Ayush Badoni Net Worth: शिखर धवन की मंगेतर से ज्यादा कमाते हैं गौतम गंभीर के प्रिय आयुष बडोनी
Ayush Badoni Net Worth: दिल्ली के स्टार खिलाड़ी आयुष बडोनी को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वाशिंग्टन सुंदर के चोटिल होने के बाद आयुष को टीम में शामिल किया गया है. वह बुधवार (14 जनवरी) को भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. 26 वर्षीय आयुष बडोनी ने अभी तक भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन है. इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. भारतीय टीम के हेड कोट गौतम गंभीर के साथ भी आयुष बडोनी के अच्छे संबंध हैं. इसके चलते वह खूब सुर्खियों में हैं. यहां पर बता दें कि आयुष बडोनी दरअसल, शिखर धवन की होने वाली पत्नी सोफी शाइन से ज्यादा कमाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आयुष बडोनी की नेट वर्थ से लेकर सबकुछ…
आयुष बडोनी की IPL सैलरी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2022 में IPL ऑक्शन में आयुष बडोनी को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था. इसके बाद वह इसी प्राइस पर 2024 तक लखनऊ की टीम में रहे. फिर साल 2025 में लखनऊ की टीम ने आयुष बडोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
IPL 2026 में भी मिलेंगे करोड़ों
IPL में डेब्यू करने के बाद आयुष बडोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में फिनिशर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली. IPL 2026 के लिए भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने बडोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अभी तक आयुष बडोनी ने IPL से 8 करोड़, 60 लाख रुपये कमा चुके हैं.
आयुष बडोनी की नेट वर्थ
आयुष बडोनी सबसे ज्यादा कमाई IPL से करते हैं. इसके अलावा वह डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलकर भी अच्छा पैसा कमाते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुष बडोनी की नेट वर्थ 6-7 करोड़ रुपये है.
बडोनी की गर्लफ्रेंड
आयुष बडोनी की गर्लफ्रेंड की बात करें, तो इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वह सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली या रिलेशनशिप को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं करते हैं.
आयुष बडोनी का IPL करियर
आयुष बडोनी IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने IPL में कुल 56 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 46 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए आयुष ने कुल 963 रन बनाए हैं. इसके अलावा 7 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं.
बडोनी का लिस्ट-ए करियर
आयुष बडोनी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. बडोनी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 27 मैचों की 22 पारियों में 36.47 की औसत से 693 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 18 विकेट भी चटकाए हैं.