Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • अंजना सिंह ने रच दिया इतिहास ! एक साल में 25 भोजपुरी फिल्में, डेब्यू से पहले ही टीआरपी क्वीन ने कर दिया था कमाल; विवादों से भी रहा है नाता

अंजना सिंह ने रच दिया इतिहास ! एक साल में 25 भोजपुरी फिल्में, डेब्यू से पहले ही टीआरपी क्वीन ने कर दिया था कमाल; विवादों से भी रहा है नाता

सिनेमाई दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार आते हैं, जो रातों-रातों छा जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह की. इंडस्ट्री में कदम रखते ही एक्ट्रेस को एक-दो नहीं, बल्कि 10 फिल्में और शाइन हो गई. साल 2025 में एक्ट्रेस ने 25 फिल्में कीं. इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी कमाल कर चुकी हैं और इन्हें टीआरपी क्वीन नाम से पहचाना जाता है. इसके अलावा एक्ट्रेस को कुछ विवादों के कारण भी जाना जाता है. चलिए जानते हैं..

Last Updated: January 6, 2026 | 4:16 PM IST
Anjana singh debut film - Photo Gallery
1/5

डेब्यू फिल्म से ही किया कमाल

अभिनेत्री अंजना सिंह ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत साल 2012 से की. एक्ट्रेस की पहली फिल्म 'एक और फौलाद' थी, जिसमें अंजना सिंह के साथ रवि किशन भी मौजूद थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने कई निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. अभिनेत्री की किस्मत ऐसी चमकी कि पहली फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही उन्हें 10 फिल्में साइन हो गईं. अपने डेब्यू साल में ही अभिनेत्री ने 11 फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली थी, जो एक रिकॉर्ड है.

Anjana singh - Photo Gallery
2/5

2023 में की जबरदस्त वापसी

डेब्यू के बाद कुछ साल अंजना सिंह के लिए थोड़े फिके रहे, लेकिन अक्टूबर 2023 से उन्होंने दमदार वापसी की. एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर कदम रखा और वो टीआरपी क्वीन नाम से मशहूर हो गईं.

Anjana Singh movies in 2025 - Photo Gallery
3/5

साल 2025 अंजना सिंह ने बनाया रिकॉर्ड

साल 2025 अंजना सिंह के लिए धमाकेदार साबित हुआ. अभिनेत्री ने इस साल 25 फिल्मों की शूटिंग पूरी की, जिसमें 11 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्मों की लिस्ट में 'छपरा वाली सिवान वाली', 'छोटकी दीदी बड़की दीदी', 'जय मां विंध्यवासिनी 2', 'बिटिया रानी बड़ी सयानी', 'बड़की भाभी', जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं.ये आंकड़े बता रहे हैं कि अभिनेत्री की दीवानगी चरम सीमा पर है. दर्शकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इतना ही नहीं अयोध्या सिने अवॉर्ड 2025 में फिल्म 'छोटकी दीदी बड़की दीदी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (समीक्षक वर्ग) का सम्मान दिया गया।

Anjana Singh Movie Release - Photo Gallery
4/5

ये फिल्में होने वाली हैं रिलीज

अंजना सिंह की कई भोजपुरी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इनमें 'पतोहिया हंटर वाली', 'किन्नर मां', 'कुश्ती', 'नादान इश्क', 'बबुआ', 'सावधानी हटी सौतन पटी', 'हमार नथुनिया', 'किसान बहुरिया', 'चटोरी बहु 2', 'मां गायत्री', 'दक्षिण भारतीय बहु', 'मां का साया', 'छोटकी बहन जेठानी बड़की बहन देवरानी', 'शुभ आरती' और 'नईहर की चुनरी' शामिल हैं। दर्शकों को पूरी उम्मीद है कि अभिनेत्री इन फिल्मों से फिर से तहलका मचाने वाली हैं.

Anjana Singh - Photo Gallery
5/5

विवादों में भी आई थीं अंजना सिंह

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह और निर्माता रजनीश मिश्रा के बीच तीखी बहस हुई थी. दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई थी. ये विवाद खूब चर्चा में आया था.

Home > Scroll Gallery > अंजना सिंह ने रच दिया इतिहास ! एक साल में 25 भोजपुरी फिल्में, डेब्यू से पहले ही टीआरपी क्वीन ने कर दिया था कमाल; विवादों से भी रहा है नाता

अंजना सिंह ने रच दिया इतिहास ! एक साल में 25 भोजपुरी फिल्में, डेब्यू से पहले ही टीआरपी क्वीन ने कर दिया था कमाल; विवादों से भी रहा है नाता

सिनेमाई दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार आते हैं, जो रातों-रातों छा जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह की. इंडस्ट्री में कदम रखते ही एक्ट्रेस को एक-दो नहीं, बल्कि 10 फिल्में और शाइन हो गईं. अंजना सिंह फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी कमाल कर चुकी हैं और इन्हें टीआरपी क्वीन नाम से पहचाना जाता है. इसके अलावा एक्ट्रेस को कुछ विवादों के कारण भी जाना जाता है. चलिए जानते हैं

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-06 16:18:29

Mobile Ads 1x1

सिनेमाई दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार आते हैं, जो रातों-रातों छा जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह की. इंडस्ट्री में कदम रखते ही एक्ट्रेस को एक-दो नहीं, बल्कि 10 फिल्में और शाइन हो गई. साल 2025 में एक्ट्रेस ने 25 फिल्में कीं. इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी कमाल कर चुकी हैं और इन्हें टीआरपी क्वीन नाम से पहचाना जाता है. इसके अलावा एक्ट्रेस को कुछ विवादों के कारण भी जाना जाता है. चलिए जानते हैं..

MORE NEWS