Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • राहा के बर्थडे से लेकर गृह प्रवेश तक, आलिया भट्ट ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

राहा के बर्थडे से लेकर गृह प्रवेश तक, आलिया भट्ट ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Alia Bhatt New House Photos: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. फैंस उनके रिश्ते को बहुत पसंद करते हैं. इस साल, रणबीर कपूर और उनका परिवार एक नए बंगले में शिफ्ट हो गया. अब, आलिया भट्ट ने राहा के जन्मदिन और अपने गृह प्रवेश सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. ऐसे में आइए देखें आलिया भट्ट द्वारा शेयर की कुछ फोटों.
Last Updated: December 5, 2025 | 7:54 PM IST
Alia Bhatt New House Photos
1/8

रणबीर और आलिया के नए घर की झलक

इन तस्वीरों में आलिया भट्ट और रणबीर का परिवार नजर आ रहा है और आलिया के नए घर की झलक भी देखने को मिल रही है.

Alia Bhatt Unseen November Picture - Photo Gallery
2/8

आलिया ने बताया कि उनका नवंबर कैसा रहा

नवंबर का महीना आलिया भट्ट के लिए बहुत खास था. इस महीने उन्होंने अपनी बेटी राहा का जन्मदिन मनाया.

Alia Bhatt Celebrates sister Shaheen Birthday - Photo Gallery
3/8

बहन शाहीन का जन्मदिन भी मनाया

आलिया ने अपनी बहन शाहीन का जन्मदिन मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने नंवबर की छलक के तौर पर शेयर की हैं.

Alia Bhatt New House Glimpse - Photo Gallery
4/8

आलिया ने अपने नए घर की झलक दिखाई

आलिया भट्ट ने इन तस्वीरों में उनके नए घर की छलक दिखाई, इस तस्वीर में वह गृह प्रवेश की पूजा में बैठी हैं.

Alia Bhatt Ranbir Kapoor New House Entry - Photo Gallery
5/8

आलिया और रणबीर ने साथ में किया गृह प्रवेश

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने नए घर में एंट्री करते दिख रहे हैं. आलिया भट्ट ने साड़ी पहनी हुई है, जबकि रणबीर कपूर ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है.

Alia Bhatt With Neetu - Photo Gallery
6/8

आलिया अपनी सास नीतू के साथ

रणबीर की मां नीतू कपूर, अपनी बहू आलिया भट्ट को गले लगाते हुए दिख रही हैं. बैकग्राउंड में, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की तस्वीर दीवार पर टंगी हुई है.

Alia Holding Daughter Raha - Photo Gallery
7/8

राहा को गोद में लेकर फोटो शेयर की

आलिया द्वारा शेयर की गई पोस्ट की एक तस्वीर में वह राहा को गोद में लिए हुए हैं, यह तस्वीर राहा के जन्मदिन की है. हालांकि, तस्वीर में दोनों में से किसी का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा है.

Alia Bhatt With Mother Soni Razdan - Photo Gallery
8/8

आलिया की मां सोनी राजदान के साथ फोटो

राहा के जन्मदिन सेलिब्रेशन की लग रही है. आलिया द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में, आलिया भट्ट अपनी मां के साथ दिख रही हैं, जबकि उनके पिता तस्वीर क्लिक करते हुए दिख रहे हैं.