Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज

Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज

Aparna Yadav Luxury Lifestyle: सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव आज चर्च में हैं. यह चर्चा उनके ताजा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के बाद शुरू हो गई है. पोस्‍ट के जरिए प्रतीक ने अपनी पत्‍नी एवं बीजेपी नेता अपर्णा यादव को तलाक देने की घोषणा की है. हालांकि, इस मामले में अब तक अपर्णा की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि, अपर्णा यादव ने 2022 में सपा को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

Last Updated: January 19, 2026 | 3:22 PM IST
Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज - Gallery Image
1/7

शालीन फैशन सेंस

अपर्णा यादव की लग्जरी लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. वे गहनों और अपने फैशन सेंस की बहुत शौकीन हैं. अपर्णा यादव अपने परिष्कृत और शालीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनका स्टाइल पारंपरिक और मॉडर्न का एक बेहतरीन मिश्रण है.

Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज - Gallery Image
2/7

2 करोड़ की ज्वैलरी

बता दें कि, अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. अपर्णा की शादी अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव से हुई है. 2017 में अपर्णा ने बताया था कि उनके पास करीब 1 करोड़ 88 लाख रुपये के गहने और आभूषण हैं.

Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज - Gallery Image
3/7

बीजेपी नेता के पास 3 करोड़ से ज्यादा चल संपत्ति

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव के पास लगभग 23 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें अपर्णा के पास 3 करोड़ 27 लाख 63 हजार रुपये की चल संपत्ति है. चल संपत्ति में विभिन्न बैंकों में जमा धनराशि, शेयर और अन्य वित्तीय निवेश शामिल हैं.

Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज - Gallery Image
4/7

क्लासी साड़ियों और सूट

अपर्णा यादव को अक्सर क्लासी साड़ियों और सूट में देखा जाता है. वे ज्यादातर कॉटन, सिल्क और पारंपरिक भारतीय कपड़ों को प्राथमिकता देती हैं, जो उन्हें एक शालीन और ग्रेसफुल लुक देते हैं.

Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज - Gallery Image
5/7

स्टेटमेंट ज्वैलरी

बीजेपी नेता अपर्णा यादव लुक अन्य राजनेताओं से अलग करता है. वे अपने लुक को पूरा करने के लिए अक्सर शानदार स्टेटमेंट नेकलेस और ईयररिंग्स पहनती हैं.

Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज - Gallery Image
6/7

कुंदन और गोल्ड वर्क

अपर्णा यादव की पसंद में अक्सर कुंदन सेट, सोने के झुमके (Jhumkas), और पारंपरिक नेकलेस शामिल होते हैं, जो उन्हें एक रॉयल और पारंपरिक लुक देते हैं. कभी-कभी, वे कम गहनों के साथ मिनिमलिस्टिक लुक अपनाती हैं.

Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज - Gallery Image
7/7

योगासन में भी माहिर

हाल ही अपर्णा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके जरिए पता चलता है कि वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. बात अगर योगा की तो अपर्णा योगा के कई आसन आसानी से कर लेती हैं. जैसा कि आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं.

 

Home > Scroll Gallery > Aparna Yadav: स्टेटमेंट ज्वैलरी, क्लासी साड़ी-सूट में मॉडर्न लुक… अपर्णा यादव की कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ, देखें फोटोज

Archives

More News