टार के साथ किया अक्षरा सिंह ने काम

इसके बाद अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार पहचान बनाई और इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस ने अपने करियर में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जैसे कई बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया और हिट फिल्में दी

Akshara Singh also earned fame in the Hindi TV industry. - Photo Gallery
4/10

हिंदी टिवी इंडस्ट्री में भी अक्षरा सिंह ने कमाया नाम

अक्षरा सिंह की पॉपुलैरिटी सिर्फ भोजपुरी फिल्मों तक सीमित नहीं है, उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल्स में भी अपनी अच्छा पहचान बनाई है. अक्षरा सिंह ने काला टीका, सूर्यपुत्र कर्ण और सावधान इंडिया जैसे शोज में वह नजर आ चुकी हैं. लेकिन बिग बॉस ओटीटी से एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई थी.

Akshara Singh's beauty blows people's minds - Photo Gallery
5/10

अक्षरा सिंह की खूबसूरती उड़ाती है लोगों के होश

अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस की खूबसरती लोगों के दिलों को घायल कर देती हैं. साड़ी लुक हो, सूट पहना हो या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस अक्षरा सिंह का हर लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आता है.

Akshara Singh's gym look is the sexiest - Photo Gallery
6/10

अक्षरा सिंह का जिम लुक है सबसे सेक्सी

लेकिन अक्षरा सिंह का जिम लुक उनके फैंस का फेवरेट हैं, एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर काफी काम करती है और अपने सेक्सी फिगर को मेंटेन रहती हैं.

Akshara Singh sweats it out in the gym to maintain her figure - Photo Gallery
7/10

फिगर मेंटेन करने के लिए जिम में पसीना बहाती है अक्षरा सिंह

जिम में पसीना बहाते हुए अक्षरा सिंह के कई फोटो और वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो अपने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Akshara Singh works hard in the gym for hours - Photo Gallery
8/10

घंटो जिम में मेहनत करती है अक्षरा सिंह

एक्ट्रेस जीम में हैवी वर्काउट करती है और अपनी बॉडी को सेक्सी शेप में रखने के लिए घंटो मेहनत करती हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस भर-भर के कमेंट और लाइक करते हैं.

Akshara Singh is the richest Bhojpuri actress. - Photo Gallery
9/10

अक्षरा सिंह है भोजपुरी की सबसे अमीर एक्ट्रेस

अक्षरा सिंह भोजपुरी की सबसे अमीर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है एक फिल्म में काम करने के लिए अक्षरा सिंह 15 से 20 लाख रुपये लेती है, स्टेज शो के लिए अक्षरा सिंह 3 से 5 लाख रुपये फीस चार्ज करती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षरा सिंह की नेटवर्थ 50 से 55 करोड़ रुपए हैं.

Know About Akshara Singh's parents - Photo Gallery
10/10

अक्षरा सिंह के माता पिता के बारे में

बता दें की अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 में मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस का पैतृक निवास स्थान पटना, बिहार है. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन (स्नातक) की पढ़ाई पूरी की है. उनके माता-पिता (बिपीन सिंह और नीलिमा सिंह) भी अभिनय क्षेत्र से जुड़े हैं.

More News