Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की टीम ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 14 सालों बाद टेस्ट मैच जीत लिया है. 5,468 दिनों बाद इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लिश टीम ने आखिरी बार साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. इसके बाद इंग्लिश टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन चौथे टेस्ट में जीत के बाद यह खतरा टल गया.

Last Updated: December 27, 2025 | 3:07 PM IST
AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार - Gallery Image
1/6

बॉक्सिंग डे टेस्ट 2 दिन में खत्म

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट सिर्फ 2 दिनों में खत्म हो गया. ऐसा 100 साल में दूसरी बार हुआ है, जब कोई एशेज टेस्ट सिर्फ दो दिनों में ही समाप्त हो गया हो. इससे पहले इसी सीरीज में पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट का रिजल्ट 2 दिनों में ही आ गया था. आखिरी बार साल 1921 में नॉटिंघम में खेला गया एशेज टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिनों में समाप्त हुआ था.

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार - Gallery Image
2/6

कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया फिफ्टी

मेलबर्न में खेले गए बाक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. इस मैच में कुल 572 रन बने, लेकिन कोई खिलाड़ी 50 के आंकड़े को छू नहीं सका.

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार - Gallery Image
3/6

गेंदबाजों का कहर

एशेज के चौथे टेस्ट में गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. टेस्ट के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए थे. इसके बाद दूसरे दिन भी 16 विकेट गिरे, जिसके बाद इंग्लैंड ने मैच अपने नाम किया.

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार - Gallery Image
4/6

भारत के बाद इंग्लैंड ने किया ये कारनामा

इसी जीत के साथ ही इंग्लैंड दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदानों पर 15 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 3 मुकाबलों में हार का सामना किया. इसमें भारत ने 2 बार और इंग्लैंड ने 1 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार - Gallery Image
5/6

ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार

इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी पारी में 200 रन नहीं बना पाई. लगभग 9 साल बाद ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा न छू पाई है. इससे पहले साल 2016 में साउथ अफ्रीका ने कंगारू टीम को दोनों पारियों में 200 रन के अंदर ऑल आउट किया था.

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार - Gallery Image
6/6

इंग्लैंड ने जीता चौथा टेस्ट

चौथे टेस्ट मैच में आखिरी पारी में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला था. इंग्लिश टीम ने सिर्फ 32.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल ने 46 गेंदों में सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 48 गेंदों में 37 रन और बेन डकेट ने 26 गेंदों में 34 रनों बनाए. इससे इंग्लैंड ने एशेज 2025-26 में अपना पहला टेस्ट जीता.

Home > Scroll Gallery > AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने 5468 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, अपने ही घर में कंगारू टीम हुई शर्मसार

AUS vs ENG 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच MCG में खेला गया, जिसमें तेज गेंदबाजों ने खूब कमाल किया. इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को मदद नहीं मिल रही है. इसकी वजह से यह टेस्ट सिर्फ 2 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 27, 2025 15:07:16 IST

AUS vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की टीम ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 14 सालों बाद टेस्ट मैच जीत लिया है. 5,468 दिनों बाद इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लिश टीम ने आखिरी बार साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. इसके बाद इंग्लिश टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन चौथे टेस्ट में जीत के बाद यह खतरा टल गया.

MORE NEWS