Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Alia Bhatt ने फॉलो किया ‘2016 Throwback’ ट्रेंड, शेयर की वरुण धवन- शाहरुख खान संग मस्ती भरी तस्वीरें, देखें मां के साथ प्यार भरे पल

Alia Bhatt ने फॉलो किया ‘2016 Throwback’ ट्रेंड, शेयर की वरुण धवन- शाहरुख खान संग मस्ती भरी तस्वीरें, देखें मां के साथ प्यार भरे पल

Alia Bhatt, 2016 Throwback Trend: सोशल मीडिया पर जब कोई ट्रेंड शुरू होता हैं, तो आम लोगों के साथ-साथ बड़े बड़े स्टार्स भी ट्रेंड का हिस्सा बनते है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड शुरू हुआ हैं, जिसमें सभी लोग अपनी 2016 की तस्वीरें को शेयर करते हुए पूरानी यादें ताजा कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने यह ट्रेंड फॉलो किया हैं, जिसमें से एक आलिया भट्ट भी हैं. एक्ट्रेस नें साल 2016 की यादी 10 साल पूरानी अपनी कुछ तस्वीरें शेंयर की हैं, जो अब पूरें इंटरनेट पर छाई हुईं. आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और शाहरुख खान के साथ बिताएं कुछ मजेदार ओर मस्ती भरें पल तस्वीरों के जरिए शेयर किए हैं, इसके अलावा उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए पल को भी फैंस के को दिखाया है. 

Last Updated: January 17, 2026 | 2:19 PM IST
Alia Bhatt follows the 2016 throwback trend - Photo Gallery
1/10

आलिया भट्ट ने फॉलो किया 2016 थ्रोबेक ट्रेंड

आलिया भट्ट ने साल 2016 की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है, जो एक्ट्रेस के बीते कल की यादों को ताजा करती है. आलिया भट्ट ने हर एक फोटो के पीछे की कहानी भी शेयर की है. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस नें बताया 2016 की शुरूआत कैसे जमीन से शुरू हुई थे. इस तस्वीर में एक्ट्रेस पार्टी लुक में जमीन पर बेठै कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं और आज के समय से बहुत अलग लग रही हैं. लेकिन फिर भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Alia Bhatt's Favourite co-star Shah Rukh Khan - Photo Gallery
2/10

आलिया भट्ट के फेवरेट को स्टार शाहरुख खान

आलिया भट्ट ने दूसरी तस्वीर अपने फेवरेट को स्टार शाहरुख खान के साथ शेयर की है, यह तस्वीर शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म फिल्म 'डियर जिंदगी' के सेट से है. दोनों की रियल लाइफ में काफी अच्छी बॉन्डिंग है.

Alia Bhatt showers love on her mother - Photo Gallery
3/10

आलिया भट्ट ने मां पर लुटाया प्यार

तिसरी तस्वीरें आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान के साथ शेयर की हैं. एक्ट्रेस इस तस्वीर में अवपनी मां पर प्यार लुटाया नजर आ रही हैं, मां बेटी की जबरदस्त बॉन्डिंग इस तस्वीर में साफ नजर आ रही हैं.

Alia Bhatt's dream trip - Photo Gallery
4/10

आलिया भट्ट की की ड्रीम ट्रिप

आलिया भट्ट की चौथी तस्वीर में आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा चेयर पर साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने बताया है कि ये फोटो उनके ड्रीम टूर के दौरान की है, जब यह तीनों यानी आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी थके गए थे.

Alia Bhatt's Birthday Throwback in 2016 - Photo Gallery
5/10

2016 में आलिया भट्ट का बर्थडे थ्रोबेक

पाचवीं तस्वीर में आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट और बेस्ट फ्रेंड अकांशा रंजन कपूर के साथ दिख रही हैं. कैप्शन में आलिया भट्ट ने बताया हैं कि यह फोटो उनके बर्थडे की है, वो दिल्ली में फिल्म 'कपूर एंड सन्स' के प्रमोशन के लिए आई थी. इस दौरान शाहीन भट्ट और अकांशा रंजन कपूर ने उन्होंने बर्थडे सरप्राइज दिया था.

Alia Bhatt shared a picture from the sets of the song 'Tamma Tamma'. - Photo Gallery
6/10

गाने 'तम्मा तम्मा' के सेट से शेयर की आलिया भट्ट ने तस्वीर

छठी फोटो आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने 'तम्मा तम्मा' के सेट से शेयर की है, जिसमें वो अपने को-स्टार वरुण धवन के साथ पीठ दिखाए खड़े हुए नजर आ रही हैं. बता दें की आलिया भट्ट और वरुण धवन बेहद करीबी दोस्त हैं.

