Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • राहुल रॉय से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, ये रहें Big Boss के सबसे चर्चित विजेता

राहुल रॉय से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, ये रहें Big Boss के सबसे चर्चित विजेता

Bigg Boss Most Popular Winners: बिग बॉस सीजन 19 के फिनाले का आज आखिरी दिन है, कुछ ही घंटों में शो के होस्ट सलमान खान विजेता का नाम घोषित कर देंगे.  बल्कि अपने हाथों से बिग बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी भी देंगे. इसी कड़ी में चलिए जानें कि बिग बॉस के सबसे चर्चित 10 विजेता कौन-कौन रहें हैं. 
Last Updated: December 7, 2025 | 10:29 PM IST
Rahul Roy Bigg Boss winner - Photo Gallery
1/10

बिग बॉस सीजन 1 के विजेता राहुल रॉय

'बिग बॉस' का पहला सीजन 2007 में टेलीविजन पर आया था. 'आशिकी' के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने पहला सीज़न जीता था. ट्रॉफी के साथ उन्हें 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी मिली थी.

Vindu Dara Singh season 3 winner - Photo Gallery
2/10

बिग बॉस सीजन 3 के विजेता विंदु दारा सिंह

विन्दु दारा सिंह बिग बॉस सीजन 3 के विनर थे, जिसे अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था और यह 2009 में टेलीकास्ट हुआ था. विन्दु ने ट्रॉफी के साथ ₹1 करोड़ की प्राइज मनी भी जीती थी.

Big Boss season 4 winner Shweta Tiwari - Photo Gallery
3/10

बिग बॉस सीजन 4 की विजेता श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने 2010-2011 में प्रसारित हुए बिग बॉस सीज़न 4 (BB4) को जीतकर इतिहास रच दिया, और वह शो की पहली महिला विनर बनीं. उन्होंने द ग्रेट खली को हराकर 1 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी और ट्रॉफी जीती, यह वह सीज़न था जिसे सलमान खान ने पहली बार होस्ट किया था. अपनी समझदारी, खुशमिजाज स्वभाव और डॉली बिंद्रा के साथ झगड़ों के लिए जानी जाने वाली श्वेता को दर्शकों से बहुत ज़्यादा सपोर्ट मिला, जिससे 'कसौटी ज़िंदगी की' में अपनी सफलता के बाद एक बड़ी स्टार के तौर पर उनकी पहचान और मज़बूत हुई.

Big Boss Season 5 Winner Juhi Parmar - Photo Gallery
4/10

बिग बॉस सीजन 5 की विजेता जूही परमार

जूही परमार ने बिग बॉस सीज़न 5 (2011-2012) जीता, जिसे सलमान खान और संजय दत्त ने होस्ट किया था. उन्होंने ट्रॉफी और एक करोड़ रुपये का कैश प्राइज़ जीतने के लिए महक चहल और सिद्धार्थ भारद्वाज को हराया, जिसे उन्होंने भारतीय महिलाओं की जीत बताया.

Big Boss Season 6 Winner Uravashi Dholkia - Photo Gallery
5/10

बिग बॉस सीजन 6 की विजेता उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस सीज़न 6 जीता, जो 2012-2013 में टेलीकास्ट हुआ था और जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था; वह इस सीज़न की विनर बनीं, उन्होंने इमाम सिद्दीकी को हराकर ट्रॉफी जीती, और यह लगातार तीसरी बार था जब किसी टीवी एक्ट्रेस ने यह रियलिटी शो जीता था.

Gauhar Khan Bigg Boss 7 - Photo Gallery
6/10

बिग बॉस सीजन 7 की विजेता गौहर खान

गौहर खान ने 2013 में बिग बॉस सीज़न 7 का टाइटल जीता था, उन्होंने तनीषा मुखर्जी को हराकर ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की थी. यह शो 2013 के आखिर में खत्म हुआ था, और गौहर खान अपनी समझदारी और दमदार गेमप्ले की वजह से शो के दौरान काफी पॉपुलर हो गई थीं.

Gautam Gulati Bigg Boss 8 winner - Photo Gallery
7/10

बिग बॉस सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी

गौतम गुलाटी ने बिग बॉस सीज़न 8 जीता, जो सितंबर 2014 से जनवरी 2015 तक चला. वह शो के विनर बने, करिश्मा तन्ना रनर-अप रहीं और प्रीतम सिंह कैश प्राइज़ लेकर शो से बाहर हो गए. उन्हें घर में रहने के दौरान अपने पॉपुलर "वी लव गौती" कैचफ्रेज़ और ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए याद किया जाता है.

Manveer Gurjar Bigg Boss 10 winner - Photo Gallery
8/10

बिग बॉस सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर

मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 में एंट्री करते ही अपने जुनून और ईमानदारी से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. वह आम लोगों में सबसे मज़बूत कंटेस्टेंट थे. मनवीर को दर्शकों से बहुत प्यार मिला, और इसी वजह से उन्होंने शो जीता और बिग बॉस 10 की ट्रॉफी अपने घर ले गए.

Big Boss Season 11 Winner Shilpa Shinde - Photo Gallery
9/10

बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 की विनर थीं. उन्होंने जनवरी 2018 में हुए ग्रैंड फिनाले में हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को हराकर जीत हासिल की थी.

Big Boss Season 13 Winner Sidharth Shukla - Photo Gallery
10/10

बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के विनर थे. उन्होंने फरवरी 2020 में फिनाले में आसिम रियाज को हराया था और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती थी.