Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • भोजपुरी सिनेमा की ‘बाहरी’ हसीनाएं: मोनालिसा से संभावना सेठ तक, यूपी-बिहार के बाहर से आकर पर्दे पर मचाया तहलका

भोजपुरी सिनेमा की ‘बाहरी’ हसीनाएं: मोनालिसा से संभावना सेठ तक, यूपी-बिहार के बाहर से आकर पर्दे पर मचाया तहलका

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री  ने पिछले कुछ दशकों में जबरदस्त तरक्की की है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और सफल ‘ब्यूटी क्वीन्स’ में से कई असल में यूपी या बिहार से ताल्लुक नहीं रखती है.  बंगाल से लेकर मुंबई और पंजाब तक, इन अभिनेत्रियों ने अपनी भाषा की बाधाओं को तोड़कर भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज किया है आइए नजर डालते है ऐसी ही कुछ स्टार्स पर, उनकी नेटवर्थ और उनकी हिट फिल्मों पर. 

Last Updated: January 6, 2026 | 3:44 PM IST
mona - Photo Gallery
1/5

बंगाल की अंतरा विश्वास कैसे बनीं भोजपुरी क्वीन मोनालिसा?

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली और चहेती अभिनेत्रियों में से एक मो मोनालिसा की जड़ें असल में पश्चिम बंगाल से जुड़ी है. कोलकाता में जन्मी इस अभिनेत्री का वास्तविक नाम अंतरा विश्वास है उन्होंने भाषाई सीमाओं को पार करते हुए भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अमिट पहचान बनाई और अब तक 125 से भी अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. उनकी शानदार फिल्मी यात्रा में 'भोले शंकर', 'सरकार राज' और 'सिंदूर दान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है. अपनी खूबसूरती और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के कारण वह न केवल क्षेत्रीय सिनेमा बल्कि नेशनल टीवी पर भी बेहद लोकप्रिय है.

भोजपुरी सिनेमा की ‘बाहरी’ हसीनाएं: मोनालिसा से संभावना सेठ तक, यूपी-बिहार के बाहर से आकर पर्दे पर मचाया तहलका - Gallery Image
2/5

दिल्ली की 'पंजाबी कुड़ी' जिसने भोजपुरी सिनेमा में मचाया तहलका संभावना सेठ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी और कातिलाना डांस मूव्स के लिए मशहूर संभावना सेठ की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है . मूल रूप से दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी संभावना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मैत्री कॉलेज से पूरी की, लेकिन उनके सपने उन्हें मायानगरी मुंबई खींच लाए. हालांकि उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'पागलपन' (2001) से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान भोजपुरी सिनेमा की 'डांस क्वीन' के रूप में मिली. अपनी भाषा की बाधाओं को तोड़कर उन्होंने न केवल भोजपुरी सीखी, बल्कि 400 से अधिक फिल्मों और 'आशिकी में तेरी' जैसे सुपरहिट आइटम नंबर्स से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज किया. आज 2026 में भी संभावना अपनी बेबाक बयानबाजी, सफल व्लॉगिंग करियर और 'आम आदमी पार्टी' के साथ अपने राजनीतिक सफर को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती है.

भोजपुरी सिनेमा की ‘बाहरी’ हसीनाएं: मोनालिसा से संभावना सेठ तक, यूपी-बिहार के बाहर से आकर पर्दे पर मचाया तहलका - Gallery Image
3/5

सबीहा शेख से भोजपुरी की 'रानी' बनने तक का सफर रानी चटर्जी की असल पहचान

भोजपुरी की 'क्वीन' कही जाने वाली रानी चटर्जी असल में एक मुस्लिम परिवार (मुंबई) से है और उनका असली नाम सबीहा शेख है. उन्होंने साल 2003 में 'ससुरा बड़ा पइसावाला' से डेब्यू किया था, जो भोजपुरी की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है.

भोजपुरी सिनेमा की ‘बाहरी’ हसीनाएं: मोनालिसा से संभावना सेठ तक, यूपी-बिहार के बाहर से आकर पर्दे पर मचाया तहलका - Gallery Image
4/5

भोजपुरी सिनेमा की मराठी स्टार : पाखी हेगड़े

महाराष्ट्र की रहने वाली पाखी हेगड़े ने मराठी पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है. दिग्गज अभिनेता निरहुआ (दिनेश लाल यादव) के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने 'निरहुआ रिक्शावाला', 'प्रतिज्ञा' और 'गंगा देवी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. अपनी मेहनत के दम पर भोजपुरी भाषा और अभिनय में महारत हासिल करने वाली पाखी आज इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में शुमार है, जिनकी कुल नेटवर्थ लगभग 10-12 करोड़ रुपये है.

भोजपुरी सिनेमा की ‘बाहरी’ हसीनाएं: मोनालिसा से संभावना सेठ तक, यूपी-बिहार के बाहर से आकर पर्दे पर मचाया तहलका - Gallery Image
5/5

भोजपुरी की 'हॉट केक' : अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्म जगत में 'हॉट केक' के नाम से मशहूर अंजना सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है. लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर आज वह इस इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा बन चुकी है.'एक और फौलाद' और 'लाहौर के लाल' जैसी हिट फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. अपनी शानदार अभिनय शैली और लोकप्रियता की बदौलत अंजना ने लगभग 5-8 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति (नेटवर्थ) अर्जित की है.

 

Home > Scroll Gallery > भोजपुरी सिनेमा की ‘बाहरी’ हसीनाएं: मोनालिसा से संभावना सेठ तक, यूपी-बिहार के बाहर से आकर पर्दे पर मचाया तहलका

Archives

More News