AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की टीम ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 14 सालों बाद टेस्ट मैच जीत लिया है. 5,468 दिनों बाद इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लिश टीम ने आखिरी बार साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. इसके बाद इंग्लिश टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन चौथे टेस्ट में जीत के बाद यह खतरा टल गया.
0