कभी 50 रुपये मिली थी पहली तनख्वाह, आज हजारों करोड़ों के मालिक हैं AR Rahman; विदेशों में भी बजता है डंका
AR Rahman Birthday: भारतीय संगीत जगत में एआर रहमान काफी मशहूर हैं. उन्होंने बतौर संगीतकार और अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करने का काम किया है. उनकी आवाज में एक अलग ही जादू है. उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि तमिल, मलयालम और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में संगीत दिया है। एआर रहमान म्यूजिक के अलावा गाड़ियों के शौक, करोड़ों की नेटवर्थ की वजह से चर्चा में रहते हैं। आज 06 जनवरी को संगीतकार 59 बरस के हो गए हैं। इस खास अवसर पर हम जानेंगे उनके लाइफस्टाइल, शौक और नेटवर्थ के बारे में विस्तार से.
कभी मुफलिसी में बीते दिन
एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु में हुआ था. उनका बचपन का नाम दिलीप कुमार था और उनके पिता आरके शेखर मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार थे. हालांकि, विधाता को कुछ और ही मंजूर था, मात्र 9 साल की उम्र में एआर रहमान के पिता का निधन हो गया था. इस कारण से घर की आर्थिक हालत चरमरा गई, लेकिन एआर रहमान का संगीत के प्रति जुनून बचपन से बढ़ता गया. जिम्मेदारियों के कारण रहमान ने भी कुछ काम किया. उनकी पहली कमाई महज 50 रुपये थी. 20 साल की उम्र में एआर रहमान दिलीप कुमार से अल्लाह रक्खा रहमान बन गए. इसी के बाद से उनकी किस्मत बदली और संगीत जगत में एक नया अध्याय शुरु किया.
हजारों करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
अपनी रूहानी आवाज और संगीत की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान के कारण एआर रहमान की एक अलग पहचान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान की नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपये के आसपास है। ये उनकी प्रसिद्धि की ओर संकेत करती है। आपको बताते चलें कि एआर रहमान का चेन्नई के कोडंबक्कम में विंटेज बंगला है।
लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं शौक
ए.आर. रहमान को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. उनकी पार्किंग में कई गाड़ियां मौजूद हैं. संगीतकार के पास मर्सिडीज-बेंज , वोल्वो एसयूवी, जगुआर और महिंद्रा XEV 9e जैसी गाड़ियां हैं।
एक फिल्म के लिए इतने करोड़ चार्ज करते हैं एआर रहमान
एआर रहमान एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये और प्रति फिल्म 8-10 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं लाइव शो के लिए वह 1-2 करोड़ लेते हैं. इसके अलावा एआर रहमान विश्वस्तरीय म्यूजिक स्टूडियो के मालिक भी हैं. इसमें कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी काम कर चुके हैं.
एक नजर एआर रहमान के करियर पर
एआर रहमान के करियर की बात करें, तो वो लगभग तीन दशकों में कई पुरस्कार जीत चुके हैं, जिनमें दो ऑस्कर, दो ग्रैमी, एक बाफ्टा और एक पद्म भूषण शामिल हैं. उन्होंने 1992 में मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। अभी तक संगीतकार ने कुल 2,000 से अधिक गाने कंपोज किए हैं.