Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • रिया का MMS लीक… वीना मलिक के धोए इनरवियर, एक एक्ट्रेस का दबाया गला! अश्मित पटेल के 5 विवाद

रिया का MMS लीक… वीना मलिक के धोए इनरवियर, एक एक्ट्रेस का दबाया गला! अश्मित पटेल के 5 विवाद

Ashmit Patel Birthday: बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं, एक्टर को ‘कंट्रोवर्सी किंग’ माना जाता हैं, क्योंकि वह अपनी जीवन में काफी ज्यादा विवाद में रहे हैं, उनका MMS भी लिक हुआ था और अश्मित पटेल पर एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनका गला दबाने का आरोप लगाया था. आइये जानते हैं यहां आज अश्मित पटेल के जन्मदिन पर उनकी विवादों के बारें में, जिन्होंने बटोरी खूब सुर्खियां 

Last Updated: January 13, 2026 | 1:30 PM IST
Ashmit Patel is the brother of Ameesha Patel. - Photo Gallery
1/8

अमीषा पटेल के भाई है अश्मित पटेल

अश्मित पटेल बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई है. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में का किया हैं, इसके अलावा एक्टर फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 4 में भी नजर आ चुके हैं.

Ashmit Patel remains embroiled in controversies - Photo Gallery
2/8

विवादों में घिरे रहे अश्मित पटेल

अश्मित पटेल ने करियर की शुरुआत 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंतेहा’ से की थी. इसके बाद साल 2004 में सुपरहिट फिल्म ‘मर्डर’ में नजर आए. लेकिन एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं और कई बार विवादों में घिर चुका हैं.

Ashmit Patel's closeness with controversy queen Veena Malik - Photo Gallery
3/8

अश्मित पटेल की कंट्रोवर्सी क्वीन वीना मलिक के साथ बड़ी नजदीकियां

बिग बॉस 4 में पाकिस्तान की कंट्रोवर्सी क्वीन वीना मलिक और अश्मित पटेल की नजदीकियां काफी चर्चा में आई थी. दोनों का रोमांस, बिग बॉस के इस सीजन पर इतना हावी हो गया था कि इस सीजन के कुछ फुटेज टीवी पर दिखाने के लायक नहीं थे और मेकर्स को उन्हें कट करना पड़ा था.

Ashmit Patel used to wash Veena Malik's innerwear - Photo Gallery
4/8

वीना मलिक के इनरवियर धोते थे अश्मित पटेल

विवाद तब शुरू हुआ जब शो के बाद वीना मलिक ने अश्मित पटेल कई सनसनीखेज खुलासे किए. वीना मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो बिग बॉस सीजन 4 में अश्मित पटेल उनकी इनरवियर तक धोते थे.

Ashmit Patel was after Veena Malik - Photo Gallery
5/8

वीना मलिक के पीछे पड़े थे अश्मित पटेल

वीना मलिक ने इंटरव्यू में आगे बताया था कि ‘जब किसी के साथ कुछ वक्त साथ रहते हैं तो यकीनन रिश्ता तो बन ही जाता है. लेकिन मैंने अश्मित से कभी प्यार नहीं किया,वो ही मेरे पीछे पड़ा हुआ था.’

Ashmit Patel's MMS was leaked - Photo Gallery
6/8

अश्मित पटेल का लीक हुआ था MMS

अश्मित पटेल का MMS भी लीक हो चुका हैं. जिसकी वजह से एक्टर काफी विवादों में आए थे. अश्मित पटेल और एक्ट्रेस रिया सेन का एमएमएस लीक हुआ था. 90 सेकेंड के वीडियो में दोनों संदिग्ध अवस्था में नजर आए थे, जिसे देख पूरी इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था. लेकिन बाद में अश्मित पटेल और रिया सेन ने इसे फर्जी बताया था.

Mallika Sherawat had accused him of strangulation - Photo Gallery
7/8

मल्लिका शेरावत ने लगाया था गला दबाने का आरोप

अश्मित पटेल ने फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के साथ काम किया था. इस फिल्म के दौरान मल्लिका शेरावत ने अश्मित पटेल पर उनका गला दबाने का आरोप लगाया था. एक इंटरव्यू के दौरान अश्मित पटेल ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म में एक सीन था जहां पर मुझे उनके गलो को दबाना था. मैंने वैसे ही किया और कट के बाद मल्लिका ने इस बात का इश्यू बना दिया. इतना ड्रामा होने के बाद भट्ट साहब ने मुझे माफी मांगने को कहा. लेकिन मैंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया. हम मॉनिटर देखना चाहिए और अगर ऐसा लगेगा तो मैं माफी मांग लूंगा। हमने देखा और वही हुआ। मेरी गलती नहीं थी, लेकिन मल्लिका ने माफी नहीं मांगी.

Ashmit Patel was engaged to Mahek Chahal - Photo Gallery
8/8

महक चहल संग की थी अश्मित पटेल ने सगाई

अश्मित पटेल ने टीवी एक्ट्रेस और मॉडल महक चहल के साथ सगाई की थी. दोनों कुछ सालों तक लीव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और ये रिश्ता टूट गया.

Home > Scroll Gallery > रिया का MMS लीक… वीना मलिक के धोए इनरवियर, एक एक्ट्रेस का दबाया गला! अश्मित पटेल के 5 विवाद

रिया का MMS लीक… वीना मलिक के धोए इनरवियर, एक एक्ट्रेस का दबाया गला! अश्मित पटेल के 5 विवाद

Ashmit Patel Birthday: बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं, एक्टर को 'कंट्रोवर्सी किंग' माना जाता हैं, क्योंकि वह अपनी जीवन में काफी ज्यादा विवाद में रहे हैं, उनका MMS भी लिक हुआ था और अश्मित पटेल पर एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनका गला दबाने का आरोप लगाया था. आइये जानते हैं यहां आज अश्मित पटेल के जन्मदिन पर उनकी विवादों के बारें में, जिन्होंने बटोरी खूब सुर्खियां

Written By: Chhaya Sharma
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-13 15:22:44

Ashmit Patel Birthday: बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं, एक्टर को ‘कंट्रोवर्सी किंग’ माना जाता हैं, क्योंकि वह अपनी जीवन में काफी ज्यादा विवाद में रहे हैं, उनका MMS भी लिक हुआ था और अश्मित पटेल पर एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनका गला दबाने का आरोप लगाया था. आइये जानते हैं यहां आज अश्मित पटेल के जन्मदिन पर उनकी विवादों के बारें में, जिन्होंने बटोरी खूब सुर्खियां 

MORE NEWS