Aryna Sabalenka: ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेंटर कोर्ट टेनिस के साथ-साथ रोमांस का एक अलग नया रंग देखने को मिला. वर्ल्ड नंबर-1 चैंपियन आर्यना सबालेंका ने फाइनल में जबरदस्त टेनिस खेलते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. असली मजा तो मैच के बाद आया. ट्रॉफी हाथ में लिए सबालेंका ने सबके सामने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्जियोस फ्रैंगुलिस को कुछ ऐसा कहा कि टेनिस कोर्ट में मौजूद लोग भौचक्क रह गए.
दरअसल, सबालेंका ने ट्रॉफी लेने के बाद दर्शकों को संबोधित करते हुए अपनी टीम को थैंक्यू कहा. इसके बाद आखिरी वक्त में हल्का मुस्कुराते हुए हुए फ्रैंगुलिस की ओर देखकर कहा- ‘थैंक यू माई बॉयफ्रेंड… उम्मीद है जल्द ही मैं आपको किसी और नाम से पुकारूंगी… है ना?, इतना सुनते ही लोग सीटों से उछल पड़े और उनकी ओर हाथ से हार्ट का साइन बनाने लगे. इसी बीच किसी ने चिल्लाकर कहा कि ‘क्या अभी-अभी प्रपोज कर दिया?’