Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सरकारी नौकरी छोड़ विलेन बने अमरीश पुरी, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, तस्वीरों में देखें अमरीश पुरी की कहानी

सरकारी नौकरी छोड़ विलेन बने अमरीश पुरी, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, तस्वीरों में देखें अमरीश पुरी की कहानी

Amrish Puri Birth Anniversary: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हुए, जिन्होंने मन लगाकर सालों काम किया लेकिन काफी समय बाद उन्हें शोहरत मिली. इनमें से एक थे एक्टर अमरीश पुरी. अमरीश पुरी ने 22 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा लेकिन उन्हें शोहरत मिलने में 18 साल का समय लग गया. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई और लगभग 400 फिल्मों में काम किया. 

कहा जाता है कि अमरीश पुरी भले ही नेगेटिव रोल्स किया करते थे लेकिन वे अपने निजी जीवन में किरदारों से बिल्कुल परे थे. वे अपने पॉजिटिव रोल के लिए ज्यादा फेमस नहीं हुए लेकिन उनके नेगेटिव रोल्स ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें देश ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया.

Last Updated: January 11, 2026 | 9:35 PM IST
Amrish Puri Childhood Image - Photo Gallery
1/6

अमरीश पुरी

अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 में पंजाब के नवाशहर में हुआ था, जो अब भगत सिंह नगर हो चुका है. उनके परिवार में पहले से ही एक्टिंग का रुझान था. उनके दो भाई मदन और चमन पुरी पहले ही फिल्मी दुनिया में थे. इसके कारण अमरीश को भी एक्टिंग का शौक था.

Amrish Puri - Photo Gallery
2/6

22 साल की उम्र में स्क्रीन टेस्ट

अमरीश ने 22 साल की उम्र में पहली बार स्क्रीन टेस्ट दिया लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. रेजेक्शन की वजह थी उनकी आवाज और लुक, जिसने बाद में तहलका मचाया.

Amrish Puri in Theater - Photo Gallery
3/6

थिएटर में की एक्टिंग

इसके बाद उन्होंने इम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में नौकरी कर ली. उन्होंने नौकरी के साथ-साथ थिएटर भी जॉइन किया और एक्टिंग करनी शुरू की. धीरे-धीरे उन्होंने स्टेज पर अपनी कला दिखाई और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.थिएटर के दौरान उन्हें संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड भी मिला. थिएटर की यही मेहनत रंग लाई और अमरीश फिल्मी दुनिया में पहुंच गए.

Amrish Puri in Reshma and Shera Film - Photo Gallery
4/6

रेशमा और शेरा

उन्हें 1971 में फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में पहला छोटा सा किरदार मिला. इसके बाद उन्होंने बहुत सी फिल्मों में छोटे-बड़े किरदार किए. हालांकि इन किरदारों से उन्हें पहचान नहीं मिल सकी. उन्हें असली पहचान मिली जब उनकी उम्र 39-40 साल के थे.

Amrish Puri as Mogambo - Photo Gallery
5/6

मोगैंबो

उन्होंने मिस्टर इंडिया फिल्म में मोगैंबो का किरदार किया, जो काफी पसंद किया गया. उन्होंने इस किरदार में इतनी जान डाली कि ये किरदार बॉलीवुड के यादगार विलेन किरदारों में से एक बन गया. कहा जाता है कि पहले मोगैंबो का किरदार अनुपम खेर को दिया गया था लेकिन उन्होंने इस किरदार को रिजेक्ट कर दिया था.

Amrish Puri Villain Looks - Photo Gallery
6/6

इन फिल्मों में भी बने विलेन

इसके साथ ही उन्होंने नगीना, गदर, विश्वात्मा, घायल, तहलका, करण-अर्जुन जैसी तमाम फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया और लोगों में अपनी पहचान छोड़ी. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड में ‘इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ डूम’ में काम किया और अपनी पहचान बनाई.

Home > Scroll Gallery > सरकारी नौकरी छोड़ विलेन बने अमरीश पुरी, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, तस्वीरों में देखें अमरीश पुरी की कहानी

सरकारी नौकरी छोड़ विलेन बने अमरीश पुरी, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, तस्वीरों में देखें अमरीश पुरी की कहानी

बॉलीवुड के लेजेंड अमरीश पुरी को आज बी उनकी एक्टिंग के लिए याद किया जाता है. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर फिल्मी कैरियर चुना और लंबे अरसे बाद उन्हें पहचान मिल सकी.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 11, 2026 21:35:19 IST

Amrish Puri Birth Anniversary: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हुए, जिन्होंने मन लगाकर सालों काम किया लेकिन काफी समय बाद उन्हें शोहरत मिली. इनमें से एक थे एक्टर अमरीश पुरी. अमरीश पुरी ने 22 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा लेकिन उन्हें शोहरत मिलने में 18 साल का समय लग गया. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई और लगभग 400 फिल्मों में काम किया. 

कहा जाता है कि अमरीश पुरी भले ही नेगेटिव रोल्स किया करते थे लेकिन वे अपने निजी जीवन में किरदारों से बिल्कुल परे थे. वे अपने पॉजिटिव रोल के लिए ज्यादा फेमस नहीं हुए लेकिन उनके नेगेटिव रोल्स ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें देश ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया.

MORE NEWS