Alia Bhatt, 2016 Throwback Trend: सोशल मीडिया पर जब कोई ट्रेंड शुरू होता हैं, तो आम लोगों के साथ-साथ बड़े बड़े स्टार्स भी ट्रेंड का हिस्सा बनते है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड शुरू हुआ हैं, जिसमें सभी लोग अपनी 2016 की तस्वीरें को शेयर करते हुए पूरानी यादें ताजा कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने यह ट्रेंड फॉलो किया हैं, जिसमें से एक आलिया भट्ट भी हैं. एक्ट्रेस नें साल 2016 की यादी 10 साल पूरानी अपनी कुछ तस्वीरें शेंयर की हैं, जो अब पूरें इंटरनेट पर छाई हुईं. आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और शाहरुख खान के साथ बिताएं कुछ मजेदार ओर मस्ती भरें पल तस्वीरों के जरिए शेयर किए हैं, इसके अलावा उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए पल को भी फैंस के को दिखाया है.
0