Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Neha Malik: जब घर की नौकरानी ने ही उड़ा दिए 34 लाख रुपये के गहने, सदमे में चली गईं थीं भोजपुरी एक्ट्रेस ! जानें उनके बारे में

Neha Malik: जब घर की नौकरानी ने ही उड़ा दिए 34 लाख रुपये के गहने, सदमे में चली गईं थीं भोजपुरी एक्ट्रेस ! जानें उनके बारे में

Neha Malik Life Story: भोजपुरी दुनिया की बोल्ड अभिनेत्री के रूप में पहचानी जानी वाली एक्ट्रेस नेहा मलिक. अक्सर अपने फैशन की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अभिनेत्री सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी कमाल कर चुकी हैं. फ्रांस में आयोजित हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनका जलवा हो या फिर निजी जिंदगी में आई चौंकाने वाली घटनाएं, नेहा मलिक की जिंदगी कैमरे की चमक से कहीं ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही है. इस लेख में हम जानेंगे एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की कुछ बातें. 

Last Updated: January 11, 2026 | 4:18 PM IST
Neha malik 2 - Photo Gallery
1/6

मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं नेहा मलिक

नेहा मलिक का जन्म 31 मई 1990 को हुआ था. एक्ट्रेस मध्य प्रदेश के हरदा की रहने वाली हैं. अभिनेत्री का पालन-पोषण मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. एक्ट्रेस अपनी मां के बेहद करीब है. इंटरनेट पर साझा की गई तस्वीरों में भी एक्ट्रेस अपनी मां संग नजर आती हैं.

Neha malik 3 - Photo Gallery
2/6

मॉडलिंग से शुरू किया करियर

अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. उन्होंने कई फैशन वीक में हिस्सा लिया है. साल 2013 में नेहा दुबई फैशन वीक के टॉप 10 मॉडल्‍स में से एक रह चुकी हैं. एक्ट्रेस की फैशन की प्रति समझ अच्छी है, यह उनके सोशल मीडिया तस्वीरें देख कर लगता है. इनमें वो ग्लैमरस का तड़का लगाती दिखती हैं.

Neha malik 5 - Photo Gallery
3/6

पंजाबी गानों ने बनाया मशहूर

मॉडलिंग की वजह से एक्ट्रेस को पंजाबी इंडस्ट्री में मौका मिला और उन्होंने वहां खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस ने "सखियां" और "धूप में ना चल" में अपनी भूमिका
से दर्शकों का दिल जीत लिया. नेहा मलिक इन पंजाबी गानों में कमाल कर चुकी हैं, जिनमें 'लौट के ना आना', 'एटीएम दी मशीन', 'मेरी वाली सरदारनी' और 'कुर्ता पजामा' शामिल है.

Neha malik 10 - Photo Gallery
4/6

कान्स फिल्म फेस्टिवल में मचाया था गर्दा

भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने 2026 में हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल हुई थीं. एक्ट्रेस ने लाल रंग के बीडेड गाउन में जलवा बिखरा था. साथ ही उन्होंने सबका हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया था. उन्हें देख उनके फैंस काफी प्रभावित हुए थे.

Neha malik 1 - Photo Gallery
5/6

जब नौकरानी ने चुराए 34 लाख के गहने

अप्रैल 2024 में नेहा मलिक के घर से 34 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए थे. अभिनेत्री के परिवार को अपने नौकरानी शहनाज शेख पर शक था, क्योंकि वह घटना के बाद काम पर नहीं आई थी. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया था.

Neha malik 9 - Photo Gallery
6/6

बिग बॉस में आ चुकी हैं नेहा मलिक

नेहा मलिक ने दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और चंडीगढ़ के जीएमसीएच गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. अभिनेत्री बिग बॉस 15 में भी नजर आ चुकी हैं.

Home > Scroll Gallery > Neha Malik: जब घर की नौकरानी ने ही उड़ा दिए 34 लाख रुपये के गहने, सदमे में चली गईं थीं भोजपुरी एक्ट्रेस ! जानें उनके बारे में

Neha Malik: जब घर की नौकरानी ने ही उड़ा दिए 34 लाख रुपये के गहने, सदमे में चली गईं थीं भोजपुरी एक्ट्रेस ! जानें उनके बारे में

Neha Malik Life Story: भोजपुरी दुनिया की बोल्ड अभिनेत्री के रूप में पहचानी जानी वाली एक्ट्रेस नेहा मलिक. अक्सर अपने फैशन की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अभिनेत्री सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी कमाल कर चुकी हैं. फ्रांस में आयोजित हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनका जलवा हो या फिर निजी जिंदगी में आई चौंकाने वाली घटनाएं, नेहा मलिक की जिंदगी कैमरे की चमक से कहीं ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही है. इस लेख में हम जानेंगे एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की कुछ बातें.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 11, 2026 16:18:41 IST

Neha Malik Life Story: भोजपुरी दुनिया की बोल्ड अभिनेत्री के रूप में पहचानी जानी वाली एक्ट्रेस नेहा मलिक. अक्सर अपने फैशन की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अभिनेत्री सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी कमाल कर चुकी हैं. फ्रांस में आयोजित हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनका जलवा हो या फिर निजी जिंदगी में आई चौंकाने वाली घटनाएं, नेहा मलिक की जिंदगी कैमरे की चमक से कहीं ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही है. इस लेख में हम जानेंगे एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की कुछ बातें. 

MORE NEWS