प्रियंका गांधी की होने वाली बहू की तस्वीरें वायरल,क्या आपने भी देखीं
Aviva Viral Photograph: अब तक गुमनाम दिल्ली की युवा कारोबारी अवीवा बेग अचानक चर्चा में आ गई हैं, क्योंकि उनकी शादी प्रियंका गांधी और रॉबर्ड वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा से होने वाली है. 29 दिसंबर, 2025 की रात को रेहान ने निजी और सादा आयोजन में 7 साल से गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को प्रपोज किया. इसके बाद हां का जवाब मिलने पर दोनों ने सगाई कर ली. अगले कुछ महीनों में प्रियंका गांधी और इमरान बेग का परिवार दोनों की शादी कर देगा. यहां तस्वीरों के जरिये बताएंगे अवीवा बेग की पढ़ाई-लिखाई, कारोबार, शौक समेत अन्य खूबियों के बारे में.
कहां से की है पढ़ाई?
दिल्ली के बाराखंबा स्थित मशहूर मॉडर्न स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने वालीं अवीवा बेग ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की है. अविवा बेग बिजनेस वूमेन भी है, लेकिन इससे पहले वह मीडिया और संचार के विभिन्न क्षेत्रों में काम भी कर चुकी हैं.
कैसे हुआ प्यार?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग दोनों के परिवार एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. ऐसे में बचपन से ही अवीवा और रेहान के बीच दोस्ती है. इमरान बेग का परिवार इंदिरा गांधी के समय से गांधी परिवार से जुड़ा रहा है. अब यह दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने जा रही है. बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान रेहान और अवीवा के बीच दोस्ती थी, जो बड़े होने के साथ ही प्यार में तब्दील हो गई. दोनों के बीच 7 साल से अफेयर है और अब जाकर दोनों परिवार ने शादी कराने का फैसला लिया है.
अवीवा हैं ‘एटेलियर 11’ की कंपनी की को-फाउंडर
कारोबारी पिता इमरान बेग की बेटी अवीवा बेग ने भी अपना कामयाब बिजनेस शुरू किया है. वह अवीवा ‘एटेलियर 11’ की कंपनी की को-फाउंडर हैं. यह कंपनी फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है. यह कंपनी एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट के साथ काम करती है. खुद अवीवा को भी फोटोग्राफी का शौक है.
रेहान और अवीवा की मां हैं दोस्त
रेहान और अवीवा की मां हैं आपस में सहेलीं नंदिता बेग इंटीरियर डिजाइनर हैं. नंदिता और प्रियंका कई दशकों से सहेलिया हैं. कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइनिंग में नंदिता ने भी अपना योगदान दिया था.
कई देशों में घूम चुकी हैं अवीवा
फोटोग्राफी की शौकीन अवीवा को देश-विदेश घूमने का शौक है. वह बैंकॉक और फ्रांस के अलावा क्रोएशिया, बार्सिलोना, लंदन समेत देश के कई शहरों में घूमकर खूबसूरत तस्वीरें ले चुकी हैं.
अवीवा का देश का दौरा
देश की बात करें तो अवीवा ने दिल्ली, नागपुर, लद्दाख और बनारस समेत कई शहरों की भी अद्भुत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
वायनाड का दौरा कर चुकी हैं अवीवा
वह केरल के वायनाड का दौरा भी कर चुकी हैं, जहां से प्रियंका गांधी फिलहाल सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था. क्योंक वह रायबरेली से भी जीते थे. नियमानुमार, एक ही जगह से सांसद रह सकते हैं. इसके बाद राहुल ने वायनाड से इस्तीफा दिया तो प्रियंका ने यहां से चुनाव जीता.
प्रतियोगितो में हिस्सा ले चुकी हैं.
मेथड गैलरी के साथ 'यू कैन नॉट मिस दिस' (2023), इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में 'यू कैन नॉट मिस दिस' (2023) में भी अवीवा भाग ले चुकी हैं. अवीवा बेग द क्वोरम क्लब में द इल्यूसरी वर्ल्ड (2019), और इंडिया डिजाइन आईडी, के2 इंडिया (2018) जैसी एक्जिबीशन में अपनी फोटोग्राफी को दिखाया है. वह कोलकाता में भी एक्जिबीशन लगा चुकी हैं, जहां पर इनकी खूब सराहना हुई थी.