Alia Bhatt spends some relaxing time at the Golden Temple in Amritsar - Photo Gallery
7/10

आलिया भट्ट ने बिताएं अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में सुकून के पल

थ्रोबैक फोटोज में आलिया भट्ट ने सातवी तस्वीर अमृतसर के गोल्डन टेम्पल गुरुद्वारा से शेयर की हैं, इस तस्वीर में एक्ट्रेंस ऑरेंज सूट पहने सर ढकें, सरोवर के पास बैठी नजर आ रही हैं और इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Alia Bhatt shared a picture with Parineeti Chopra - Photo Gallery
8/10

आलिया भट्ट ने शेयर की परिणीति चोपड़ा के साथ तस्वीर

आठवीं तसीवर आलिया भट्ट में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ चजर आ रही हैं. दोनों की यह फोटो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है. इस दौरान आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा गॉसिप करते दिख रहे हैं. उनका यह पल काफी मजेदार दिख रहा है.

Alia Bhatt did a photoshoot for a magazine in 2026 - Photo Gallery
9/10

आलिया भट्ट ने 2026 में करया मैगजीन के लिए फोटोशूट

आलिया भट्ट नवी तस्वीर में अपना एक पूराना फोटोशूट शेयर किया है, जो उन्होंने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए करवाया हैं, ऐसे में यह साबीत होता है कि साल 2016 आलिया बेहद खास था, क्योंकि पॉपुलर मैगजीन का कवर बनना, हर स्टार का सपना होता है.

Alia Bhatt's Berlin concert fun - Photo Gallery
10/10

आलिया भट्ट की बर्लिन कॉन्सर्ट की मस्ती

आलिया भट्ट ने अपनी आखिरी तस्वीर में बर्लिन वाले कॉन्सर्ट के पलो को शेयर किया, जिसमें उन्होंने खूब एंजॉय किया था. फैंस को आलिया भट्ट की यह पूरानी तस्वीरे काफी पसंद आ रही हैं.

Home > Scroll Gallery > Alia Bhatt ने फॉलो किया ‘2016 Throwback’ ट्रेंड, शेयर की वरुण धवन- शाहरुख खान संग मस्ती भरी तस्वीरें, देखें मां के साथ प्यार भरे पल

Alia Bhatt ने फॉलो किया ‘2016 Throwback’ ट्रेंड, शेयर की वरुण धवन- शाहरुख खान संग मस्ती भरी तस्वीरें, देखें मां के साथ प्यार भरे पल

Alia Bhatt 2016 Throwback Trend: सोशल मीडिया पर जब कोई ट्रेंड शुरू होता हैं, तो आम लोगों के साथ-साथ बड़े बड़े स्टार्स भी ट्रेंड का हिस्सा बनते है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड शुरू हुआ हैं, जिसमें सभी लोग अपनी 2016 की तस्वीरें को शेयर करते हुए पूरानी यादें ताजा कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने यह ट्रेंड फॉलो किया हैं, जिसमें से एक आलिया भट्ट भी हैं. एक्ट्रेस नें साल 2016 की यादी 10 साल पूरानी अपनी कुछ तस्वीरें शेंयर की हैं, जो अब पूरें इंटरनेट पर छाई हुईं. आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और शाहरुख खान के साथ बिताएं कुछ मजेदार ओर मस्ती भरें पल तस्वीरों के जरिए शेयर किए हैं, इसके अलावा उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए पल को भी फैंस के को दिखाया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 17, 2026 14:19:34 IST

Mobile Ads 1x1

Alia Bhatt, 2016 Throwback Trend: सोशल मीडिया पर जब कोई ट्रेंड शुरू होता हैं, तो आम लोगों के साथ-साथ बड़े बड़े स्टार्स भी ट्रेंड का हिस्सा बनते है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड शुरू हुआ हैं, जिसमें सभी लोग अपनी 2016 की तस्वीरें को शेयर करते हुए पूरानी यादें ताजा कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने यह ट्रेंड फॉलो किया हैं, जिसमें से एक आलिया भट्ट भी हैं. एक्ट्रेस नें साल 2016 की यादी 10 साल पूरानी अपनी कुछ तस्वीरें शेंयर की हैं, जो अब पूरें इंटरनेट पर छाई हुईं. आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और शाहरुख खान के साथ बिताएं कुछ मजेदार ओर मस्ती भरें पल तस्वीरों के जरिए शेयर किए हैं, इसके अलावा उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए पल को भी फैंस के को दिखाया है. 

MORE NEWS