Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aryna Sabalenka ने टेनिस में जीता खिताब लेकिन किसे हार बैंठी अपना दिल, ऐसा क्या कहा कि लोग कुर्सियों से उछल पड़े?

Aryna Sabalenka ने टेनिस में जीता खिताब लेकिन किसे हार बैंठी अपना दिल, ऐसा क्या कहा कि लोग कुर्सियों से उछल पड़े?

Aryna Sabalenka: ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेंटर कोर्ट टेनिस के साथ-साथ रोमांस का एक अलग नया रंग देखने को मिला. वर्ल्ड नंबर-1 चैंपियन आर्यना सबालेंका ने फाइनल में जबरदस्त टेनिस खेलते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. असली मजा तो मैच के बाद आया. ट्रॉफी हाथ में लिए सबालेंका ने सबके सामने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्जियोस फ्रैंगुलिस को कुछ ऐसा कहा कि टेनिस कोर्ट में मौजूद लोग भौचक्क रह गए.  

दरअसल, सबालेंका ने ट्रॉफी लेने के बाद दर्शकों को संबोधित करते हुए अपनी टीम को थैंक्यू कहा. इसके बाद आखिरी वक्त में हल्का मुस्कुराते हुए हुए फ्रैंगुलिस की ओर देखकर कहा- ‘थैंक यू माई बॉयफ्रेंड… उम्मीद है जल्द ही मैं आपको किसी और नाम से पुकारूंगी… है ना?, इतना सुनते ही लोग सीटों से उछल पड़े और उनकी ओर हाथ से हार्ट का साइन बनाने लगे. इसी बीच किसी ने चिल्लाकर कहा कि ‘क्या अभी-अभी प्रपोज कर दिया?’ 

Last Updated: January 12, 2026 | 4:40 PM IST
Aryna Sabalenka - Photo Gallery
1/5

आर्यना सबालेंका ने खिताब किया अपने नाम

ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेंटर कोर्ट टेनिस के साथ-साथ रोमांस का एक अलग नया रंग देखने को मिला. वर्ल्ड नंबर-1 चैंपियन आर्यना सबालेंका ने फाइनल में जबरदस्त टेनिस खेलते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.

Aryna Sabalenka - Photo Gallery
2/5

क्या बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज?

मैच खत्म होने के बाद सबालेंका सभी के सामने टीम का धन्यवाद कर रही थीं. उन्होंने माइक पर ही मुस्कुराते हुए कहा कि 'थैंक यू माई बॉयफ्रेंड... उम्मीद है जल्द ही मैं आपको किसी और नाम से पुकारूंगी… है ना? इतना सुनकर वहां मौजूद सभी हाथ से हार्ट बनाने लगे. सबालेंका के बॉयफ्रेंड जॉर्जिओस फ्रांगुलिस का जन्म ब्राजील में हुआ और वे एक उद्यमी हैं. जॉर्जिओस वैश्विक सुपरफूड ब्रांड ‘Oakberry’ के संस्थापक हैं. उनकी कंपनी ने फॉर्मूला-1 टीम Haas को स्पॉन्सर भी किया. उनका और सबालेंका का रिश्ता 2024 में सब के सामने आया था.

Aryna Sabalenka - Photo Gallery
3/5

दुख के बाद आई खुशियां

बता दें कि फ्रांगुलिस से पहले सबालेंका तीन सालों तक बेलारूसी आइस हॉकी खिलाड़ी कोन्स्टैंटिन कोल्त्सोव के साथ रिलेशन में थी. साल 2024 की मार्च में कोल्त्सोव की मौत से सबालेंका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और वे डिप्रेशन में रहीं. उसी साल मई में इटैलियन ओपन के बाद सबालेंका ने फ्रांगुलिस संग फोटो शेयर कर अपने रिलेशन की पुष्टि की.

Aryna Sabalenka - Photo Gallery
4/5

दर्शकों में उनकी रिलेशन की हो रही चर्चा

दिलचस्प बात यह है कि सबालेंका ने टेनिस में लंबे ब्रेक के बाद बेहतरीन फॉर्म में वापसी की. ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले सबालेंका की यह जीत उनके लिए बड़ा मोटिवेशन माना जा रहा है. हालांकि, रविवार की शाम उनके लिए जीत से ज्यादा प्रेम प्रसंग की रही. दर्शकों में खुशी की लहर है.

Aryna Sabalenka - Photo Gallery
5/5

सोशल मीडिया पर लाइक्स की बरसात

सबालेंका के बॉयफ्रेंड वाली बात सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में फैल गई. सोशल हेंडल X पर किसी यूजर ने लिखा- 'ट्रॉफी जीती, दिल जीता और LIVE प्रपोजल… टेनिस का परफेक्ट संडे!' जबकि एक यूजर बोला- 'सबालेंका ने ब्रेक पॉइंट तोड़ने के बाद अब मैरिज पॉइंट पर स्मैश मारा है!' इंस्टाग्राम पर सबालेंका की जीत वाली तस्वीरों और ‘शादी क्लिफहैंगर’ वाली लाइन पर लाइक्स की बरसात शुरू हो गई.

Home > Scroll Gallery > Aryna Sabalenka ने टेनिस में जीता खिताब लेकिन किसे हार बैंठी अपना दिल, ऐसा क्या कहा कि लोग कुर्सियों से उछल पड़े?

Aryna Sabalenka ने टेनिस में जीता खिताब लेकिन किसे हार बैंठी अपना दिल, ऐसा क्या कहा कि लोग कुर्सियों से उछल पड़े?

Aryna Sabalenka: ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेंटर कोर्ट टेनिस के साथ-साथ रोमांस का एक अलग नया रंग देखने को मिला. वर्ल्ड नंबर-1 चैंपियन आर्यना सबालेंका ने कुछ ऐसा कहा कि लोग भौंचक्के रह गए.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 12, 2026 16:40:15 IST

Aryna Sabalenka: ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेंटर कोर्ट टेनिस के साथ-साथ रोमांस का एक अलग नया रंग देखने को मिला. वर्ल्ड नंबर-1 चैंपियन आर्यना सबालेंका ने फाइनल में जबरदस्त टेनिस खेलते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. असली मजा तो मैच के बाद आया. ट्रॉफी हाथ में लिए सबालेंका ने सबके सामने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्जियोस फ्रैंगुलिस को कुछ ऐसा कहा कि टेनिस कोर्ट में मौजूद लोग भौचक्क रह गए.  

दरअसल, सबालेंका ने ट्रॉफी लेने के बाद दर्शकों को संबोधित करते हुए अपनी टीम को थैंक्यू कहा. इसके बाद आखिरी वक्त में हल्का मुस्कुराते हुए हुए फ्रैंगुलिस की ओर देखकर कहा- ‘थैंक यू माई बॉयफ्रेंड… उम्मीद है जल्द ही मैं आपको किसी और नाम से पुकारूंगी… है ना?, इतना सुनते ही लोग सीटों से उछल पड़े और उनकी ओर हाथ से हार्ट का साइन बनाने लगे. इसी बीच किसी ने चिल्लाकर कहा कि ‘क्या अभी-अभी प्रपोज कर दिया?’ 

MORE NEWS