स्ट्रेस और भागदौड़ वाले लाइफस्टाइल का असर कई बार बेडरूम तक भी पहुंच जाता है. जिसका नतीजा होता है बेडरूम परफॉर्मेंस का खराब होना. बेडरूम परफॉर्मेंस में सिर्फ लड़कों का नहीं, लड़कियों का भी रोल होता है. वहीं, जब रोमांस खराब होने लगता है तो इसका सीधा-सीधा असर रिश्तों की मजबूती पर भी पड़ता है और कई बार रिश्ते टूट भी जाते हैं. आइए, यहां जानते हैं कि कैसे परफॉर्मेंस एंग्जायटी और सेक्सुअल डिसऑर्डर आपके बेडरूम परफॉर्मेंस पर डालते हैं असर.
0